सच्ची कहानी, hindi kahaniya

Author:

Hindi kahaniya | Hindi kahani

hindi kahaniya, kahani hindi mai, सच्ची हिंदी कहानी, रामसिंह हमारे बचपन के दोस्त हैं और रामसिंह के साथ आना जाना भी बहुत ही होता है काफी दिनों बाद रामसिंह घूमने गए जब वह लोग घूम कर वापस आए तो राम सिंह मिले.  (hindi kahani) हमारे बीच बातचीत शुरू हुई और क्या हो रहा है,

सच्ची हिंदी कहानी : Hindi kahaniya | Hindi kahani

hindi kahaniya.jpg
hindi kahaniya

hindi kahaniya, राम सिंह, राम सिंह ने जवाब दिया कुछ नहीं यार बहुत दिनों बाद घूमने गए थे और अब वापस लौटे हैं राम सिंह ने बताया है कि जब वह घूमने (roam) गए हुए थे (hindi kahani) तो उनका पैर फिसल गया था और पैर में काफी चोट आई है जिसके कारण आज भी रामसिंह को चलने फिरने में बहुत ही दिक्कत होती है रामसिंह कहने लगे कि यार बहुत दिनों बाद तो घूमने गए थे ऊंची पहाड़ियों (hill) पर जैसे ही चढे पैर फिसल गया और पैर में काफी मोच  भी आ गई है और आज भी पैर में हमारे काफी दर्द होता है उमर भी बहुत बढ़ गई है उम्र के कारण भी यह दर्द जल्दी नहीं जाता है जितनी उम्र बढ़ती है दर्द भी बहुत दिनों तक रहता है हम दोनों बचपन (childhood) के ही दोस्त हैं जो कि एक साथ ही पढ़े हैं लेकिन अपने कामकाज की वजह से काफी दूरियां बन गई थी

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

एक लघु कथा मेरा भाई

क्योंकि उमर (age) काफी हो गई है तो रामसिंह मिलने आए राम सिंह ने बताया है कि जिंदगी यूं ही चलती रहती है और हम लोग सोचते हैं कि यह जिंदगी (life) बहुत बड़ी है जबकि ऐसा नहीं है समय कब बीत जाता है कभी पता ही नहीं लगता लगता है कि जैसे कल ही की बात है कि हमारा बचपन (childhood) , बात करते करते वक्त बीत रहा था और याद आया कि हमने अभी तक चाय (tea) नहीं पी, चाय भी जल्दी ही बनकर आ गई है राम सिंह और हम दोनों चाय पीने लगे  राम सिंह ने बताया कि काफी दिन बीतने के बाद जब व्यक्ति एक दूसरे से मिलते हैं तो ऐसा लगता है कि बहुत कुछ मिल गया अपने कामकाज की वजह से एक दूसरे से बातचीत भी बहुत कम हो गई थी और आज बातचीत शुरु हुई है तो उमर देखो कहां पर है

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

राम सिंह ने बताया है कि उमर पता नहीं क्यों बढ़ जाती है इंसान बूढ़ा  होता चला जाता है इस तरह बातें करते-करते शाम हो गई पता ही नहीं लगा कि काफी घंटे कैसे बीत गए राम सिंह को याद आया  उन्हें घर चलना चाहिए लेकिन राम सिंह उठे बारिश भी तेजी से पड़ रही थी रामसिंह ने कहा देखो कितना समय बीत गया है अब चलने का वक्त हुआ है तो वह रिमझिम चालू हो गई हमने कहा कि बारिश भी हो रही है पर ऐसा क्यों नहीं करते कि यही  रुक जाओ और कल सुबह निकल जाना

बड़े लोगो की कहानी

राम सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है यार,  घर (home) पर भी सब कुछ देखना होता है और घर पर बीवी इंतजार (waiting) कर रही होगी यह सोच रही होगी कि आज पता नहीं इतने सालों में कहां निकल गए हैं कि काफी घंटे बीत गए अभी तक नहीं आए हमने भी सोचा यह भी जरूरी है Because हर व्यक्ति है सोचता कुछ है होता कुछ है इतने सालों बाद कोई मिलने आया, पता ही नहीं लगा थोड़ी देर बाद बारिश भी कम हो गई और हमें अपने दोस्त को छोड़ने के लिए थोड़ी दूरी तक उनके साथ गए उनको छोड़कर वापस आ गए मैं यह सोच रहा था कि बचपन (childhood) अच्छा होता है बचपन में कोई भी परेशानी नहीं होती है और जैसे जैसे बड़े होने लगते हैं जिम्मेदारी (Responsibility) और परेशानियां सामने आने लगती है

 

इसलिए दोस्तो अपने जीवन (life) को बहुत अच्छी तरह जीना चाहिए पता नहीं वक्त (time) किसके पास कितना है जिंदगी लगती तो बड़ी है लेकिन जब उसका एहसास (feeling) होता है तो वह बहुत छोटी होती है. सच्ची कहानी, hindi kahaniya, (hindi kahani), अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और हमे भी बताये

