भगवान की लीला की दो नयी कहानी, religious story in hindi

Author:

Religious story in hindi

Religious story in hindi, वह किसान बहुत ही मेहनत करता था, पर घर के हालात कुछ भी ठीक नहीं थे, वह किसान हर रोज भगवान् से यही मांगता था की अगर मेने आपकी थोड़ी भी सेवा की है तो आप हमारी तकलीफ को दूर कर दे, लेकिन “भगवान्” तो हमे इस दुनिया में छोड़कर भूल गए है, एक दिन वह किसान अपने खेत में काम कर रहा था,

भगवान की लीला की दो नयी कहानी :- Religious story in hindi

religious story.jpg
religious story in hindi

उसी वक़्त बहुत तेज आँधी आ गयी और आँधी के साथ बारिश भी पूरे जोरो पर थी, वह किसान अपने घर पर नहीं जा स्का था, क्योकि बारिश बहुत तेज थी, रुकने का नाम नहीं ले रही, वह किसान एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था, तभी एक बिजली की रौशनी आयी और उस पेड़ पर जा टकरा गयी, यह देखकर किसान डर गया था, किसान ने “भगवान्” से कहा की आप से मेने मदद मांगी थी, लेकिन आप तो हमारी मुसीबत और बढ़ा रहे है, अब बारिश रुक चुकी थी हवा भी अचानक कही गायब हो चुकी थी, किसान को बहुत ही अचम्भा हुआ क्योकि उसने कभी ऐसा नहीं देखा था, एकदम सब कुछ थम सा गया था, किसान को बहुत डर भी लग रहा था, वह अपने घर जाने की सोच ही रहा था,

सिमित साधन में संतोष कहानी

किसान की नज़र उस पेड़ पर गयी जिस पर बिजली आयी थी, वह पेड़ तो जल गया था, लेकिन उस पेड़ के नीचे कुछ था, वह क्या था, किसान यही सोच रहा था, जब उसने देखा तो उस पेड़ के पास बहुत सा सोना रखा हुआ था, सोने को देखकर किसान बहुत खुश हुआ शायद “भगवान्” ने किसान की सुन ली थी, अब किसान को समझ आ गया था की “भगवान्” सबकी विनती सुनते है, वह किसान अपने घर आया और उसने वह सोना अपने घर पर दिखाया तो सभी लोग हैरान हो गए थे, क्योकि इतने दिन से मुसीबत झेल रहे किसान के जीवन में खुशिया आ गयी थी, अब किसान का परिवार पेट भर खाना खा सकता था, अब उसे कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन इतना समय बीतने के बाद ही किसान अब खुश था,

एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी

हमे भी हर कोई चीज हमेशा जल्दी ही चाहिए, हम सभी यही सोचते है की हमे हर चीज हमेशा जल्दी मिल जाए हमे कुछ समय का इंतज़ार भी करना नहीं आता है, “भगवान्”उनकी मदद करते है जो अपनी मेहनत से कुछ कर सकते है, इसलिए जीवन में मेहनत बहुत जरुरी है मेहनत करिये सफलता जरूर मिलेगी, क्योकि भगवान् हमेशा साथ है,

 

भगवान और एक आदमी की हिंदी कहानी :- Religious story in hindi

“भगवान्” बुलाने से नहीं आते है वह तो भक्ति से प्रसन होकर आते है मगर यह बात बहुत कम लोग जानते है वह भगवान से आप प्राथना करते है उनकी समस्या दूर हो जाये मगर आप कितना “भगवान्” को याद करते है, यह बात आप समझते नहीं है जब तक आप भगवान को हमेशा याद नहीं करते है तब तक वह आपकी समस्या को कैसे समझ पायंगे यही कहानी है हमारे किरदार की जो भगवान से सब कुछ मांगता है मगर उसे मिलता नहीं है,

 

क्योकि वह सिर्फ तभी याद करता है जब उसे समस्या होती है, एक दिन वह मंदिर के पास जाता है वह भगवान से कहता है आप मेरी समस्या को सुनते भी नहीं है, में हर रोज यहां से अपनी समस्या को कहकर निकलता हु मगर शायद आप मेरी बात सुनते नहीं है, क्योकि आप मेरी समस्या को दूर नहीं करना चाहते है जब वह आदमी यह बात कह रहा था तभी एक साधु जी आते है वह उससे पूछते है आप “भगवान्” को दिन में कितनी बारे याद करते है यह सुनकर वह आदमी कहता है आप कहना क्या चाहते है

 

religious story in hindi, वह साधु जी कहते है जब हम भगवान को अपने सच्चे मन से याद करते है उन्हें प्यार से बुलाते है वह जरूर आते है, लेकिन आप तो जब भी याद करते है जब आपको उनकी जरूरत होती है इसका यह मतलब होता है आपको वह याद नहीं है क्योकि आप काम पड़ने पर उन्हें याद करते है वह आपकी मदद कैसे करंगे यह सुनकर शायद वह आदमी समझ गया था, वह ठीक कह रहे है, जब हम उन्हें कमा पड़ने पर याद करते है तो यह अच्छा नहीं है, “भगवान्” सभी की मदद करते है मगर आपके मन में उनके लिए सच्ची भावना होनी चाहिए, उस दिन के बाद वह “भगवान्” को हमेशा याद करता है उसके दुःख भी दूर होने लगते है

Read More Hindi ki kahani :-

अजीब आदमी की कहानी

बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

नदिया के पार की कहानी

थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

तोते की अनोखी कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

जीवन अनमोल है हिंदी कहानी