जरुरी काम की बातें, kam ki bate

Author:

kam ki bate

जरुरी काम की बातें, kam ki bate, अगर जीवन में काम की बातें जान लोगे तो पूरा जीवन ही सफल हो जाएगा, इससे आप जीवन में हमेशा परेशानी से दूर हो पाएंगे, यह काम की बातें सभी के लिए बहुत जरुरी है, हम किसी की सेवा करते है, मगर हम यही सोचते है की वह भी हमारी सेवा करेगा, क्या आपको लगता है की यह बात सही है, ऐसा सोचना ही गलत है, हम किसी की सेवा करते है, मगर हमे सेवा करके भूल जाना चाहिए, क्योकि अगर हम भी उसी से वही उम्मीद रखेंगे तो हो सकता है, की अगर वह किसी कारणवश ऐसा नहीं कर पाया तो आपको दुःख होगा,

जरुरी काम की बातें : kam ki bate

kam ki bate.jpg
kam ki bate

आपके मन में यह विचार आ जाएगा की मेने तो इसकी बहुत मदद की थी और जब मुझे जरूरत पड़ी तो वह मेरी मदद नहीं कर रहा है, हम इंसान ऐसी बातो को बहुत सोचते है, हम समझते है की जीवन सभी से जुड़ा हुआ है, यहां पर सभी को मिलकर रहना है, मगर अगर हम किसी की मदद करते है और उसके बदले में भी मदद चाहते है तो यह अच्छा नहीं है आपका काम मदद करना है, उसके बाद आपको मदद मिले या न मिले यह भगवान् पर छोड़ देना चाहिए, तभी आप जीवन में सफल हो सकते है, 

Read More-परेशानियों से सीखे

मगर यह काम की बातें किसी को भी समझ नहीं आती है, हम जानते सभी है लेकिन कुछ करते नहीं है, क्योकि सभी को जरूरत पड़ती है, तभी सभी काम आते है, ऐसी हमारी सोच है, अगर आपको कोई भी आदमी मदद के लिए बुलाता है तो कुछ तो वहा पर जाते नहीं है क्योकि वह समझते है की हमे इसकी सहायता क्यों करनी है जबकि हम इसे नहीं जानते है, यह सोचना ही गलत है, हमे ऐसा नहीं सोचना चाहिए, अगर किसी को मदद चाहिए तो आप जरूर मदद करे यह नहींसोचे की आप उसे जानते है या नहीं,

 

बहुत से लोग इसलिए भी मदद नहीं करते है क्योकि वह समझते है की उससे हमे क्या काम पड़ेगा, जब कोई काम ही नहीं पड़ता है तो हम उसकी मदद क्यों करे, यहां पर हम लालच को देख सकते है क्योकि जब तक हुमें कोई फायदा नहीं होता है तब तक हम काम भी नहीं करते है, यह सिर्फ हमारी सोच में है, अगर हम सोच को ही बदल ले तो अच्छा होगा, अब यह सब हम एक कहानी से समझते है हमे उम्मीद है आपको पसंद आएगी,

Read More-जीवन की सच्चाई क्या है

एक सेठ बहुत कंजूस था वह किसी को भी कुछ नहीं देता था, वह यही सोचता था की अगर मुझे फायदा नहीं है तो में किसी की भी मदद नहीं करूँगा, यह सेठ की सोच थी मगर सेठ की पत्नी कहती थी की ऐसा नहीं सोचना चाहिए हमे सबकी मदद करनी चाहिए अगर तुम ऐसा करते हो तो भगवान् भी बहुत खुश हो जाते है, मगर सेठ यही कहता था की मुझे इसकी जरूरत नहीं है, जब तक मुझे फायदा नहीं होगा तब तक कोई काम नहीं होगा, पत्नी के समझाने पर भी वह नहीं समझ रहा था,

 

सेठ के गर एक गरीब आदमी आया और कहने लगा की अगर आप मेरी मदद कर दे तो बहुत अच्छा होगा, सेठ ने कहा की क्या मदद चाहिए तुम्हे, वह गरीब आदमी कहने लगा की इस बार मेरी फसल अच्छी नहीं हुई है, हमे धन की बहुत कमी हो गयी है अगर आप मेरी मदद कर दे, तो अगले साल में आपका धन वापिस कर दूंगा सेठ ने कहा की ठीक है तुम ऐसा करो की कोई चीज यहां पर रख जाओ, उसके बाद धन ले जाना, वह गरीब आदमी कहने लगा की मेरे पास तो एक छोटी सी खेती है इसके अलावा कुछ भी नहीं है, 

Read More-जीवन क्या है

सेठ ने कहा की ऐसे तो में तुम्हे धन नहीं दूंगा, अगर तुम मेरा धन नहीं दे पाए तो में उस चीज को अपने पास रख लूंगा, मगर गरीब किसान कुछ भी नहीं कर पा रहा था उसके पास तो कुछ भी नहीं था वह वापिस चला गया था, सेठ ने कहा की सुबह-सुबह परेशान करने आ जाते है, इन्हे कोई और काम तो है नहीं, वह सेठ बहुत गुस्से में लग रहा था, सेठ को उसी वक़्त दूसरे गांव में जाना था क्योकि उस जगह पर उसने जिसे धन दिया था उसे वापिस लेना था, सेठ गांव में पहुंचा और अपना धन लिया, जब उसे धन मिला तो वह अपने घर शाम को वापिस आने लगा था

 

जब वह वापिस आ रहा था उसे एक भिखारी मिला था, उसने सेठ से कुछ माँगा था, सेठ ने कहा की यहां से चले जाओ मेरे पास कुछ भी नहीं है, भिखारी कहने लगा की भू भूख लगी है कुछ खाने को दे दे, मगर सेठ ने ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ने लगा भिखारी भी पीछे आने लगा था सेठ ने कहा की में मुफ्त में कुछ नहीं देता हु, अगर तुम्हारे पास कुछ है तो में तुम्हे धन दे सकता हु, मगर भिखारी के पास कुछ नहीं था, सेठ आगे बढ़ गया था,

Read More-जीवन की बातें

तभी मौसम बहुत अचानक ही खराब हो गया था ऐसा बिलकुल भी लग नहीं रहा था, की मौसम खराब हो जाएगा, बहुत तेज बारिश होने लगी थी तभी सेठ का पैर फिसल गया था, और वह एक बहुत बड़े गड्डे में जा गिरा था, वह मदद के लिए बुला रहा था, तभी एक साधु जी ने देखा और पूछा की आप क्या कह रहे है, सेठ बोला की आप मुझे यहां से निकालिये में यहां पर गिर गया हु, इसके बदले में आपको बहुत कुछ मिलेगा, वह साधु बाबा बोले पर मुझे तो कुछ भी नहीं चाहिए, तुम्हारे पास तो धन है उसी धन को बुलाओ वह तुम्हे यहां से निकाल देगा, क्योकि तुम उसी को बहुत मानते हो, सेठ समझ चूका था जो धन उसके पास है आज वह उसकी मदद नहीं कर सकता है 

Read More-जीवन से जुडी रोचक जानकारी

उसे हमेशा अपने धन पर बहुत गर्व था, लेकिन आज वह सब कुछ बेकार हो जाता है, साधु जी से सेठ ने माफ़ी मांगी और कहा की आज के बाद में सबकी मदद करूँगा, उसके बाद से सब कुछ बदल चूका था अब आप समझ सकते है की मदद कितनी जरुरी है पता नहीं आपको कब मदद की जरूरत पड़ जाए, इसलिए सबका भला करते जाए और भूल जाए, यही सच्ची सेवा है,

Read More-दिल की अच्छी बातें

जरुरी काम की बातें, kam ki bate, अगर आपको यह बातें पसंद आयी है तो आप शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More :-

Read More-प्रेम विवाह से जुडी जानकारी

Read More-कुछ अलग सोचे

Read More-जीवन में सफल बने

Read More-हमेशा खुश रहे

Read More-एक बार जरूर पढ़े

Read More-आज ही सोचिये

Read More-लाइफ से जुडी बातें

Read More-Best Tips happy married life