Hindi best story | Moral story in hindi
चांदी का जूता, hindi best story, उनके जीवन में समस्या बहुत अधिक हो गयी थी, मगर कोई भी रास्ता नज़र नहीं आता था, उन्हें तभी याद आता है की उनके पास एक चांदी का जूता है मगर वह कहा पर यह बता उन्हें मालूम नहीं थी, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
चांदी का जूता हिंदी कहानी : Hindi best story
उसके पास कुछ भी नहीं था मगर वह यही सोचा करता था की अगर उसके पास बहुत सारा धन होता था तो वह भी अपनी बेटी की शादी बहुत अच्छे से कर सकता था, मगर अचानक ही कहा से धन आएगा, वह इस बात को अच्छे से जानता था उसने सभी लोगो से मदद की मांग भी की थी मगर कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा था, वह अब अकेला ही पड़ गया था, जबकि वह इस बात को जानता था की उसे ही सब कुछ करना है कोई भी उसका साथ नहीं देगा,
अनोखा सफर एक कहानी
मगर वह उम्मीद की एक किरण खोज रहा था शायद उसे वह नज़र आ जाती
जिससे सब कुछ हल हो सकता था, मगर वह कब तक ऐसे ही सोचता रहेगा,
उसे जल्द ही बहुत कुछ करना होगा मगर वह क्या कर सकता है
इस बात को वह सोचा करता था, उसकी पत्नी कहती थी की तुम्हे ज्यादा सोचना नहीं चाहिए,
क्योकि हम दोनों यह बात जानते है की हम जितना कर सकते है वह कर रहे है,
अब कोई भी हमारे साथ में नहीं है तो क्या किया जा सकता है,
इस बात को कुछ समय के लिए सोचना छोड़ देना चाहिए,
वह आदमी कहता है की हम यह भी जानते है की हमे अपने बेटी की शादी करनी चाहिए, मगर तुम यह भी जानती हो की हमारे खेत में इतनी कमाई नहीं होती है जिससे हम यह सब कर पाए,
अब सोचने के अलावा और कुछ भी नज़र नहीं आता है,
अगर हम कुछ बातो का ध्यान रख पाए तो शायद हम कोई रास्ता निकाल पाए,
तभी पत्नी कहती है की हम दोनों को यह बात पता है की
आपके दादाजी ने कहा था की हमे कभी भी कोई जरूरत होगी
तो वह जरूर पूरी हो जायगी,
उसके लिए वह चांदी का जूता हमे खोजना होगा
उसके बारे में हम नहीं जानते है मगर हमे पता लगाना ही होगा,
यकीन नहीं होता हिंदी कहानी
अगर हम इस परेशानी से दूर रहना चाहते है तो वह चांदी का जूता हमे मिलना चाहिए क्योकि वह कोई आम जूता नहीं है, बल्कि बहुत भारी है इससे पहले हमे यह ख्याल नहीं आया था मगर दादाजी ने यह भी तो नहीं बताया है की वह कहा पर है वह कहते थे की उनके पास वह जूता है मगर वह किस जगह पर है यह बात हमे कभी भी नहीं बताई थी, तभी पत्नी कहती है की हमे अपने खेत में ही खोजना होगा क्योकि यहां पर तो वह नहीं है, अगर होता तो हमे मिल जाता यह बात सोचकर दोनों खेत में जाते है,
लेकिन किस जगह से खोजे यह बता कुछ भी समझ में नहीं आती है मगर खोजना तो था ही, इसलिए दोनों खेत में खोजना शुरू करते है उन्हें रात हो जाती है मगर वह फिर भी पूरी कोशिश करते है और अब सुबह होने वाली होती है तभी उन्हें जूते का एक हिस्सा नज़र आता है आखिर वह जूता यही पर था मगर कभी हमने देखा नहीं था, वह बहुत बड़ा जूता था वह भी चांदी का था, उससे उनके पास बहुत सारा धन भी आ गया था,
जीवन में ख़ुशी का उपयोग कहानी
वह अपनी बेटी की शादी भी कर चुके थे और उन्हें अब किसी मदद की जरूरत नहीं थी अब वह अपने आप ही सब कुछ कर सकते थे. यह कहानी हमे यही बताती है की अगर हम अपनी मेहनत से कुछ भी पाना चाहते है तो वह हमे मिल सकता है, चांदी का जूता, hindi best story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे,
राजकुमारी का चांदी का जूता हिंदी मोरल कहानी :- moral story in hindi
यह कहानी एक चांदी का जूता की है. जिसमे एक राजकुमार को लगता है वह उसी से शादी करेगा जिसने चांदी का जूता पहना था. यह उस दिन की बात है. जब राजकुमार शिकार पर गया था उसे वह चांदी का जूता मिल गया था. वह उस चांदी का जूता को देखता है तभी से राजकुमार को लगता है वह उस लड़की की तलाश करेगा जिसने यह चांदी का जूता पहना था.
वह बहुत खोजता है लेकिन उस अभी तक वह लड़की नहीं मिल पायी थी. राजकुमार उस चांदी का जूता को देखा करता था. एक दिन वह राजकुमारी को देखता है, उसने वही चांदी का जूता पहना था. वह उसे देखता है उसे लगता है की वह उसी का जूता है. वह उस राजकुमारी का पीछा करता है क्योकि उसे नहीं लग रहा था यह चांदी का जूता राजकुमारी का है या किसी और का है. फिर भी वह पता करना चाहता है. वह राजकुमारी के पीछे गया था. उसके बाद राजकुमारी से मिलता है.
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
वह उससे कहता है की यह चांदी का जूता आपका है वह राजकुमारी उसे देखती है अब उसे समझ आ गया था यह चांदी का जूता खो गया था उसे आज मिल गया है वह कहती है की यह मेरा चांदी का जूता है. राजकुमार को अब यकीन हो गया था यही वह राजकुमारी है. उसके बाद वह राजकुमार उसे चांदी का जूता देता है उसे अब पता चल गया था यही वह राजकुमारी है. वह राजकुमारी से विवाह करना चाहता है.
जिंदगी में नया मोड़ कहानी
Moral story in hindi, लेकिन वह यह बात राजकुमारी को बताना चाहता था. मगर वह कह नहीं पाया था. उस दिन के बाद वह राजकुमारी को कभी खोज नहीं पाया था उसे लगता था की वह एक दिन उस चांदी का जूता पहनने वाली राजकुमारी को खोज सकता है. यह कहानी हमे सिखाती है हमे जो बात कहनी होती है हमे बोल देना चाहिए क्योकि समय का पता नहीं होता है वह कब बदल सकता है कोई नहीं जानता है.
Read More Hindi Story :-