 

कोई अकेला नहीं होता है हिंदी कहानी : hindi kahaniya

hindi kahaniya, वह नहीं जानता था की जीवन में उसकी परेशानी कोई कम कर सकता है उसे तो यही लगता था की life में वह अकेला है और जीवन भर अकेला ही रह जायेगा वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी उसे लगा की कोई उसकी और आ रहा है but वह कौन हो सकता है, उसे नहीं पता था, वह उसके पास आया है और कहने लगा की मुझे कमा की तलाश है अगर आपके पास कोई काम है तो मुझे बता दे,

 

वह आदमी उसकी और देखता है और कहता है की तुम किस जगह से आये हो वह कहता है की में पास के गांव से आया हु मेरे पास कोई भी काम नहीं है मुझे काम की तलाश है मुझे ऐसा लगता है की अगर मुझे कोई भी काम नहीं मिला तो में अपने जीवन में परेशानी के अलावा कुछ नहीं कर सकता हु, वह आदमी उसे काम दे देता उसे यही लगता है की वह life में परेशानी का सामना कर रहा है वह उसे अपने यह पर काम देता है और खाने के लिए खाना भी देता है

hindi kahani | hindi kahaniya | kahani hindi mai

कुछ समय बाद वह आदमी सोचता है की जीवन में अकेला कोई नहीं होता है अब उसके साथ काम करने वाला भी है अब वह अकेला नहीं है उसे ऐसा लगता था की वह अकेला है but ऐसा कुछ नहीं है वह अब किसी की भी कमी महसूस नहीं करता है वह उसके साथ हमेशा वक़्त बिताया करता था अब उसे अच्छा लगता है यह कहानी हमे यही बात कहती है की कोई भी अकेला नहीं है कोई न कोई साथ में जरूर होता है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

 

एक अच्छा काम हिंदी कहानी : hindi kahani

hindi kahaniya, वह बहुत बड़ा पेड़ था, ऐसा कहा जाता था, की उस पेड़ की छांव से बहुत अच्छा लगता है. जब भी गर्मी में धुप बहुत अधिक तेज हो जाती थी तो सभी लोग उस पेड़ के पास रुक जाते थे, वह पेड़ गांव के रस्ते में पड़ता था, एक दिन की बात है बहुत तेज धूप थी, गर्मी से बहुत बुरा हाल हो गया था, ऐसा लग रहा था, की यह गर्मी आगे नहीं बढ़ने देगी, कुछ भी हो, कुछ देर आराम करने के बाद ही हमे आगे बढ़ना होगा, दोनों पेड़ की छांव में बैठ जाते है,

गली नंबर तीन की कहानी

वह पेड़ उन्हें बहुत अच्छा लग रहा था Because वह उन्हें धूप से बचा रहा था, तभी उनमे से एक आदमी कहता है की यह से बहुत दूर तक कोई भी पेड़ नहीं है अगर यह पेड़ यहां पर नहीं होता तो मुश्किल हो जाती but यह पेड़ जिसने भी यहां पर लगाया है हमे उसका शुक्रिया करना चाहिए, Because वह हमे ख़ुशी दे गया है आज बहुत तेज धूप हो रही है, अगर यह धूप से हम बचना चाहते है तो इस पेड़ के पास आ गए है, जिसने यह पेड़ लगाया है उसने बहुत अच्छा काम किया है,

सच्चाई कितनी है एक कहानी

जिसकी वजह से हम यहां पर आराम कर है जीवन तो वही होता है जो दुसरो के काम आ सकता है, उन्होंने हमारे लिए बहुत अच्छा किया है हमे भी कुछ ऐसा करना चाहिए था, जिससे हम दुसरो के काम आ सकता है, हमे कुछ करना चाहिए वह दोनों कुछ सोच रहे थे Because वह समझ गए थे की जो दुसरो के लिए कुछ करता है हमे भी कुछ ऐसा ही करना चाहिए, वह दोनों सोचते है और उन्हें याद आता है की अगर हम यहां पर पानी की व्यवस्था करते है तो यह भी अच्छा होगा जो यहां पर रुकता है उसे प्यास भी लगेगी तो वह पाने पी सकता है,

hindi kahani | hindi kahaniya | kahani hindi mai

वह दोनों कुछ समय बाद ही वापिस आते है, उस पेड़ के नीचे एक नल को लगवाते है, इस तरह वह एक अच्छा काम कर चुके थे, जिससे की उन्हें भी याद किया जाये, वह अपना जीवन सफल बनाना चाहते थे, वह ऐसा काम कर चुके थे अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे,

Read More Hindi Story :-

सही फैसले की हिंदी कहानी

मन की बात एक कहानी

उलझती दुनिया की कहानी

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

लड़की का विवाह हिंदी कहानी

सोने का गहना हिंदी कहानी

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी