जिंदगी के सबक की दो हिंदी कहानी, lesson story in hindi

Author:

Lesson story in hindi

जिंदगी का सबक कहानी, lesson story in hindi, तुमने उसे अभी तक खाना क्यों नहीं दिया है उसे बहुत भूख भी लग रही होगी, आपको क्या पता है आपको यही लगता है की मेने उसे खाना नहीं दिया है.

जिंदगी के सबक की दो हिंदी कहानी :- Lesson story in hindi

lesson story hindi.jpg
lesson story in hindi 

मगर क्या आप जानते है की इसकी आदत बहुत ज्यादा खराब हो गयी है अगर यह जल्दी नहीं बदलाव लाएगा तो जिंदगी में हमे और इसे दोनों को ही पछताना पड़ सकता है मगर आपका ध्यान इस और नहीं है  आप क्यों नहीं समझते हैं अगर आप इसे नहीं समझा सकते तो मुझे ही कोई रास्ता सोचना होगा यह  ज्यादा बिगड़ गया है आज यह किसी से झगड़ा करके आया है

कोई जिम्मेदारी ही नहीं :-

वह लोग हमारे पास आए थे जिसकी वजह से मुझे भी सुनना पड़ था यह बात अच्छी नहीं है इसे हमें समझाना ही होगा यह धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है और यह समस्या पैदा कर रहा है जबकि बड़े होने के साथ-साथ जिम्मेदारियों का भी होना बहुत जरूरी होता लेकिन इसके सामने तो कोई जिम्मेदारी ही नहीं है जिसकी वजह से यह हमें भी परेशान करेगा वह जीवन में अपना भी लक्ष्य खो देगा पति ने पूछा यह किस के साथ झगड़ा करके आया

सच्चाई कितनी है एक कहानी

तभी पत्नी ने बताया है कि मैं घर पहुंची थी और कुछ लोग यहां पर खड़े हुए थे यह अंदर छुपा हुआ था क्योंकि इसे डर लग रहा था कि वह लोग इसकी पिटाई कर देंगे यह किसी लड़के को पीट कर आया था उसी के घर वाले यहां पर आए हैं और इसके बारे में मुझे बता रहे थे जब मैंने यह बात सुनी तो बहुत गुस्सा आया और मैंने भी सोचा कि अब इससे सुधारना ही होगा इसलिए आज से खाने को कुछ भी नहीं दिया गया है

ज्यादा तारीफ करते :-

आप भी इस बारे में कुछ नहीं बोलेंगे अगर आप इसकी ज्यादा तारीफ करते हैं तो यह बिगड़ जाएगा और कभी भी अपने आप को सुधार नहीं पाएगा यह बात आपको सोचने चाहिए इसलिए आज मैंने खाना नहीं दिया है जब वह भूखा रहेगा तो पता चलेगा कि कभी भी गलती करने के लिए बार बार सोचना पड़ेगा तभी इसे अकल आएगी नहीं तो यह जीवन भर पछताए गा

गली नंबर तीन की कहानी

हमें भी बहुत दुख देगा पिताजी अपने बेटे के पास जाते हैं और कहते हैं कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए तुम्हें किसी की भी पिटाई नहीं करनी चाहिए यह बात तुम्हें समझ आ जानी चाहिए अगर तुम ऐसा करते हो तो दूसरे लोगों की नजर में तुम हमेशा के लिए गिर जाते हो जबकि ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे कि दूसरे लोग तुम्हें बुरा समझे मैं यह नहीं चाहता कि कोई भी आकर यहां पर तुम्हें बुरा समझे इसलिए तुम्हें सुधार अपने अंदर जरूर लाना होगा

बहुत बड़ी गलती :-

अगर तुम ऐसा करते हो तभी जीवन में अच्छा कर पाओगे अपने पिता की बात सुनकर लड़का हूं थोड़ा सोच में पड़ जाता है और सोचता है कि शायद उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और कहता है कि आज के बाद से मैं ऐसा नहीं करूंगा उसके बाद पिता को लगता है कि शायद बेटे के अंदर बदलाव आ रहा है वह अपनी जिम्मेदारियों को समझ रहा है,

अधूरी कल्पना की कहानी

तभी पिताजी कहते हैं कि मेरे समझाने से तुम समझ गए हो बात तो समझ में आ गई है लेकिन यह बात हमेशा याद रखना कि जीवन में ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे किसी को भी परेशानी हो और उसका सामना तुम्हें करना पड़े उसके बाद माता कहती है कि मुझे लगता नहीं है किस के अंदर कोई सुधार आया है मुझे तो ऐसा लग रहा है कि अभी भी बातें बना रहा है और उसके बाद फिर से वही करना शुरू कर देगा जिसके लिए मैंने मना किया है लड़का कहता है कि आज के बाद मैं ऐसा नहीं करूंगा आप मुझ पर विश्वास कर सकते हो

