Pati patni ka rishta
Pati patni ka rishta, पति -पत्नी का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है, यह ऐसा होता है की जब तक आप इसे निभाते है तब तक यह बहुत ही अच्छे से चलता है लेकिन जब आप इसमें छोटी-छोटी बातो को लेकर आते है तो यह समस्या बन जाता है, आज भी बहुत से लोग इसमें सफल होते है, but कुछ वही के वही रह जाते है,
पति-पत्नी का रिश्ता सफल बनाने के उपाय : pati patni ka rishta
वो लोग साथ में तो रहते है ले but उनके साथ का कोई फर्क नहीं पड़ता है आपको चाहिए की अपना रिश्ता बहुत मजबूत बनाये क्योकि यही वो रिश्ता जो आपको साथ में मिलकर निभाना है, यह किसी एक के सबकी बात नहीं है, यह दोनों को साथ में जोड़ना सिखाता है, आप सभी जानते है की रिश्ते बनाना आसान है पर निभाना बहुत मुश्किल है, अगर आप भी चाहते है की आपका जीवन सफल हो तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा, आपको चाहिए की आप छोटी बातो को ज्यादा न बढ़ाये जितना हो सके आप कुछ बातो को इग्नोर करे, हम यह नहीं कह रहे की आप चुप-चाप सभी बातो को मानते रहे, बल्कि आप अपनी बातो का महत्व बताये जिससे थोड़ा बहुत समझ में आ जाता है,
किसी भी बात को लेकर हठ न करे अगर आपका साथी उस बात को नहीं मान रहा है तो कोई बात नहीं है, आप उस बारे में बात न करे और किसी दूरी बात में सोचना शुरू करे अगर आप उसी बात में लगे रहंगे तो आप परेशान हो सकते है, परेशानी को अपने जीवन से हमेशा दूर रखे, आपको हमेशा चाहिए की आप अपनी बात को शांत रहकर समझाये अगर ऐसा नहीं होता है तो आपकी समस्या बढ़ सकती है, Because अगर हम गुस्से में किसी भी बात को कहते है तो वह सही नहीं है, हमे अपनी बात को शांति में समझना चाहिए, आपको बात करते वक़्त जितना हो सके शांति रखनी होती है,
बहुत से लोगों में ऐसी आदत होती है की वो अपनी बात हमेशा गुस्से में बताते वो यह भी नहीं जानते है की दुसरो को इस बात पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसलिए जो भी बात कहे उसे सोचकर ही कहे पता नहीं कब वो बात एक बड़ी समस्या बन जाए, अगर आपका झगड़ा किसी बात पर हो जाता है तो आप कुछ देर के लिए थोड़ा दूर जाकर बैठ जाए और इस बारे में सोचना बंद कर दे, इससे दिमाग शांत हो जाएगा, और आप बेहतर फैसला ले पाएंगे, हो सकता है की आप उस समस्या का निवारण भी कर पाए, समस्य में बहुत ताक़त है वो बहुत कुछ बदल सकता है जब बात अपने हाथ में न हो तो समस्य पर छोड़ सकते है, अगर आपको इससे जुडी जानकारी चाहिए तो आप हमे लिख सकते है, अगर आपको यह टिप्स पसंद आयी हो तो आगे भी शेयर करे.
पति और पत्नी की एक कहानी :- pati patni ka rishta
“पति” अभी खेत से वापिस नहीं आया था, क्योकि उसे बहुत काम था “पत्नी” इंतज़ार कर रही थी आज उसे बहुत देर हो गयी थी, वह रात के समय में घर आता है, वह बैठ जाता है, पत्नी कहती है, आज तुम बहुत देर बाद आये हो, पति कहता है खेत में बहुत काम था उसे ही पूरा कर रहा था, जब वह नहीं हुआ तो में नहीं आ सकता था, “पत्नी” जानती थी, उसके “पति” बहुत काम करते है इसलिए वह समझती है,
उसके बाद वह “पति” के लिए खाना लाती है, क्योकि वह भूखे थे, दोनों खाना खाते है, वह दोनों बहुत गरीब थे लेकिन वह जानते थे की वह सब कुछ धीरे धीरे ठीक हो जायेगा, वह सुबह होते ही काम पर चला जाता था उसे लगता था वह मेहनत करने से सब कुछ हासिल कर सकता है, मगर इसमें समय लग रहा था वह कुछ नहीं कर सकते थे लेकिन शायद वह दोनों बहुत खुश थे क्योकि वह जानते थे उनका रिश्ता अब ऐसे ही चलना है, सुबह होते ही वह वापिस काम पर जाता है वह अपनी मेहनत करता था वह जानता था यह बहुत जरुरी है,
कुछ दिन बाद क्या होता है, वह अपने खेत पर काम करने जाता है, वह काम कर रहा था उसके पास एक बाबा आते है, वह बहुत भूखे थे उनके लिए वह आदमी खाना लेकर आता है उन्हें देता है वह बाबा खाना खाते है उसके बाद कहते है की यह तुमने क्या किया है अपना खाना हमे दे दिया है, वह आदमी कहता है में तो हर रोज खाना खाता हु, मुझे इसकी अभी जरूरत नहीं है वह बाबा खुश हो जाते है क्योकि उसने उन्हें अपना खाना दिया था वह बाबा खाना खा कर चले जाते है उसी दिन उस आदमी को बहुत सारा धन अपने खेत में मिला था
वह धन लेकर घर आता है क्योकि उसे आज तक पता नहीं था, की वह धन उसके खेत में भी हो सकता है, वह अपनी पत्नी को दिखा देता है उसके बाद वह कहती है मुझे लगता है यह धन उन बाबा की वजह से मिला होगा क्योकि आज तुमने उन्हें अपना खाना दिया था वह आदमी कहता है हो सकता है लेकिन मुझे पता नहीं है, उसके बाद उनका जीवन बहुत बदल गया था, जीवन में कभी भी बदलाव आ सकता है, यह बात कोई नहीं जानता है, अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है तो शेयर कर सकते है
Read More :-
Quotation in hindi and quotation