Love marriage tips hindi | Happy married life in hindi
Happy married life in hindi, लव मैरिज में भी कुछ समस्या आ जाती है, अगर आप भी अपनी लव मैरिज में परेशानी को देख रहे है तो आप भी अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते है, जब भी कोई व्यक्ति लावे मैरिज करता है तो वह अपने साथी के बारे में बहुत कुछ जनता है, लेकिन फिर भी लव मर्रिज (love marriage) पूरी तरह से पूर्ण नहीं पाती है, ऐसा क्यों होता है,
Happy married life in hindi : प्रेम विवाह से जुडी जानकारी
जब शादी अपनी पसंद से नहीं होती है तो भी समस्या आ जाती है, लेकिन जब शादी अपनी पसंद से होती है तब भी समस्या आती है दोनों के पीछे क्या कारण है, जब कोई व्यक्ति अपनी पसंद से शादी करता है, तो उसकी लाइफ (life) में भी वही समस्या आती है जो न पसंद करने में आती है,जब आप अपनी पसंद यानी लव मैरिज (love marriage) करते है, तो आप अपने साथी की बहुत सी बातें जानते है, लेकिन आपको कुछ समय के बाद और बहुत सी बातें जो बात आपको पता नहीं होती है उनका पता चलता है, उसके बाद उन्ही बातो को लेकर आपके बीच तनाव उतपन्न होता है, ऐसा नहीं जब शादी (married) होती है तो आप जानते नहीं है, लेकिन कुछ बातो पर ऐसा हो जाता है,
अरेंज्ड मैरिज (marriage) में दोनों ही अनजान होते है इसलिए धीरे-धीरे उनके सामने बातें आती है, जब उनकी बातें कुछ समय बाद आती है तो वह उनके लिए अनजान ही होती है, क्योकि वह पहले से कुछ भी नहीं जानते है तो वहा पर ऐसा नहीं होता है क्योकि लव मैरिज (marriage) में बातें पता होती ही है तो अगर उनके सामने कुछ बातें आती है तो उनके बीच तनाव का कारण बन सकता है, लव मैरिज को अच्छा बनाने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा, आपको जो बातें पता है आप उन्हें आपस में कह सकते है कोई भी बात आप न छुपाये क्योकि जब बात का पता बहुत बाद में लगता है तो इससे परेशानी हो सकती है, और आपकी लाइफ पर इसका असर होता है,
लव मैरिज (marriage) में एक बहुत ही ध्यान देने वाली बात यह है, की जब आप शादी से पहले अपने बहुत वक़्त बिताया होगा, आप बहुत सी जगह पर भी घूमे होंगे, लेकिन शादी के बाद अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप यहां पर परेशानी में पद सकते है, इसलिए जैसा आप कर रहे थी वैसा ही करते रहे,आपने शादी से पहले बहुत वक़्त साथ में बिताया होगा और आपको यह भी जारी रखना होगा, अगर आप यह सोचते है की अब शादी हो गयी है, अब इसका कोई फायदा नहीं है तो भी आप यहां पर गलती करते है, आपको कुछ वक़्त साथ में जरूर बिताना होगा, तभी आपकी लाइफ (life) अच्छे से चलेगी,
अपनी मैरिज (marriage) को अच्छे से चलाने के लिए आपको समझने की जरूरत होती है बहुत बार हम यह नहीं सोचते है की आपका साथी किस परेशानी में है वह आप से कुछ नहीं कहता है तो भी आपको समझना चाहिए की उसकी परेशानी कहा से आयी है और वह उस परेशानी से निकल पा रहा है या नहीं जब तक आप यह नहीं समझते है तब कक कुछ भी अच्छा नहीं चल सकता है एक दूसरे की पसंद भी बहुत जरुरी है जैसा की हम जानते है की हमे उनकी पसंद के बारे में पता होना जरुरी है जिससे आप हमेशा ही छोटी छोटी खुशिया उन्हें दे सकते है अगर आप भी इस तरह की बाते ध्यान रखते है तो आप अपनी लाइफ को और भी बेहतर बना सकते है
love marriage tips hindi | Happy married life in hindi
आपको अपने साथी की हर बात याद रखनी होगी और छोटे-छोटे झगड़ो को भूलना होगा, क्योकि अगर कुछ बातो को इग्नोर करेंगे तो बहुत अच्छा होगा, अगर आप सोचते है की हमे उनके बारे में सब पता है तो भी आपको उनकी कुछ बातो का ध्यान तो रखना ही होगा, अपनी लाइफ को बेहतर बनाये और अपना जीवन खुसियो के साथ जिए, अगर आपको इससे जुडी जानकारी चाहिए तो आप हमे लिख सकते है,
Read More :-