जीवन में ऐसा कोई काम :-

पिताजी ने कहा कि अब यह समझ गया अब इसे डांटने की जरूरत नहीं है उसके बाद पिताजी ने कहा इसके लिए खाने के लिए लेकर आओ यह भूखा होगा और यह अब से कुछ ऐसे नहीं करेगा जिससे किसी को परेशानी हो लड़का इस बात को समझ गया था कि वह जीवन में ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे उसके माता पिता को हमेशा झुकना पड़े वह जानता था कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है

में कमजोर नहीं हू कहानी

वह उस गलती को सुधारना चाहता है उसके बाद पिताजी पूछते हैं कि तुम ने उसकी पिटाई क्यों की थी क्या तुम मुझे बता सकते हो लड़के ने बताया कि वह एक छोटे पक्षी को परेशान कर रहा था, मैंने मना किया कि परेशान नहीं करना चाहिए लेकिन वह नहीं माना जिसकी वजह से मुझे उसकी पिटाई करनी पड़ी मैं भी जानता हूं कि छोटे पक्षी को परेशान करना गलत होता है

लड़के की गलती :-

वह उड़ नहीं पा रहा था शायद उसे चोट लगी थी लेकिन वह बार-बार उसे परेशान कर रहा था जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसकी पिटाई कर दी उसी के बाद मैं घर आ गया और पीछे पीछे उसके माता-पिता भी आ गए माता पिता दोनों समझ गए थे कि क्या हुआ था लड़के की गलती नहीं थी, लेकिन फिर भी लड़के को सुनना पड़ा था यह सब कुछ और छोटे पक्षी को बचाने के लिए हुआ था जिसके कारण लड़के ने बहुत कुछ सुना था,

 

पिताजी ने बताया की तुम्हे अगर ऐसा लग रहा था की वह नहीं मान रहा है तो तुम्हे यह बात हमे बतानी चाहिए थी मगर तुमने तो उसकी पिटाई कर दी थी जिसकी वजह से बहुत कुछ गलत हो गया था तुम्हे यह सब नहीं करना चाहिए था क्योकि इससे परेशानी कम नहीं हुई थी बल्कि बहुत ज्यादा बढ़ गयी थी यह काम बहुत अच्छा नहीं था माना की गलती उसकी थी मगर झगड़ा जरुरी नहीं था, यही तुमने गलती की थी अब इस बात का ध्याना रखना बहुत जरुरी है आगे से ऐसा नहीं करना है 

एक लघु कथा मेरा भाई

एक मजाक की लघु कहानी

बड़े लोगो की कहानी

वजह कुछ भी हो मगर उसक समाधान लड़ाई नहीं होती है यह बता लड़का समझ गया था आगे से उसने कुछ भी ऐसा नहीं किया था, जिंदगी का सबक कहानी, lesson story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है.

जिंदगी में सही समझ हिंदी कहानी 

हमें हमेशा अपनी जिंदगी से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए अगर हमारे सामने कोई मुसीबत आई है तो हमें उस मुसीबत का सामना करना चाहिए उसके समाधान के लिए बहुत ही विचार करने चाहिए इसके बाद हमें उसकी जानकारी मिल जाती है जिससे कि हम आने वाली समस्याओं को दूर कर सकते हैं

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

इसलिए जिंदगी जब भी हमें परेशानी देती है तो हमें कोई ना कोई सबक सिखाने की कोशिश करती है जिससे कि हम आने वाले समय में उसका सामना कर सके लेकिन बहुत से लोग यह सोचते हैं कि यह समस्या सामने क्यों आई है जबकि अभी तक कुछ भी नहीं किया है फिर भी मेरे सामने बहुत सारी समस्या आ गई है

हमारे सामने समस्या :-

यही सोचकर इंसान जिंदगी का सबक नहीं सीख पाता है, वह सोचता है कि परेशानी मुझे परेशान करने के लिए आई है जबकि हमें यह सोचना चाहिए कि जो भी हमारे सामने समस्या आती है क्यों आई है उसका क्या कारण है जिससे कि हम उसे दूर कर सकें जब तक हम समस्याओं को दूर नहीं करते तब तक हमें उसका ज्ञान नहीं होता है

 

इसलिए जो भी परेशानी आती है उसे सोच समझकर ही उसके बारे में सोचना चाहिए और विचार करके हमें आगे बढ़ना चाहिए अगर हम उस से घबराकर पीछे हटने लगेंगे, तो वह समस्या बढ़ती चली जाएगी जिसके कारण हम उस समस्या को दूर नहीं कर पाएंगे बल्कि हम अपने जीवन में समस्याओं को बहुत अधिक बढ़ा देंगे

उसके पीछे का कारण :-

इसलिए जिंदगी समझना चाहिए कि हमें उन सभी समस्याओं का सामना करना चाहिए जो हमारे सामने आती है उन पर विचार करना चाहिए उसके पीछे का कारण जानना चाहिए और ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए कि हमें अब क्या करना है जिससे कि हमें कोई परेशानी ना हो सके. lesson story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है.

Read More Hindi Story :-

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

चिट्ठी एक नयी कहानी

दुःखो का अंत नहीं कहानी

क्षमादान की नयी कहानी

जीवन में बदलाव नयी कहानी

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी