Love story web series in hindi
Love story web series in hindi, वह दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे वह अपने मन की बात उसे बताना चाहता था लेकिन वह हमेशा ही डरता था कि अगर मैंने उससे अपने मन की बात कही तो हो सकता है कि वह इस बात के लिए तैयार ना हो लेकिन वह उससे बहुत “प्यार” करता था उसे ऐसा लगता था कि शायद अगर वह अपने प्यार को आगे बढ़ा पाए तो इससे अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती है
Love story web series in hindi :- प्यार की नयी हिंदी कहानी
शायद महेश इस बारे में सोच रहा था कि “प्यार” करना ही जरूरी नहीं है वह उससे शादी भी करना चाहता था क्योंकि वह दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे और वह उसे बहुत अच्छी तरह से जानता था but उसके मन की बात उसे नहीं पता थी महेश हमेशा ही इस बारे में सोचा करता था कि वह उससे अपने मन की बात कहे लेकिन कभी ना कभी उसके सामने ऐसी समस्याएं आती थी जिसकी वजह से वह अपनी बात नहीं कर पाता था
शायद उसे यह भी लगता था कि अगर वह इस बारे में बात करेगा तो किसी और को पता चल जाएगा और जिससे उसके सामने समस्या भी आ सकती थी लेकिन यह कब तक चलेगा वह इसी बात को सोचकर बहुत परेशान रहता था धीरे धीरे परेशानियां बहुत अधिक बढ़ गई थी महेश के घर में कोई नहीं था वह अकेला ही रहता था वह गांव से पढ़ने के लिए शहर आया था और उसके बाद वह नौकरी करने लगा जिसकी वजह से वह अकेला ही रहता था उसके परिवार वाले उसकी बात कभी भी नहीं टाल सकते थे
उसे में पसंद नहीं प्यार की कहानी
अगर महेश कहता है कि मुझे उस लड़की से शादी करनी है तो वह तैयार हो जाएंगे इस बात का पता महेश को था but महेश जिससे “प्यार” करता है वह भी तो तैयार होनी चाहिए तभी तो शादी के बाद आगे बढ़ाई जा सकती है महेश उस लड़की से बहुत “प्यार” करता था लेकिन वह उससे कहने के लिए एक अच्छे समय की तलाश कर रहा था जो कि उसे अभी तक नहीं मिला था 1 दिन की बात है लंच का समय हो गया था महेश खाने के लिए आज कुछ नहीं लाया था शायद उसे भूख नहीं थी और उसने देखा कि पूजा दूसरी तरफ से बैठी हुई लंच कर रही है
उसने बहुत ही जल्दी लंच कर लिया था जिसकी वजह से वह अब कुछ समय खाली बैठी थी महेश को लग रहा था कि शायद यही समय होगा कि पूजा से इस बारे में बात की जाए तो वह पूजा से बात करने के लिए चला जाता है शुरुआत में महेश को लग रहा था कि बात करना कहां से शुरू किया जाए क्योंकि वह अक्सर बातें तो किया करते थे लेकिन इस तरह की बातें करना शायद महेश को समझ में नहीं आ रहा था कि शुरुआत कैसे करनी चाहिए
तभी महेश को ख्याल आया कि मुझे पूजा से यह बात पूछनी चाहिए कि क्या हम एक दूसरे को पसंद करते हैं महेश ने सीधे ही बात पूजा के सामने रखती हो और पूछा कि क्या तुम मुझे पसंद करती हो यह सुनकर पूजा को थोड़ी ही देर सोचने पर मजबूर कर दिया क्योंकि शायद इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती थी या उसने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं सोचा था पूजा ने जब यह बात सुनी तो महेश से कहा कि मैं इस बारे में अभी जवाब नहीं दे सकती हूं
शायद मुझे इसके बारे में सोचना होगा महेश समझ चुका था कि पूजा समझ गई है कि वह किस बारे में बात करना चाहता है उस दिन तो सिर्फ इतनी ही बातें हो पाई थी और महेश शाम को अपने घर चला जाता है महेश को उस रात के समय में एक टेलीफोन होता है यह टेलीफोन पूजा का था शायद इस बारे में बात हो चुकी थी और सोच कर उसने टेलीफोन किया था टेलीफोन पर सारी बातें नहीं हो सकती थी
इसलिए पूछा नहीं रविवार के दिन उससे मिलने के लिए कहा रविवार का दिन हो चुका था और महेश पूजा से मिलने के लिए चला गया था दोनों बातें कर रहे थे और बातें करने का यह अंजाम हुआ कि पूजा इस बारे में तैयार हो चुकी थी शायद उसे महेश पसंद था but पूजा ने कभी भी इस बारे में नहीं कहा था दोनों की बातों से ही लग रहा था कि अब वह दोनों शादी कर सकते हैं हम यहां पर यह तो नहीं कह सकते कि उनके बीच प्यार हुआ है या नहीं
लेकिन हम इतना बता सकते हैं कि शायद वह एक दूसरे को पसंद करते थे और कहने में बहुत समय बिता दिया जिसकी वजह से उन्हें बहुत समय का इंतजार करना पड़ा महेश चाहता तो इस बारे में पहले ही बात कर चुका होता लेकिन शायद महेश की अच्छाई होगी कि महेश इस बारे में बात नहीं करना चाहता जब महेश ने इस बारे में बात की तो उसे एक अच्छा परिणाम मिला जिसकी वजह से कुछ समय बाद दोनों की शादी हो गई है और वह खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत करने लगे
कभी कभी हमारे जीवन में ऐसी समस्याएं आती है कि हम यह सोचते हैं कि हमें यह काम बहुत जल्दी कर लेना चाहिए लेकिन समय बीतता चला जाता है और हम उस पर ध्यान नहीं देते शायद हम सोचते हैं कि इसके परिणाम क्या हो सकते हैं लेकिन जब तक हम उस काम को नहीं करेंगे तब तक परिणाम के बारे में हमें जानकारी नहीं होगी ऐसी भी समस्या आती है कि जिसकी वजह से हम कह नहीं पाते और समय निकलता जाता है और शायद इसका परिणाम हमारे सोच से बहुत दूर चला जाता है
जिसकी वजह से हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर आपको लगता है कि किसी से “प्यार” करते हैं तो इस बारे में कह देने से ही अच्छा होता है क्योंकि आपको इस बारे में जल्दी ही परिणाम मिल जाता है अगर आप सोचने में समय व्यतीत करेंगे तो हो सकता है कि समय निकल जाए और इस बारे में आप बात करना चाहे तो उसका परिणाम आपको ना मिले अगर आपको यह छोटी सी कहानी, Love story web series in hindi, पसंद नहीं है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें पता है
Read More Love Story In Hindi :-