jack ma
अलीबाबा के संचालक जैक माँ के विचार:-
jack ma, जैक माँ, चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों मैं से एक है उनका जीवन कल बड़ी परेशानियों से बिता था. वो स्कूल से बिजनस तक कई बार असफल हुए है, जहावो ८०० रुपए कमाते थे आज हजारो करोड़ के सम्पति के मालिक है.
यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, ८०० रुपए से १३०००० करोड की सम्पति के मालिक बने, रंक से राजा बने, कई बार फ़ैल हुए जैक मा फिर भी उन्होंने ने हार नहीं मानी.३० कंपनी ने रिजेक्ट किया कही भी नोकरी नहीं मिली ,उन्होंने खुद शब्द मैं लिखा
“जब हमारे शहर मैं के.फ.सी कंपनी ने अपना स्टोल खोल , तो मने इसमे जॉब के लिए आवेदन किया, कुल २४ लोगो को ज्वाइन किया सेवाएं मेरे”
फिर अलीबाबा कपनी की शुरुवात की…..
कभी हार मत मनो , आज कठिन है कल और भी बेहतर होगा, लकिन परसो सवेरा जरूर होगा.
►धेर्ये और आत्मविश्वास
►मैं नहीं चाहता की लोग मुझे पसंद करे बल्कि मेरा सम्मान करे
►आपको अपने साथ सही लोग चाहिए होते है, न की बेहतर
►अधिक से अधिक लोगो को काम दिलोओ
►जब हमारे पास पैसे आने लगते है तब हम गलती करते है.
►जो मैं हूं जैसे हूं उसी मैं खुश हूं
►जहा समस्या है वही उसका समाधान भी है
अन्य कहानी भी पढ़े