एक लघु कथा मेरा भाई, One short stories in hindi 2021

Author:

One short stories in hindi 2021

एक लघु कथा मेरा भाई, One short stories in hindi 2021, मेरा भाई अभी तक भी घर वापस नहीं आया था मैं उसका इंतजार कर रहा था मुझे लग रहा था कि कुछ देर बाद ही आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ था शाम हो चुकी थी.

एक लघु कथा मेरा भाई :- One short stories in hindi 2021

hindi story.jpg
One short stories in hindi 

वह अभी भी घर नहीं आया था मेरा भाई किसी की भी बात नहीं सुनता है वह अपनी मर्जी से ही सब काम करता है उसे लगता है कि वह जो करता है वह सही होता है लेकिन ऐसा नहीं है उसकी समझ में भी काफी फर्क है, वह अभी अच्छी तरह से सभी बातों को नहीं समझ पाता है

मेरे भाई को कॉलेज से :-

इसलिए कभी-कभी ऐसा भी होता है कि वह मुसीबत में पड़ जाता है और सोच नहीं पाता जिसकी वजह से मैं यही सोचता है कि जो भी वह चाहता हूं वह ठीक ही होगा आज घर पर उसका सभी लोग इंतजार कर रहे थे वह अभी तक भी नहीं आया था पता नहीं उसे क्या हो गया था शाम हो चुकी थी उसे आ जाना चाहिए था मेरे भाई को कॉलेज से आए हुए काफी समय हो गया होगा लेकिन अभी तक घर क्यों नहीं पहुंचा सभी लोग इस बात की चिंता कर रहे थे उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि उसके बारे में क्या किया जाए

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

वह किसी की बात क्यों नहीं सुनता है रात होने वाली थी पिताजी बहुत गुस्सा कर रहे थे उन्हें लग रहा था कि आज अगर वह नहीं सुधरेगा तो आगे भी जीवन में कभी भी सुधर नहीं पाएगा आज इस बारे में बात जरूर करनी होगी क्योंकि ऐसा नहीं है कि वह किसी की भी सुनेगा नहीं रात हो चुकी थी अभी वह आए नहीं थे

शायद मेरा भाई आ गया है :-

तभी दरवाजे पर दस्तक होती है शायद मेरा भाई आ गया है इस बार पिताजी दरवाजा खोलते हैं और इस बार सामने देखते हैं कि उनका बेटा खड़ा है उसे देखने के साथ ही वह गुस्सा करने लगते हैं और पूछते हैं कि तुम कहां गए थे तुम्हें कुछ भी समझ में नहीं आता है जबकि तुम्हें यह बात सोचनी चाहिए कि रात भर बाहर रहने से क्या फायदा हो सकता है

सच्चाई कितनी है एक कहानी

गली नंबर तीन की कहानी

मेरा भाई कहता है कि मैं किसी मजबूरी के कारण ही रुका था जबकि पिता जी कह रहे थे तुम्हारी कोई मजबूरी नहीं है तुम्हारी आदत ही खराब हो चुकी है जब तक तुम ऐसा करते रहोगे तब तक जीवन में कभी भी कुछ नहीं कर पाओगे इसलिए तुम्हें आदत छोड़नी होगी पिताजी उसकी बात  सुनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे

बेटे के पास कोई ऐसी बात है :-

शायद कुछ बताना चाहता था माता को लगता था कि बेटे के पास कोई ऐसी बात है जिसे कहना चाहता लेकिन पिताजी सुन नहीं रहे पिताजी ने अपने बेटे की कोई बात नहीं सुनी और कहा कि तुम्हें जाकर अब सो जाना चाहिए तुमसे मैं सुबह बात करूंगा क्योंकि अब बात करने से कोई फायदा नहीं होगा तुम्हें सुनना नहीं है

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

मेरा भाई अंदर चला जाता है और वह सो जाता है वह किसी से बात नहीं करता शायद उसे भी गुस्सा आ रहा होगा मगर उसकी बात इसलिए नहीं सुनी जाती है क्योंकि वह हर बार ऐसा करते हैं पर मुझे लग रहा था कि आज शायद कुछ अलग हुआ था वह कुछ बताना चाहते थे मगर उनकी बात किसी ने नहीं सुनी थी

मेरा भाई कुछ नहीं कहता है :-

कुछ देर बाद ही माता अपने बेटे से मिलने आती है और कहती है कि तुम किसी बात के बारे में कुछ कह रहे थे मुझे बताओ है बात क्या है लेकिन मेरा भाई कुछ नहीं कहता है कहता है कि मुझे अब सोना है मुझे किसी से कोई बात नहीं करनी सुबह हो जाती है पिताजी उसके पास आते हैं और कहते हैं कि मुझे तुमसे बात करनी है

काम की सफतला हिंदी कहानी

यह छोटा रास्ता है कहानी   

मेरा भाई बैठ जाता है और कहने लगता है कि आपने जब मेरी बात नहीं सुनी तो मैं भी आपकी बात नहीं सुनना चाहता तभी पिताजी कहते हैं कि मैं समझता हूं कि तुम हमेशा ही कोई ना कोई नई बात मुझे बताओ कि जब कि मुझे यह पसंद नहीं है अगर तुम अपनी सभी हरकतों को छोड़ दोगे तो यह बहुत अच्छा होगा तभी मेरा भाई कहने लगा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहता

अभी मेरा भाई कहना शुरू करता :-

क्योंकि आप मेरी बात नहीं सुनना चाहते हैं तभी माता भी आ जाती हैं और कहती है कि मुझे ऐसा लगता है कि इसके पास कोई ऐसी बात है शायद जो आपने अभी तक नहीं सुनी आपको सुननी चाहिए, उसी के बाद सोचना चाहिए पिताजी कहते हैं कि मुझे बेकार की बातें नहीं सुननी है वह चले जाते हैं माता कहते कि तुम मुझे बताओ क्या बात है अभी मेरा भाई कहना शुरू करता है कि जब मैं कॉलेज से वापस आ रहा था

सही समझ बहुत जरुरी है कहानी

परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी

अभी मुझे रास्ते में एक बूढ़े बाबा मिले वह बहुत ही बूढ़े हो चुके थे बहुत ही मुश्किल से चल रहे थे उन्होंने मुझसे एक जगह के बारे में पूछा जबकि मैंने उस जगह का नाम सुनते ही समझ गया कि यह जगह तो यहां से 1 घंटे की दूरी पर है लगता है यह गलत आ गए हैं तभी मैंने कहा कि आप यहां से चले जाइए यहां पर वह जगह नहीं है जिसके बारे में आप तलाश कर रहे हैं मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद उन्हें आंखों से भी कम दिखाई देता वह कहने लगे कि मैं तो गलत आ गया हूं मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है इस शहर के बारे में, अगर तुम मेरी मदद कर सकते हो तो बहुत अच्छा होगा

भीड़ बहुत अधिक थी :-

उसकी बात सुनकर मैंने कहा कि ठीक है मैं आपकी मदद कर देता हूं मैं आपको जगह पर छोड़ देता हूं मैं उन्हें छोड़ने के लिए उस जगह पर गया था जब मैं उन्हें छोड़ने गया तो काफी समय लग गया भीड़ बहुत अधिक थी जिसकी वजह से काफी देर हो गई जब हम पहुंचे तो वह एक गांव था जिसके बारे में बता रहे थे वह अपनी बेटी के यहां से आ रहे थे और किसी कारण से बस में से उतर गए और उन्हें यह भी नहीं पता चला की बस कब में निकल गई और

एक मजाक की लघु कहानी

इस तरह पर उसी स्टेशन पर घूम रहे थे जहां से मैं निकला था तभी वह मुझे मिल गए थे उसके बाद उन्हें छोड़ कर जब मैं वापस आ रहा था तो काफी देर हो गई और इसी कारण मैं घर पर देरी से पहुंचा, जिसके बारे में पिताजी सुनना ही नहीं चाहते थे माता को लग रहा था कि उनका बेटा सही कह रहा है उसी की वजह से वह देरी से पहुंचा था उसके बाद माता ने बेटे के पिता जी से बात की और उन्हें समझाया है कि इस तरह उसे देर हो गई थी तभी कुछ देर बाद पिताजी आते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी बार-बार की हरकतों की वजह से मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हारी बात नहीं सुननी चाहिए थी

 

One short stories in hindi, लेकिन अगर तुम हमेशा सही राह पर चलोगे तो तुम्हारी बात हमेशा सुनी जाएगी इसलिए जीवन में हमेशा सच बोलो जिसकी वजह से तुम पर यकीन किया जा सके, One short stories in hindi 2021, new story hindi, एक लघु कथा मेरा भाई, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है

 

छोटे भाई की सोच का परिणाम की New story hindi

वह भाई अब बात नहीं सुनता है क्योकि उसे लगता है की उसे अपना हिस्सा जल्दी मिल जाना चाहिए जिससे वह यह घर भी छोड़ सकता है मगर पिताजी को लगता है की यह सही नहीं है, यह दोनों भाई अगर साथ में रहते है तो बहुत अच्छा होगा मगर मुझे अब नहीं लगता है की यह साथ में रहने वाले है छोटा भाई हमेशा ही अपने हिस्से की बात कर रहा था

चलते-चलते हिंदी कहानी

यह सब कुछ इसलिए हो रहा था क्योकि वह जिन लोगो के पास बैठता था वही उसे यह सब कुछ सीखा रहे थे वह उनकी बातो में आ गया था, वह छोटा था इसलिए जल्दी ही बातो में आता था उसे अपने वह दोस्त ही बहुत अच्छे लग रहे थे जो उसके पास बैठा करते थे वह घर में किसी की भी बात नहीं सुन रहा था जबकि उसे समझना चाहिए था की वह जो कर रहा है वह कितना सही है.

