One successful hindi stories | Hindi kahani
एक कामयाब की हिंदी कहानी, (successful hindi kahani) आज बहुत समय बीत गया है कही कोई कामयाबी (successful hindi stories) नहीं मिल रही है हर बार यही सोचता हु की इस बार कामयाबी मिल जायेगी मगर ऐसा नहीं होता है यह सिर्फ सोच में बस गया है.
एक कामयाब की हिंदी कहानी :- successful hindi kahani
हकीकत में ऐसा कुछ होने वाला नहीं है यह एक गांव में रहता है इसका बचपन गांव में ही बीत गया है यह कुछ बनाना चाहता था मगर बन नहीं पाया था, क्योकि यह कभी गांव से बाहर नहीं निकला था, वह सोचता बहुत था मगर कुछ कर नहीं पाता था, उसका एक दोस्त था, वह उसके पास अक्सर आया करता था वह जब भी आता था तब ही यह बात कहता था की कुछ नहीं होने वाला है
काम में कोई कामयाबी नहीं है :-
क्योकि यह गांव कौन सी तरक्की कर रहा था जो हमारी तरक्की हो जायेगी
आज भी वही पुराने जमाने की बाते होती है कुछ नया करने जाओ
तो यह कहकर बात को टाल देते है की इस काम में कोई कामयाबी नहीं है
कोई नयी सोच रखता नहीं है तो सोचने से क्या फायदा,
मेरी मानों तो तुम अपने काम पर ध्यान दो तो ही अच्छा है
वह आदमी कहता है की में कुछ अलग करना कहता था
मगर गांव में रखकर कुछ नहीं होगा
यह बात में जानता हू इसलिए मुझे कही बाहर ही जाना होगा
शायद तभी कुछ हो सकता है तुम जानते हो की में घर में अकेला ही रहता हू
इसलिए मेरे विचार मन में ही चलते रहते है में उन्हें कही पहुंचा भी नहीं सकता हू
इसलिए सोचता हू की शहर ही चला जाऊ तो अच्छा होगा
क्योकि इससे कुछ बदलाव भी आएगा और हो सकता है.
मेरी सोच भी बदल जाए अपने दोस्त को वह सब कुछ बता चूका था
मगर उसे लगता नहीं था की ऐसा कुछ होने वाला है
परेशानी का सामना :-
अगले दिन वह शहर की और निकल जाता है क्योकि उसका मन गांव में नहीं लग रहा है वह कुछ गांव के लिए करना चाहता था मगर वह ऐसा आकर सकता है जिससे सभी को फायदा हो सके वह इस बात को जानता था की गांव में पानी को लेकर परेशानी होती है सभी को दूर जाकर पानी लाना पड़ता है यह परेशानी का सामना गांव कर रहा था मगर कुछ करता नहीं था वह इस तरह की परेशानी को दूर करना चाहता था वह कुछ काम सीखता है जिससे वह नहर का पानी अपने यहां पर लेकर आये,
वह अपनी पूरी कोशिश से काम सीख जाता है उसे यह काम सिखने में लगभग दो महीने का समय लगता है जिससे वह आने गांव में पानी की समस्या को दूर कर सकता है मगर इससे भी अधिक वह कुछ करना चाहता था जिससे उसे कामयाबी भी मिल जाए वह बहुत मेहनती था मगर उसकी काबलियत गांव में नज़र नहीं आने वाली थी अपना काम सीखकर उसने ऐसी चीज बनाई थी जिससे सभी गांव को बहुत फायदा हो सकता था वह इस बात को जानता था क्योकि वह गांव में ही रहा था उसे वह कि समस्या पता थी
पानी को साफ़ करना :-
कुछ समय बाद ही वह आता है, गांव वाले उसे देखते है क्योकि वह बहुत अधिक चीजे लाया था मगर यह किस आम आती है उन्हें नहीं पता था उसने कुछ दिन का समय लिया था और नहर का पानी अपने गवा में लाया था जिससे उनकी परेशानी भी कम हो गयी थी उस पानी को साफ़ करना और उसे पीने योग्य बनाना यह सब कुछ वह कर रहा था सभी उसे देख रहे थे क्योकि उन्हें तो यकीन नहीं था की ऐसा भी कुछ हो सकता है आखिरकार पानी आ गया था जब पानी आया तो सभी लोग देखते ही रह गए थे
उसके बाद उसने कुछ ऐसा तैयार किया था जिससे कुछ समय में ही बड़ी दुरी तय की जा सकती थी उसने यह प्रयोग अपनी सायकिल में ही किया था वह समझ गया था की अगर वह शहर नहीं जाता तो ऐसा कुछ भी नहीं होता वह इतना तो समझ गया था की कुछ चीजों को सीखने के लिए हमे सोचना पड़ता है उन्हें समझना पड़ता है तभी हम कुछ कर सकते है उसने अपने गांव के लिए बहुत कुछ किया था गांव वाले समझ गए थे की कुछ बदलाव जरुरी होते है
मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी
जीवन में बदलाव :-
अगर यह बात वह न सोचता तो जीवन में कामयाबी को नहीं ले पाता, जीवन में कामयाबी बहुत जरुरी होती है मगर उसे पाना आसान नहीं होता है, उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है तभी आप उसे पा सकते है इसलिए अगर बदलाव लाने से कुछ हो सकता है तो जीवन में बदलाव बहुत जरुरी होते है आपको भी ऐसा करना चाहिए अगर आप ऐसा कुछ कर सकते है तो जरूर करिये एक कामयाब की हिंदी कहानी, one successful hindi stories, hindi stories, hindi kahaniya, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-