Khajana chart

Author:

Khajana chart in 2023

Khajana chart in 2023, आज का खजाना चार्ट सा कौन है. यह बात जानने के लिए हमे यहां पर देखना है. क्योकि उसके बाद ही आपको खजाना चार्ट देखना आ सकता है. यह बात आपको आज ही पता चल सकती है. यह बात सुनकर वह आदमी कहता है. मुझे नहीं पता है. यह खजाना चार्ट कैसे देखते है.

आज का खजाना चार्ट :- Khajana chart in 2023

क्योकि यह मुझे बहुत समय पहले मिला था. मेने बहुत से लोगो को दिखाया भी था. मगर कोई फायदा नहीं हो पाया है. मुझे आज भी समझ नहीं आता है. अगर हम खजाना चार्ट की बात करते है. यह उस आदमी को बहुत समय पहले मिला था. जब वह पहली बार उस गुफा में गया था. यह कहानी जब शुरू हुई थी. जब वह उस गुफा के पास आया था. बारिश हो रही थी. वह अपने घर वापिस आ रहा था. मगर उसे बारिश में भीगने का डर था. इसलिए वह गुफा के अंदर गया था. उस गुफा में कोई भी नहीं था.

Khajana chart
Khajana chart

मगर उसे वह खजाने का चार्ट मिल गया था. वह उसे देखते है. उसने उसे बहुत बार समझा था. मगर उसे समझ नहीं आया था. वह घर आ गया था. जब कुछ दिन तक उसे समझ नहीं आया था. वह उसे रखता है. एक दिन उसका दोस्त आता है. वह उसे दिखाता है. आज वही दिन है. जब उसका दोस्त कहता है. यह खजाना चार्ट मुझे समझ आ गया है. यह सुनकर वह बहुत खुश होता है. अब वह कहता है.

 

हमे उस खजाना चार्ट को लेकर चलना चाहिए. जब दोनों उसे लेकर जाते है. वही गुफा के पास आ गए थे. अब उन्हें देखना था. यह खजाना चार्ट उन्हें कहा पर ले जा सकता है. अब वह दोनों एक पेड़ के पास रुकते है. यह पेड़ उस खजाना चार्ट में नज़र आ रहा था. शायद यही वह खजाने को दिखाता है. वह दोनों उस पेड़ को देखते है. मगर कुछ नज़र नहीं आता है. शायद हमे उस खजाने के लिए इस पेड़ के नीचे देखना होगा. वह उस पेड़ के नीचे देखते है. उन्हें अब समझ आया था. यह बात सच है. खजाना का चार्ट सही है.

 

यहां पर एक बक्सा रखा है. इसमें हमारे लिए कुछ खजाना रखा होगा. मगर वह खुल नहीं रहा था. वह आदमी कहता है. तुमने यह बक्सा खोज लिया है. यह खजाना चार्ट मेरे पास बहुत समय था. मगर मुझे नहीं पता था. यह खजाना मुझे मिल सकता है. अब दोनों उस बक्से को खोलते है. उन्हें अब समझ आ गया था. यह खजाना एक शिक्षा है. यह हमे शिक्षा देता है. जीवन में सभी को अच्छे काम करने चाहिए.

 

Khajana chart 2023, क्योकि उस बक्से के अंदर कुछ बीज रखे थे. जिनसे पौधे लगाए जा सकते है. यही सच में हमारे लिए खजाना है. क्योकि पौधे हमे फल और छाँव देते है. जोकि हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी होती है. इसलिए हमे पेड़ लगाने चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More motivational story in hindi :-

समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी

बारिश अभी नहीं आयी मोरल कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती

एक अनजान की मदद कहानी

जीवन में बदलाव लाये कहानी

एक दिन की मेहनत कहानी

मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी

एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी

में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

सफलता कुछ ही दूरी पर थी

एक मदद से जीवन सफल कहानी

कामयाबी मिल जाती है कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जैसे को तैसा हिंदी कहानी