अपना धन लेकर चला जाता है :-

हर रोज के झगड़े से घर में अशांति छा गयी थी. पिताजी को लगता था की

अब कुछ सही नहीं होने वाला है इसलिए वह उसका हिंसा देते है

वह अपना धन लेकर चला जाता है जबकि उस भाई को यह सब कुछ नहीं करना चाहिए था

मगर क्या किया जा सकता था जो सुनता नहीं है वह एक दिन मुसीबत में डाल देता है,

अभी एक महीना ही बिता था उसने अपना धन खर्च कर दिया था,

दुःखो का अंत नहीं कहानी

अब उसे लग रहा था की उसने कुछ भी ठीक नहीं किया है, यह सब कुछ इसलिए हुआ था

क्योकि वह अपने बुरे दोस्त की बात में आ गया था. यह ठीक नहीं हुआ था.

वह अब घर नहीं जा सकता था. क्योकि उसने जो किया था

वह घर में अगर पता चलता है तो शायद वह बहुत नाराज भी हो सकते है.

मगर वह क्या कर सकता था. तभी उसे अपना बड़ा भाई नज़र आता है

वह उनके पास जाता है वह कहता है की मुझसे कुछ भी ठीक नहीं हुआ है

बड़े भाई ने माफ़ कर दिया :-

शायद उन्हें पता चल गया था वह कहते है की जीवन में कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे आगे चलकर अफ़सोस होना पड़े. बड़े भाई ने माफ़ कर दिया था वह जानते थे की जो हुआ था वह अब ठीक तो हो नहीं सकता है मगर शायद वह अब सुधर रहा है, तो उसे यह मौका मिलना चाहिए, वह घर पर आता है मगर पिताजी बात नहीं करते है वह जानते है जो इसने किया है यह ठीक नहीं था.

चिट्ठी एक नयी कहानी

One short stories in hindi, new story hindi, यह जीवन हमेशा अच्छा ही होता है मगर कुछ लोग किसी की बातो में आकर सब कुछ गलत कर देते है जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है. इसलिए जो भी काम करे उसे पहले सोचे की वह सही है या नहीं जब तक आप विचार नहीं करते है तब तक कुछ भी सही होने वाला नहीं है. इसलिए सोचकर ही फैसला लेना चाहिए.   

 

दो भाई की moral story of hindi

बड़ा भाई देखा रहा था की छोटा भाई कुछ परेशान लग रहा था वह बहुत दिन के बाद अपने घर आया था वह छोटा भाई पढ़ाई के लिए शहर गया हुआ था बड़ा भाई अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाया था, क्योकि खेती के काम से उसे फुर्सत नहीं मिली थी. आज छोटा भाई बहुत परेशान था वह घर तो आ गया था मगर कुछ चुप बैठा था

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

उसे देखकर बड़ा भाई उसके पास आता है वह कहता है की

तुम परेशान क्यों लग रहे हो छोटा भाई कहता है की

मुझे पता है की आप खेत में बहुत मेहनत करते है

उसके बाद हमे खाने को मिलता है हमारे पास खेती बहुत कम है

लेकिन फिर भी आप मेरी मदद कर रहे है मुझे पढ़ा रहे है

मुझे यह अच्छा नहीं लगता है की आपसे बार बार धन की मांग करू.

यह सुनकर बड़ा भाई कहता है :-

मेरी एग्जाम की फ़ीस अभी बाकि है, मुझे कहना अच्छा नहीं लग रहा है क्योकि आप कहा से दे सकते है यही बात सोचकर में परेशान हु. यह सुनकर बड़ा भाई कहता है की तुम अधिक क्यों सोच रहे हो. परेशान होने की जरूरत नहीं है में अभी इंतज़ाम करके आता हु वह सेठ के पास जाता है सेठ कहता है की तुम बहुत अच्छे हो इसलिए में तुम्हे धन देने के लिए मना नहीं करता हु,

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

मुझे पता है की तुम अपने छोटे भाई को पढ़ा रहे हो,

यही बहुत है तुम्हारे पास खेती अधिक नहीं है

फिर भी तुम बहुत कुछ कर रहे हो. यह सुनकर बड़ा भाई कहता है की मुझे यही लगता है की

अगर वह पढ़कर किसी के काम आ सका तो बहुत अच्छा होगा.

यही सोचकर में यह सब कर रहा हु. वह घर आता है

अपने छोटे भाई को धन देता है वह एक बात कहता है की

तुम्हे जीवन में दुसरो के काम आना चाहिए,

कहानी का मोरल :-

One short stories in hindi, इस जीवन में हमे सभी के काम आकर सभी का भला करना चाहिए, शायद उसके बाद हमारी मेहनत सफल हो सकती है छोटा भाई इस बात को अच्छी तरह समझता है यह जीवन बहुत अनमोल है हम किसी के लिए कुछ कर पाए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. अगर आपको यह तीनो कहानी, One short stories in hindi, new story hindi, moral story of hindi पसंद आयी है शेयर जरूर करे,

Read More Hindi Story :-

अधूरी बात की कहानी

बड़े लोगो की कहानी

क्षमादान की नयी कहानी

जीवन में बदलाव नयी कहानी

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी