गर्मी का दिन आया है हिंदी कहानी, kahani in hindi

Author:

kahani in hindi | Hindi Story

Kahani in hindi, hindi story, सूरज की गर्मी से सभी परेशान थे गर्मी में सफर करना भी जैसे मुश्किल हो रहा था तकरीबन आठ घंटे के सफर के बाद जब हम उस नगर में पहुंचे तो लगभग शाम ही हो गयी थी जिस जगह पर हमे जाना था पहले कभी नहीं आये थे आज पहली बार हम आये थे

गर्मी का दिन आया है हिंदी कहानी :- kahani in hindi

hindi story.jpg
kahani in hindi

kahani in hindi, जब पता लेकर पूछा तो एक रिक्शेवाले ने बताया की आप यह से एक छोटा बस जाता है उसमे बैठ जाईये तो आपको आधा घंटा लगेगा आप इस पते पर पहुंच जाएंगे छोटा बस बड़ा अजीब सा लग रहा था बस तो सुनी थी पर छोटा बस ये क्या है आज देख भी लेंगे, गर्मी अब थोड़ी कम थी लेकिन इतनी भी कम नहीं थी की कही खड़ा हो सके सूरज अभी भी चमक रहा था थोड़ी देर बाद इंतज़ार करने पर एक छोटा बस जोकि बताया था आ पहुंची देखने में बहुत ही छोटी थी शायद आपको पता ही होगी उसमे जगह तो बस न के बराबर ही थी और लोग बस चढ़े ही जा रहे थे

दादा जी की याद एक कहानी

जैसे तैसे उस बस में चढ़े और बस चल दी बस उन रास्तो पर चल रही थी जिन रास्तो पर चलना भी बहुत मुश्किल था वो कच्ची सड़क उबड़ खाबड़ जगह कभी बस नीचे कभी जोर का झटका ऐसा रास्ता था की बस चल रही थी जाने कैसे और उसमे सवारी की तो बहुत जयादा भीड़ थी, कुछ देर बस को चले हुए हुआ ही था की आगे कुछ और भी लोग उसमे चढ़ने के लिए खड़े थे अब कुछ डर सा लग रहा था बस की छत पर भी बहुत से लोग और अंदर भी अब बस जयादा तेज भी नहीं चल पा रही थी क्योकि सड़क की हालत अच्छी नहीं थी

सिमित साधन में संतोष कहानी

अब तो बस यही लग रहा था की जल्द-जल्द मनोज आ जाए बस के अंदर सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही थी एक तो गर्मी और ऊपर से बस में भीड़ तभी अचानक एक बहुत तेज आवाज हुई और सभी लोग डर गए बस के पहिये में पंचर हो गया था कुछ लोग ऊपर से ही नीचे आ गिरे सभी लोग सुरक्षित थे क्योकि स्पीड ज्यादा नहीं थी, सभी लोग बस से उतर गए और किसी वाहन का इंतज़ार करने लगे क्योकि कोई भी अपनी मंज़िल तक नहीं पहुंचा था हम भी यही सोच रहे थे की अब क्या किया जाए तभी दूसरी छोटी बस सामने से आ रही थी जैसे ही वो रुकी तो सभी लोग उसमे ही चढ़ने लगे

एक भारतीय की कहानी

हमारी तो हिम्मत ही नहीं हुई उसमे चढ़ने की पहले से ही भरी हुई आ रही थी बस ऊपर से इस बस की सवारी भी उसी में चढ़ने को तैयार थी कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की एक साइकिल वाले सामने से आ रहा था उससे पहुंचा की इस जगह पर जाने के लिए कोई और साधन है उसने कहा की में उसी और जा रहा हु अगर तुम चाहो तो में छोड़ दूंगा, बस हम उस साइकिल वाले के साथ हो लिए और उसने अपनी साइकिल को बहुत ही छोटे रस्ते से निकाला

एक नौकर की कहानी

kahani in hindi, hindi story, हमे सही मंजिल तक पहुंचा दिया आखिर हम पहुंच गए उस व्यक्ति को धन्यवाद दिया और आगे चलने लगे दोस्तों कभी-कभी ऐसा लगता है की कुछ नहीं हो सकता लेकिन थोड़ा सोचा जाए तो हल निकल ही जाता है और आपकी मदद के लिए कोई आ जाता है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी हो तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

 

गर्मी का दिन आया है दूसरी हिंदी कहानी :- Hindi story

मुझे गर्मिया अच्छी नहीं लगती है, क्योकि जब भी कही बाहर जाते है, तो समस्या आने लगती है, इसलिए गर्मियां ठीक नहीं है, अगर पुरे वर्ष सर्दिया होती है, तो यह बहुत अच्छा होता है, मगर यह नहीं होने वाला है, वह अपने दोस्त से बस स्टेशन पर खड़ा हुआ बात कर रहा था, कुछ समय बाद ही बस आती है, वह रुक जाती है, दोनों बस में चढ़ते है, मगर कोई फायदा नहीं होता है, क्योकि बस में भीड़ बहुत अधिक थी, अब परेशानी कम नहीं थी बल्कि बहुत अधिक बढ़ गयी थी,

गलतफहमी की कहानी

कुछ समय बाद ही वह अपने गांव की सड़क पर आ गए थे, वह अपने घर जा रहे थे उनका घर मुख्य रोड से काफी अंदर तक बसा हुआ था, वह पैदल ही चले जाते है, कुछ समय बाद वह घर पूछ जाते है, उन्हें बहुत प्यास लग रही थी, उन्हें यह लग रहा था, अगर ठंडा पानी मिल जाये, तो बहुत अच्छा हो सकता है, उन्हें पानी मिलता है, क्योकि उन्हें प्यास लगी थी, वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए वह अपने दोस्त को घुमाने लाया था, उसका दोस्त कभी गांव में नहीं आया था, उसे लग रहा था यह जीवन बहुत अच्छा है,

एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी

kahani in hindi, hindi story, क्योकि आज तक उसने शहर ही देखा था वह कभी गांव की और नहीं आया था, वह गर्मी को भी याद कर रहा था, उसे लगता है, की गर्मी अच्छी नहीं होती है, क्योकि उसे गर्मी में परेशानी होती है, इसलिए वह गर्मी से परेशान था मगर वह गांव को देखकर सब कुछ भूल रहा था, उसे लग रहा था, यह गांव का जीवन कितना सुन्दर है, कभी कभी ऐसी बाते भी हमे याद आती है, हमारा जीवन आज की सभी परेशानी में बहुत उलझ गया है, जिससे हम बाहर भी नहीं आ सकते है, इसलिए कुछ वक़्त हमे अपने लिए भी रखना है, सभी मौसम अच्छे होते है, हमे सभी का आनंद लेना चाहिए,

Read More Hindi ki kahaniya :-

अजीब आदमी की कहानी

बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

नदिया के पार की कहानी

थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

तोते की अनोखी कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

जीवन अनमोल है हिंदी कहानी