Hindi stories 2020
क्षमादान की नयी कहानी, Hindi story 2020, आप उसे क्षमा क्यों नहीं कर देते है यह बात बहुत समय पहले की है अब तो इस बात को याद करके परेशान होने की जरूरत नहीं है मगर उसकी बात सुनकर वह अंदर चले जाते है.
क्षमादान की नयी कहानी : Hindi stories 2020
Hindi story 2020, उन्हें किसी बात का दुःख था जिसे वह किसी को नहीं बताना चाहते थे उनका एक ही बेटा था जो घर छोड़कर चला गया था इसका भी एक ही कारण था जिसे वह जानते थे वैसे घर में सभी लोग इस बात को जानते थे मगर उन्हें लगता था की वह जल्द ही भूल जायँगे ऐसा नहीं हुआ था, वह भूलने को तैयार नहीं थे तभी उनकी पत्नी रीमा आती है वह बहुत ही समझदार है मगर वह कुछ नहीं कर सकती है, Hindi story 2020
क्योकि उसकी बात वह सुनते नहीं है वह अपनी बात को ही मानते है तो क्या किया जा सकता है उनकी एक बेटी थी जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी रीमा अपने पति के पास आती है और कहती है की आप भूल क्यों नहीं जाते हो अगर आप याद करके परेशान होते है तो इससे सभी को दुःख होता है आपको थोड़ा सोचना चाहिए तभी रीमा के पति कहते है की मुझे सोचना चाहिए
सही कहती हो तुम मुझे सोचना चाहिए जबकि तुम्हारे बेटे ने जो किया था वह भूलने की बात है तुम्हे ऐसा लगता है की हमे भूल जाना चाहिए मगर कैसे भूल जाए उस दिन सभी लोग घर पर थे शादी की तैयारी चल रही थी ऐसा पल आना बहुत अच्छा था उसकी शादी तय कर दी गयी थी यह बात वह जानता था मगर उसने क्या किया है यह बात हम भूल जाए इतने बड़े हम नहीं है की इस बात को भूल जाए वह दिन भुलाये नहीं भूलता है मुझे अच्छे से याद है
उस दिन शादी थी सभी लोग अपनी तैयारी में लगे हुए थे वह तब भी कह सकता था जब वह यहां पर था वह तब भी कह सकता था जब हमने उससे पूछा था उसे बताने के बहुत से मोके थे मगर कुछ भी उसने नहीं कहा था जब सभी मेहमान आ गए और शादी का समय आया तो वह एक ख़त छोड़कर चला गया था जिसे पढ़ने के बाद हमे कैसा लगा था यह बात कोई नहीं जानना चाहता था, क्योकि इससे किसी को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है क्योकि सभी लोगो को वही सही लगता है जब सभी मेहमान उस ख़त के बारे में पूछ रहे थे उनसे मेने क्या कहा था
मुझसे बोला भी नहीं गया था तभी कुछ देर तक सभी चुप थे लेकिन उनसे मेने ही कहा था की यह शादी अब नहीं हो सकती है क्योकि हमारा लड़का यहां पर नहीं है वह जा चूका है उसे यह रिश्ता पसंद नहीं था यह बात मेने उनसे कैसे कही थी यह में ही जानता हु वह एक लड़की की वजह से घर छोड़ चूका था अब यह बात सही की है उसने, सभी लोग मुझे भूलने के लिए कहते है वह लड़की जिसे हमने पसंद किया था उसे यहां से जाना पड़ा था
वह तो यहां पर शादी करने आयी थी यह बात तुम्हे समझ नहीं आती है, रीमा यह बात मुझे अच्छी नहीं लगती है, वह लड़की रोटी हुई चली गयी थी मेरा दोस्त मुझसे नाराज हो गया है वह अब बात नहीं करता है मेरा बेटा छोड़कर चल गया है मेरी जिंदगी में परेशानी बहुत ज्यादा है में किस बात को भूलू, मुझे तुम बताओ की यह बात भूल जाओ तो में भूल सकता हु में क्या करू मुझे कुछ भी समझ नहीं आता है रीमा अपने पति की बात सुन रही थी तभी तभी रीमा की सहेली आती है शायद वह कुछ कहना चाहती है पति अंदर चले जाते है
