Inspirational quotes in hindi | Thoughts in hindi
inspirational quotes in hindi, जब आप बहुत मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे है, और तभी आपको यह एहसास हो रहा है की आप पीछे जा रहे है तो समझ लीजिये, की अब life आपको एक उड़ान देने वाली है आपकी हर परेशानिया दूर होने वाली है, यानी अब आप जीतने वाले है, इसलिए हमेशा कोशिश करते रहे,
Inspirational quotes in hindi : मेहनत के विचार
Inspirational quotes in hindi, अगर आप चाहते है की आप अपना भविष्य बदले तो यह हो नहीं सकता है Because जब तक आपकी आदत नहीं बदलेगी तो भविष्य तो वैसा ही बना रहेगा, जैसा की अब है अगर आप कुछ भी बदलाव लाना चाहते है तो आपको अपनी आदत में सुधार करना होगा, अब एक बार आपकी आदत सुधर गयी तो आपका बह्विश्य भी बदल जाएगा.
आप यह सोच ले की जितनी मेहनत आप करेंगे उतना ही अधिक आप सुख पाएंगे, life तो संघर्ष से भरा हुआ है यहां पर कुछ भी जितना आसान नहीं है यह थोड़ा परिश्रम अगर आप करते है तो कुछ भी हासिल नहीं होगा, life कोई जंग से कम नहीं है यहां जितना है तो आपको पूरी मेहनत करनी होगी, मेहनत आपकी रंग जरूर लाएगी, इस बात की आपको चिंता नहीं करनी है,
हम सभी में एक आदत है जरूर है वो है हर चीज की इच्छा करना, इच्छा इंसान की कभी कम नहीं होती है यह तो बढ़ती ही रहती है इसलिए इसके पीछे कभी भागना चाहिए बल्कि अपने जरुरी काम जो आपने अभी तक नहीं किये है वो पूरे करने चाहिए, हम सभी काम छोड़ देते है अपनी इच्छा पूरी करने के लिए, इसलिए ऐसा न करिये,
आप हार और जीत से क्या समझते है यह आपके अंदर है, अगर आप चाहते है की में जीत जाओ तो आप जीत जाते है और अगर आप चाहते है की यह काम मुझसे नहीं होगा तो आप हार जाते है इसलिए सब कुछ आप पर निर्भर है आप जो सोचते है वही आप बन जाते है इसलिए अच्छा सोचे,
अगर आप यह सोचते है की मुझे जीवन में बहुत कुछ पाना है तो आपको पहले यह सोचना होगा, की आपके पास क्या कमी है, आपके पास सब कुछ हो सकता है, अगर आप ध्यान से देखते है तो जीवन में हमे उतना नहीं चाहिए जितना हम सभी सोचते है, इसलिए जो है वह आपके लिए बहुत है,
जीवन में जो व्यक्ति मेहनत करता है उसे उस मेहनत का फल जरूर मिलता है, अगर कोई यह सोचता है की मेहनत से कुछ नहीं मिलता है तो यह सोच गलत है, Because जो भी आप जीवन प्राप्त करेंगे वह सब कुछ मेहनत से बना होगा, इसलिए मेहनत से दूर नहीं भागना चाहिए, बल्कि उसे समझना चाहिए,
हमे कभी भी जीत का विचार मन में नहीं लाना चाहिए क्योकि अगर हम ऐसा करते है, तो हम सिर्फ जीत की तरफ ध्यान देंगे, हमे अपनी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए, अगर हम उसमे कोई भी कमी नहीं रखते है, तो हमे जीत जरूर मिलती है, इसलिए जीवन में मेहनत ही मुख्य बिंदु होना चाहिए,
हम कभी कभी अपनी मेहनत से हार मान लेते है, क्योकि हमे लगता है, हम अब कितनी भी मेहनत कर ले हम आगे नहीं बढ़ सकते है, क्योकि आगे बढ़ने के लिए हम जितनी मेहनत कर चुके है, हमे सफलता नहीं मिली है, अगर हम इन बातों से दूर होकर यह सोचे की हमने अपनी मेहनत में क्या कमी रखी है, तो हम अपनी को सफल बना सकते है,
Inspirational quotes in hindi, Thoughts in hindi, Because मेहनत करने से आपको उसका फल जरूर मिलता है यह हो सकता है की आपको मेहनत का फल थोड़ी देरी से मिले, मगर आपको हिम्मत बनाई रखनी होगी, कुछ समय बाद आप देख सकते है की आपको उसक फल जरूर मिला है, अगर आपको यह मेहनत के विचार पसंद आये है तो आप इन्हे आगे भी शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है
inspirational quotes in hindi :-