दिल को छूने वाली कहानी, sad story in hindi

Author:

Sad story in hindi | Hindi sad kahani 

दिल को छूने वाली कहानी, sad story in hindi, एक शहर में एक परिवार रहता था इस परिवार में सिर्फ दो ही लोग रहते थे पति और पत्नी, बहुत साल बाद उनके यहां पर एक लड़का हुआ इस बात को 10 साल हो गए बहुत ही मन्नत मानकर लड़का पैदा हुआ.

दिल को छूने वाली कहानी : sad story in hindi

sad story.jpg
sad story in hindi

sad story in hindi, उसके पति को डॉक्टर से यह पता चला है कि उसकी पत्नी मां नहीं बन पाएगी तो उसे बड़ा अफसोस हुआ और सोचने लगा कि चलो लड़का तो हो ही गया है अब हमें और कुछ भी करने की कोई जरुरत नहीं है लड़का जब 3 साल का हुआ तो वह खेल रहा था तभी उसके पति ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे थे जब उसके पति ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी उनकी नजर एक डिब्बे पर पड़ी जो कि खुला हुआ रखा हुआ था तब अपनी पत्नी से कहा कि इस डिब्बे का ढक्कन बंद करके रख दो उसकी पत्नी ने नहीं सुना because वह रसोई में खाना बना रही थी पति यह कहकर वो फिर चले गए और उसकी पत्नी भी काम में लग गई तभी उसका लड़का खेलता हुआ उस डिब्बे के पास गया और उस डिब्बे में रखी हुई चीज को खाने लगा

अधूरी कल्पना की कहानी

जब वह चीज को खा रहा था तभी वह बेहोश हो गया और उसकी पत्नी को पता चला कि लड़का बेहोश हो गया है तो वह उसे लेकर अस्पताल गई और डॉक्टर ने जांच करने के बाद कहा कि अब आपका लड़का नहीं रहा, उसकी पत्नी ने कैसा लगा और सोच में पड़ गई कि ऐसा क्या हुआ कि हमारा बच्चा हमारे पास नहीं है  जब उसके पति को यह बात पता चली और ऑफिस से अस्पताल पहुंचे और अपनी पत्नी को देखने लगे पति ने पत्नी को देखा और सोचने लगे कि अब मैं क्या कहूं

लड़के का सपना हिंदी कहानी

पत्नी भी डर गई  मेरे पति मुझे डांट लगाएंगे because मैंने अपने बच्चे का ध्यान सही तरीके से नहीं रखा है उसके पति ने अपनी पत्नी से कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं यह कहकर पति-पत्नी दोनों अपने घर वापस लौट गए, हमारे जीवन में दुख ही दुख,  सुख नाम की अब कोई चीज नहीं थी but था तो एक विश्वास because इन दोनों को एक दूसरे पर था जो आगे चलकर दोनों के साथ रहा है क्योंकि हम बहुत ही जल्दी में बड़े फैसले लेते हैं जिनका असर अपनी पूरी जिंदगी पर पड़ता है

काम की सफतला हिंदी कहानी

उसका पति जानता था कि अगर वह एक डिब्बे का ढक्कन खुद बंद कर देता तो कितना अच्छा होता because आज उसका बच्चा उसके पास होता है गलती दोनों ही तरफ होती है but हम एक दूसरे पर गलतियां के आरोप लगाते रहते हैं जिनकी वजह से हमारे रिश्ते खराब हो जाते हैं अपने रिश्ते ना खराब हो इसलिए हमें एक दूसरे पर विश्वास होना चाहिए और एक दूसरे को गलती नहीं सुनानी चाहिए जबकि हर समस्या का हल सोच विचार कर ही करना चाहिए,

यह छोटा रास्ता है कहानी

हमारे जीवन में ऐसा होना चाहिए की अगर हमसे गलती हो जाए तो मान लेनी चाहिए अगर कोई और गलती करता है तो उसे समझाना चाहिए इससे यह हो सकता है की आपके रिश्ते काफी समय तक बने रहे हमारे जीवन में कभी भी किसी से नाराज नहीं होना चाहिए because इसके लिए हमारी जिंदगी बहुत छोटी है दिल को छूने वाली कहानी, sad story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद है यह तो आगे पीछे करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.