रीमा की सहेली कहती है की तुम्हारी बेटी के लिए एक रिश्ता आया है अगर तुम चाहो तो में बात कर सकती हु रीमा ने कहा की वह कहा पर रहते है रीमा ने बताया की वह दूसरे गांव में जमींदार है उनका लड़का है उनका बहुत अच्छा काम है अगर तुम मानो तो में बात करती हु उसके बाद रीमा कहती है की में अपने पति से पूछकर कल इस बारे में बात करती हु रीमा की सहेली चली जाती है उसके बाद पति अंदर से आते है और कहते है की क्या बात है चेहरे पर मुस्कान क्यों नज़र आ रही है
रीमा कहती है की हमारी बेटी के लिए रिश्ता आया है दूसरे गांव में वह जमींदार है उनका ही लड़का है अगर आप राजी है तो हम आगे बात बढ़ा सकते है, इसमें मना करने वाली बात नहीं थी अगले दिन ही वह सभी लोग लड़की देखने आते है और रिश्ता भी तय हो जाता है रीमा यह सब कुछ अपने बेटे को बता देती है उसका बेटा आने को कहता है और कुछ दिन बाद वह आ भी जाता है क्योकि शादी में ज्यादा वक़्त नहीं रहता है जब वह आता है तो पिताजी को पता चल जाता है
परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी
उसे देखकर कहते है की किसने बुलाया है और तुम यहां पर क्यों आये हो जबकि तुम जानते हो की यह अछि बात नहीं थी जो तुमने उस दिन की थी सबसे बड़ी गलती तुम्हारी यही थी की तुमने कुछ भी नहीं बताया था और शादी को छोड़कर चला गया था अब क्या करने आये हो रीमा आती है और कहती है की मेने ही बुलाया है यह अच्छा नहीं लगता है की इसकी बहन की शादी है और यह न आये उसके बाद पिताजी अंदर चले जाते है और कुछ भी नहीं कहते है शादी हो चुकी थी लड़का अपने पिताजी के पास आता है
Hindi story 2020, उसके बाद वह क्षमा मांगता है, क्योकि उसकी गलती थी उसकी वजह से ही सब कुछ हुआ था, उसके बाद कुछ देर तक दोनों चुप ही रहते है पिताजी जानते है की जो हो गया है वह अब वापिस नहीं आ सकता है अब बात आगे बढ़ाने से कुछ भी नहीं होगा वह अपने बेटे को क्षमादान देते है क्योकि इससे शायद जीवन अच्छा हो जाए उन्हें लगता है की हम कुछ बदलकर जीवन को अच्छा बना सकते है मगर बिता हुआ समय नहीं ला सकते है, क्षमादान की नयी कहानी, hindi story 2020, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर भी कर सकते है
Read More Hindi Story :-
Read More-सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी
Read More-सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी
Read More- अचानक ही चला गया कहानी
Read More-मेहनत ही जीवन का धन है कहानी
Read More-जिंदगी का सबक एक कहानी
Read More- गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
Read More-अच्छाई सभी में होती है कहानी
Read More-जिंदगी में धैर्य की कहानी
Read More-अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी
Read More-सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी
Read More-भविष्य की खोज हिंदी कहानी
Read More-जीवन की अच्छी बातें कहानी
Read More-उसने आखिर पूछ लिया कहानी
Read More-जिंदगी में नया मोड़ कहानी
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-आज भी बीत जाएगा कहानी
Read More-नया जमाना हिंदी कहानियाँ
Read More-किसान और बेटे की हिंदी कहानी
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-मन क्यों शांत नहीं है कहानी
Read More-मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी
Read More-राजमहल में चोर हिंदी कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी हो सकता है कहानी
Read More-मै नहीं मानता हिंदी कहानी
Read More-उस दिन की हिंदी कहानी
Read More-चलते-चलते हिंदी कहानी