जीवन की जरुरी बातों पर विचार, how to be happy life hindi

Author:

how to be happy life hindi

जीवन की जरुरी बातों पर विचार, how to be happy life hindi, यह काम की बातें आपके लिए बहुत जरुरी है, अगर इन बातों को जीवन में अपनाते है तो जीवन बदल सकता है,  

जीवन की जरुरी बातों पर विचार : how to be happy life hindi

happy life.jpg
how to be happy life hindi

आज कल की जिंदगी में बहुत सी समस्या बढ़ती जाती है, जिस जगह समस्या बढ़ रही है, उसी और पैसों को लेकर भी समस्या पैदा होती है, कुछ ऐसे मामले भी है जिनके बारे में सोचना अब बहुत जरुरी हो गया है अगर आप इस बारे में नहीं सोचते है तो आगे चलकर समस्या पैदा हो सकती है, इसलिए सभी बातों को समझना बहुत जरुरी है, आज पति और पत्नी के बीच ऐसे झगड़े भी होते है, जो पैसों को लेकर चलते रहते है, हम सभी जानते है की आज जरूरत ज्यादा है मगर इनकम बहुत कम है, इसलिए आपको मैनेज करना होगा, यहां तक तो ठीक है,

 

अब आगे चलते है, यह भी एक समस्या देखने में आयी है, जिससे आपकी परेशानी बढ़ती है, जब कहि पर आप घूमने जाते है तो पति कहता है की में सभी जगहों पर ख़र्च करता हु, मगर जब घूमने की बात आती है तो तुम यहां पर अपना योगदान नहीं देती हो, जबकि तुम भी कमाती हो तो घूमने में तुम्हे भी आधा ख़र्च करना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है तो परेशानी आ सकती है, क्या आपको भी यह सही लगता है यह बात कितनी सही है हमे जरूर बताये,

Read More-परेशानियों से सीखे

पत्नी का यहां पर यह सोचना है, की अगर मेने यहां पर मदद कर दी तो यह भी हो सकता है की आगे चलकर यह ज्यादा पैसों की मदद मांगे ऐसा सोचकर पत्नी मदद के लिए तैयार नहीं होती है, मगर यह सही नहीं है अगर आप दोनों साथ में रहते है, और एक दूसरे की जरूरत का ख्याल रखते है तो ऐसा नहीं सोचना, अगर ऐसी ही भावना रहेगी तो पैसों को लेकर समस्या पैदा हो सकती है, इसलिए यह सोचना गलत होगा, आपको साथ में रह कर काम करना चाहिए, तभी आप अपनी जिंदगी को अच्छे से जी पाएंगे,

Read More-जरुरी काम की बातें

आपने यह नहीं सोचा होगा की जिस दिन पत्नी को देरी हो जाती है वह बच्चो को सँभालते है, आपके लिए खाना भी तैयार कर देते है, आपको कोई परेशानी न हो इसके लिए आपकी मदद कर देते है, जब यह रिश्ता अच्छा होता है तो आपको भी उनके बारे में सोचना चाहिए, यह बहुत जरुरी होता है मगर कुछ बातों को लेकर आप झगड़ा करने लगते है जोकि सही नहीं है, इससे समस्या बढ़ती है कम नहीं होती है, इसलिए सोचना जरुरी होता है   

Read More-जीवन की सच्चाई क्या है

अगर आपने पहले से ही अपने साथी से बात की है, यह बाते आपने शादी से पहले की थी, अगर उसी वक़्त कुछ ऐसी बाते भी हुई थी जिन पर आपने हामी की थी तो आपको ध्यान रखना होगा की शादी के बाद आपको वही बात दोहराकर कोई फायदा नहीं होगा, इससे घर की परेशानी बढ़ती है, यह किस्सा भी सामने आया था शादी से पहले जब यह बात हो गयी थी की जा भी में अपनी जॉब में कमाती हु, वह सिर्फ मेरा ही होगा, उस पर किसी का भी अधिकार नहीं होगा,

 

अब यह बात पहले ही की गयी थी, मगर जब शादी हो गयी तो पति कहता है की तुम्हे जो भी मिलता है उसे घर खर्च में देना होगा, पत्नी इस बात को कहती है की मेने पहले ही यह बात कही थी इस बात को लेकर तुम्हे झगड़ा नहीं करना चाहिए, जैसा की आप देख रहे है जब मिलकर हम काम करते है तो कुछ खर्चो पर दोनों को ध्यान देना चाहिए, यह बात यहां तक ठीक है मगर जब यह बात पहले ही की जा चुकी है की में अपने पैसों को अपने पास ही रखूंगी, जिस पर दोनों की बात मान ली गयी थी तब यह बात करना गलत होगा,

Read More-जीवन क्या है

क्योकि अगर यह पहले ही बात हो चुकी है तो इस पर बात करना बेकार है, अगर आपकी पत्नी यह नहीं चाहती है तो आपको इस बारे में नहीं सोचना होगा अगर आप ऐसी बात करते है तो रिश्ते भी अच्छे नहीं रहते है, आपको यहां समझना चाहिए, अगर हम कुछ बातों पहले कर चुके उस पर बार बार बात करने से कोई हल नहीं निकलता है कुछ किस्से ऐसे भी है जिन्हे समझना थोड़ा मुश्किल होता है मगर ध्यान दिया जाए तो सब कुछ ठीक हो सकता है              

 

शादी को अभी एक साल ही हुआ था, तभी पत्नी ने एक बात वहा पर उठा दी थी, जिससे सभी लोग परेशान हो गए थे पत्नी को जायदाद में अपना हिस्सा चाहिए था पत्नी का कहना था की आगे चलकर कुछ भी हो सकता है इसलिए मेरा हिस्सा मुझे दे दे, मगर पति कहता है की कुछ समय लगेगा में यह कर दूंगा मगर इसकी अभी जरूरत नहीं है, यहां पर दोनों को समझना चाहिए की अभी समय इन बातों का नहीं है,

Read More-जीवन की बातें

बल्कि अभी समय एक दूसरे को समझने का है, उनके साथ में वक़्त बिताना बहुत जरुरी है, क्योकि अभी दोनों की शुरुआत हुई है अभी हिस्से को लेकर बात करने से कोई भी फायदा नहीं होगा, इससे रिश्तो में दूरिया बन जाएंगी, अभी यह बाते सही नहीं है, जब समय आएगा तब ठीक तरह से बात करना जरुरी होता है, अगर आप दोनों ही पैसों को लेकर इतना सोचेंगे तो कुछ भी अच्छा नहीं होता है इसलिए अपनी जिंदगी के बारे में सोचे वह बात बहुत जरुरी है न की पैसा, कुछ किस्से ऐसे भी सामने आये है, जिन पर विचार करना बहुत जरुरी हो गया है

Read More-जीवन से जुडी रोचक जानकारी

पत्नी को ऐसा लगता है की पति बहुत ज्यादा खर्च करते है वही पति को लगता है की पत्नी ज्यादा ख़र्च करती है और यह बाते दोनों के रिश्ते खराब कर सकती है इसका अहम इलाज यही है की दोनों को एक साथ बैठकर सभी बातों पर गौर करना चाहिए क्या चीजे कितनी जरुरी है यह सोचना चाहिए तभी आप इस बात को समझ सकते है जब दोनों बता करते है तो सही फैसला लिया जा सकता है.

Read More-दिल की अच्छी बातें

जीवन की जरुरी बातों पर विचार, how to be happy life hindi, अगर आपको यह बातें पसंद आयी है तो आप शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More :-

Read More-प्रेम विवाह से जुडी जानकारी

Read More-कुछ अलग सोचे

Read More-जीवन में सफल बने

Read More-हमेशा खुश रहे

Read More-एक बार जरूर पढ़े

Read More-आज ही सोचिये

Read More-लाइफ से जुडी बातें

Read More-Best Tips happy married life