motivational story in hindi
Motivational story in hindi, मूर्खता का फल मोरल हिंदी कहानी के साथ अन्य दो मोरल कहानी भी आपको पसंद आएगी, एक गांव में एक वेद रहता था वेद गांव के लोगों का इलाज करता था जब वह बीमार हो जाते थे कुछ दिनों से पेट खाली था क्योंकि गांव का कोई भी इंसान बीमार नहीं पड़ा था वेद सोचने लगा अगर इसी तरह गांव वाले बीमार नहीं पड़ेंगे.
मूर्खता का फल मोरल हिंदी कहानी :- motivational story in hindi
Motivational story in hindi, तो मेरा घर कैसे चलेगा क्योंकि मैं इन्हें का इलाज करता हूं उसी से मुझे जो पैसे मिलते हैं वह उसी से तो मैं अपना घर चलाता हूं एक दिन वेद गांव के रास्ते से जा रहा था रास्ते में उसने देखा कि एक पेड़ के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, उसी पेड़ की खोखल मैं एक काला सांप रहता था वेद ने सोचा अगर मैं किसी एक बच्चे को इस पेड़ के पास भेज दो तो उसे सांप खा जाएगा और फिर वह इलाज के लिए मेरे पास आएगा वेद ने एक बच्चे से कहा देखो पेड़ की खोखल में एक मैना रहती है
जाओ तुम उसमें से उसके बच्चे निकालना है एक बच्चा चला गया जैसे ही उसने सांप के बिल में हाथ दिया तो सांप बच्चे के हाथ पर आ गया उसने झटका मारा तो सांप जाकर वेद के सर पर बैठ गया और वेद को खा लिया सांप के खाने से वेद वही बेहोश हो गया और मर गया हम जो मुसीबत दूसरे के लिए खड़ी करते हैं वह खुद हमारे सिर पर आ जाती है
बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद कहानी :- motivational story in hindi
एक गांव में एक वेद जी रहते थे वह भी काफी बड़े थे और जंगल से जड़ी बुटिया इकट्ठे करके अपने घर में सुख आते थे फिर उन्हें पीसकर गांव के लोगों की बीमारी का इलाज करते थे एक दिन वह दिन में अपने घर के बाहर बहुत सारे जड़ी-बूटियां सुखा रखी थी, एक बंदर आया उसने कुछ जड़ी बूटियों उठा कर बोले अरे यह तो कड़वी है फिर उसने दूसरी जड़ी-बूटी उठाई और मुंह में डाल ली फिर उसे वह भी कड़वी लगी थोड़ी देर में उसने सारी जड़ी बूटियों को इधर-उधर कर दिया
पर कोई सी जड़ी बूटी भी उसे खाने में मिलती नहीं लगी थोड़ी देर में वहां वेद आ गया उसने कहा बंदर से यह क्या किया तुमने बंदर बोला यह क्या है किसी में भी किसी भी चीज का स्वाद नहीं है सब की सब कड़वी है, वेद ने कहा यह कोई मिठाई नहीं बल्कि दवाइयां है इस से गांव के लोगों की बीमारियां दूर होती हैं और उन्हें आराम मिलता है तुम बंदर हो इसीलिए तुम्हें क्या पता अदरक का स्वाद कैसा होता है.
मदारी की एक मोरल हिंदी कहानी :- Motivational story in hindi
Motivational story in hindi, वह बंदर का खेल दिखाया करता था बंदर के खेल के बाद ही उसे कुछ धन मिलता था जिससे वह अपनी रोजी-रोटी को खरीद सकता था एक दिन वह मदारी गांव में खेल दिखाने के लिए गया क्योंकि उसे पता है कि गांव में बहुत अधिक इस खेल को पसंद करते हैं इसलिए सभी बच्चे उसका खेल देखने के लिए इकठे हो गए वह मदारी अपना खेल दिखा रहा था सभी बच्चे बहुत खुश हैं
क्योंकि वह बंदर उछल उछल कर उनके पास जाता था जिससे वह बच्चे बहुत खुश होते थे कुछ बच्चे बंदर को अधिक पसंद करते थे इसलिए उसे देखने के लिए वहीं पर खड़े रहते थे वह मदारी अपना खेल दिखा चुका था उसके बाद वह सभी से कुछ धन ले रहा था जिससे कि वह अपना खाना खरीद सके धन लेकर अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में उसे जंगल दिखाई दिया वह जंगल के रास्ते से जाना नहीं चाहता था but रात अधिक होने की वजह से वह जंगल का रास्ता लेता है और उसके बाद उसका सामना शेर से होता है
जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी
जब शेर देखता है तो बंदर शेर को देखकर डर जाता है और भाग जाता है और इस तरह शेर बंदर के पीछे पड़ जाता है शायद उस पर हमला करना चाहता था वह मदारी कुछ भी नहीं कर पा रहा था क्योंकि वह शेर का सामना नहीं कर सकता था और इस तरह से मदारी का बंदर भी उस दिन चला गया था अब कोई खेल नहीं बचा था क्योंकि वह बंदर से ही अपना खेल दिखाया करता था वह उसकी सोच में हमेशा ही डूबा रहता था उसे लगता था कि वह बंदर पता नहीं अब कैसा होगा
क्योंकि शेर उस पर हमला करके उसे मार चुका होगा मेरी मुलाकात कभी भी बंदर से नहीं होगी वह बंदर को बहुत अधिक पसंद करता था but अब बंदर दूर हो गया था वह आदमी बहुत परेशान लग रहा था कुछ समय बाद आदमी बीमार पड़ने लगा वह कुछ नहीं कर सकता था वह अपना खेल नहीं दिखा सकता था उस बंदर की आया करती थी और एक दिन उसके दरवाजे पर वह बंदर वापस आ गया शायद वह शेर से बच गया था उसे देखकर वह आदमी बहुत खुश हुआ
मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी
उसे लगा कि जीवन में फिर से खुशियां आ गई है धीरे-धीरे वह ठीक होने लगा क्योंकि उसका बंदर उसे वापस मिल गया था जीवन में एक छोटी सी खुशी भी इंसान को बहुत अच्छा कर सकती है इसलिए हमेशा खुश रहे और दुखी होने का कोई भी कारण अपने पास ना बुलाया है अगर आपके कहानी (Motivational story in hindi) पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Story in hindi :-
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
ok