hindi status for life
जीवन के नये विचार, (hindi status for life), जीवन के यह विचार आपके जीवन को बदलने में मदद कर सकते है, यह विचार आपके लिए अच्छे साबित हो सकते है अगर आप इन्हे अपने जीवन में अपनाते है,
जीवन के नये विचार : hindi status for life
जीवन में अनेक परेशानी है मगर इनके साथ ही जीवन भी है, हम हमेशा भूल जाते है की अगर परेशानी नहीं आएँगी तो हमे जीवन का मूल्य भी कभी भी समझ में नहीं आएगा, जीवन की बहुत सी परेशानिया हमे कुछ बताकर जाती है शायद हम उनका मतलब कभी भी नहीं समझ सकते है, इसलिए परेशानियों से घबराये नहीं बल्कि उन्हें समझे, उनके बारे में जाने शायद यह आपके लिए कोई न्य संकेत हो, या आपको कुछ बताना चाहती हो, इसलिए पहले समझे तभी विचार करके आगे बढे सही जीवन का मूल्य यही है,
बहुत से लोग परेशानी आने पर टूट जाते है, उन्हें ऐसा लगता है की सब कुछ समाप्त हो गया है अब उनके जीवन में कुछ भी नहीं है, मगर ऐसा नहीं है, अगर आप ऐसा सोचते है तो गलत सोचते है, क्योकि इससे आपके जीवन में कुछ न्य करने की इच्छा ही समाप्त हो जायेगी, आपको ऐसा लगेगा की कुछ नहीं करना चाहिए अगर आप सही ढंग से विचार करते है तो आपको पता चल सकता है की क्या जरुरी है, इसलिए सोचकर ही आगे बढे, जीवन रुकने का नाम नहीं है, यहां पर हमेशा चलते रहिये यह बहुत जरुरी है, अगर आप रुक जाते है तो आपका जीवन तो चल रहा है हर चीज दुनिया की बदल रही है तो आप क्यों रुक गए हो,
Read More-समय का महत्व हिंदी विचार
जीवन में अच्छे और बुरे सभी लोगो को पहचान लेना बहुत जरुरी होता है, अगर आप ऐसा करते है तो आप कुछ मुसीबत से बच सकते है, आपको उन्हें पहचानना होगा अगर आप उन्हें जल्दी दूर कर देते है तो अच्छा होगा क्योकि जब मुसीबत आएगी तो वह अचानक ही पीछे हट जायँगे और यह भी हो सकता है की कोई भी आपका साथ न दे पाए तो हमेशा ही बुरे लोगो को समय पर पहचान लेना ही समझदारी है, इससे आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, अगर आपकी स्थिति अभी अच्छी है तो आपके सभी दोस्त अच्छे है, आपको पता भी नहीं होगा की जब आप मुसीबत में होंगे तो आपको क्या सुनना पड़ है,
लोगो को पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है, मगर जब कोई मुसीबत आती है तो आसानी से पहचाना जा सकता है कभी-कभी वह साथ दे देता है जिसको आप पसंद नहीं करते है या आप सोचते है की यह मेरे साथ में नहीं है, लेकिन इसका पता तो समय आने पर लगता है अगर आप पहले ही जानना चाहते है तो आप उन्हें पहचान सकते है आप उन्हें समझने की कोशिश करे तभी आप पहचान सकते है, वैसे तो जीवन में कभी भी किसी से बैर नहीं रखना चाहिए क्योकि यह जीवन इतना बड़ा नहीं है की यहां पर किसी से बैर रखा जाए मगर कुछ लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए
Read More-जीवन में सफलता कैसे लाये
अगर आप किसी बात को लेकर बहुत दुखी है कोई आपको दुःख देता है मगर आप उसकी चिंता करते है यह बात तब तो ठीक है जब आपके घर में ऐसा कोई है आप उसकी परवाह करते है मगर अगर कोई बहार ऐसा करता है और आपको लगता है की वह हमेशा आपका दिल दुखाता है, तो आपको उसकी चिंता छोड़नी होगी, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो वह हमेशा ऐसा ही करता रहेगा, और आपको कोई भी फायदा नहीं होगा, इससे आप ही परेशान होंगे, उस पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा,
आप अकेले हो गए है कोई भी आपका साथ नहीं दे रहा है फिर भी एक बात याद रखनी होगी, आप कभी भी अकेले नहीं है, आप परेशान क्यों है, क्योकि आप यह महसूस कर रहे है की कोई भी मेरे साथ में आज नहीं है यह सोचना छोड़ना होगा, आप अकेले कैसे हो सकते है अगर आप यह सोचते है की में सब कुछ कर सकता हु तो आप कर सकते है यहां यह सोचना ही गलत होगा की आप अकेले है, आप जो चाहे आप कर सकते है थोड़ी तकलीफ होती है जब आपका साथ कोई नहीं देता है मगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है
आप जिंदगी में जीत और हार से या समझते है आपको क्या लगता है की जीत कब होती है और हार कब होती है, यह दोनों शब्द हमारे अंदर ही है, अगर हम किसी काम को करते है अगर वह पूरा नहीं होता है तो वह हार है और हो जाता है तो आप जीत गए, मगर कभी आपने सोचा की बहुत सी बार आप सफलता को नहीं पाते है ऐसा क्यों होता है आप ऐसा क्यों नहीं कर पाते है, क्योकि आपने वह काम अच्छे से पूरा नहीं किया था आपने पूरी मेहनत उस काम में नहीं लगाई थी, यही कारण है की आप हार गए,
आप कोई भी काम कर लीजिये आपको तभी सफलता मिलती है जब आप उसे मन से करते है आपको कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए की आप हार सकते है आप क्यों हारते है यही कारण है की आप सोचते है की में हार जायूँगा जब तक आप ऐसा सोचते रहे तो कुछ भी हासिल नहीं होगा आप हार सकते है इसलिए आपको मन में यही सोचना होगा की में इस काम को पूरा कर लूंगा तो आप उसे जरूर पूरा कर लेंगे यही विचार हमे काम को पूरा करने में मदद करेंगे
Read More-हमें क्या करना चाहिए
अगर आपको लगता है की आपको समय मिला है बदलने के लिए तो आपको बदल जाना चाहिए बहुत से लोग बदलना ही नहीं चाहते है क्योकि उन्हें लगता है की अगर वह बदल गए तो उनके लिए यह अच्छी बात नहीं होगी, अगर बदलने से कुछ अच्छा होता है तो बदल जाना चाहिए क्योकि जिंदगी में अगर आपको मौका मिल गया है है अपने आपको बदलने का, तो यह अच्छी बात है, क्योकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुबारा मौका मिले न मिले इस बात कोई भी नहीं जानता है इसलिए मिलकर रहे अगर आपके बदलने से सब साथ में रह सकते है तो बदलना ठीक है,
Read More-मंजिल पाने के लिए रुकना नहीं
अगर आपको जीवन के नये विचार, hindi status for life, अच्छी लगी है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है, और अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है,
Read More Hindi Quotes :-
Read More-हिंदी विचार का महत्व
Read More-विश्वास के हिंदी विचार
Read More-जीवन क्या है अच्छे विचार
Read More-अच्छे और सच्चे विचार
Read More-विद्यार्थी जीवन के विचार
Read More-कामयाब ज़िन्दगी के विचार
Read More-छोटा मगर अच्छा विचार
Read More-नए विचार जो बदले ज़िन्दगी
Read More-जीवन की सच्चाई क्या है