शाम की की हिंदी कहानी :- Hindi sad kahani

आप मुझे यहां पर बहुत अकेले लगते है, आप किसी से भी बात नहीं करते है, आप चुप क्यों रहते है, मुझे आज भी याद है, जब आप यहां पर आये थे, तभी से आप चुप रहते है, आप अकेले ही कमरे में रहते है आप अपने काम पर जाते है, उसके बाद आप घर आते है, फिर अपने खाने में लग जाते है, में आपका पड़ोसी हु, आप मुझसे कह सकते है में आपको बहुत समय से देख रहा था, सोचता था आपसे बात की जाए लेकिन फिर सोचने लगता हु की शायद आपको बात अच्छी नहीं लगी तो चुप ही रहता हु,

समय बदल सकता है कहानी

जब अपने पड़ोसी की बात शाम ने सुनी तो वह कहते है की ऐसी बात नहीं है मुझे लगता है की सभी से बात करना शायद ठीक नहीं है, लेकिन मुझे आप बहुत अच्छे आदमी लगे है आपको इसका कारण बता सकता हु जब में यहां नहीं आया था, में एक नगर में काम करता था, उस दिन की बता है जब में अपने काम से घर आ रहा था, तभी मुझे एक आवाज आयी थी, यह रात का समय था, मुझे लग रहा था, की शायद कोई तकलीफ में है, में उस आवाज की जगह पर जाता हु तो एक गरीब आदमी को परेशान किया जा रहा था,

 

शायद वह लोग उस गरीब का पैसा नहीं दे रहे थे, मेने उन्हें बहुत समझाया था, की तुम्हे गरीब को पैसा देना चाहिए तुमने उससे काम लिया है, उसकी मजदूरी तुम्हे देनी चाहिए यह सुनकर वह आदमी मुझ पर गुस्सा करने लगते है, क्योकि उन्हें शायद मेरी बता समझ नहीं आयी थी, वह कहते है की मुझे अपने काम से मतलब होना चाहिए मेने भी उनसे यही कहा था की यह बहुत गरीब है, शायद आपके पैसे से इसे खाना मिल जाए शायद यह बता उन्हें पसंद नहीं आयी थी,

सच्चाई कितनी है एक कहानी

वह सभी लोग मुझसे झगड़ा करने लगते है क्योकि उन्हें मेरी बात पसंद नहीं आ रही थी, उस दिन सब कुछ पता चल गया था, वह बहुत अधिक थे में कुछ नहीं कर पाया था, झगड़ा बहुत अधिक बढ़ गया था, उसके बाद मेरी हार हुई थी, में घर वापिस आ गया था, मुझे यही लगने लगा था की अगर हम किसी को समझाते है तो शायद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है यह दुनिया किसी की बात नहीं सुनती है, उसके बाद से किसी से भी बात करने का मन नहीं हुआ था, इसलिए में किसी से बात नहीं करता हु,

Sad story in hindi | Hindi sad kahani

शाम की बात सुनकर उसके पड़ोसी को अब समझ आ गया था वह किसी से बात क्यों नहीं करते है लेकिन एक बात भी समझ आ गयी थी, उसका भरोसा सभी से उठ गया था, क्योकि शाम बहुत अच्छा आदमी है, यह कहानी हमे यही बात कहती है, की अगर कोई हमे समझाता है तो उसके पीछे के कारण को समझना चाहिए, अगर आपको यह दोनों Sad story in hindi पसंद आयी है, तो हमे जरूर बताये…..

Read More Hindi Story :-

क्षमादान की नयी कहानी

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

2 thoughts on “दिल को छूने वाली कहानी, sad story in hindi”

  1. Chandra Shekhar Pathak says:

    very nice and heart touch story ..

  2. Rani rajput verma says:

    asi kahani se mujhe bahut hi achha lagata he thankyou

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.