Good story hindi short | Hindi Stories
दो छोटी मगर अच्छी कहानी : (story hindi short) यह बात जब भी याद आती है तभी आँखों में पानी आ जाता है, मुझे यह बात भी याद है जब हम साथ में घुमा करते थे, मगर अब उसका साथ नहीं है उसका साथ होता तो यह जीवन बहुत अच्छा होता
दो छोटी मगर अच्छी कहानी : story hindi short
मगर अब यह जीवन अच्छा नहीं है अब इसमें वह बात नहीं है, (Story in hindi) जो हुआ करती थी अब सब कुछ बदल गया है अब वह जीवन अच्छा नहीं है हमे कुछ अलग ही महसूस होता है, (stories in hindi) यह बात तब की है जब हम एक दिन बात कर रहे थे उसे भी लग रहा था की कही घूमने जाना चाहिए मुझे यह बात भी याद है की हम साथ में बहुत घुमा करते थे
जीवन को कुछ नया मिलेगा :-
उसके कहने से हम घूमने चले गए थे कुछ देर बाद ही हम एक जगह पर पहुंचे थे हमने बहुत साल साथ में बिताए थे मगर अब उन सभी साथ की याद आती है, (stories in hindi) याद ही हमारे जीवन को आगे बढ़ा सकती है मगर कब तक ऐसा चलेगा कब हमारे जीवन को कुछ नया मिलेगा, यह सोचने के लिए आज वक़्त नहीं है क्योकि अब उनका साथ हमारे पास नहीं है, यही बाते हम सोच रहे थे मगर इन सभी बातो का प्रभाव अब नहीं पड़ता है
कुछ बाते हमारे दिमाग में चल रही थी मगर उन सभी बातो के बारे में सोचना ही हमारे जीवन का सार हो गया था तभी हमारे पड़ोसी आते है वह जानते है की हमारा जीवन अब अच्छा नहीं चल रहा है हमे अकेले में परेशानी होती है यह परेशानी बढ़ती है कम नहीं होती है, वह हमसे बात कर रहे थे वह हमारे पास अक्सर आया करते थे, हमारे जीवन भी ऐसा ही चल रहा था जब कोई भी जीवन में साथ नहीं देता है तो जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं लगता है यह जीवन काटना बहुत मुश्किल होता है जब कोई साथ में नहीं होता है
हम सभी साथ :-
कुछ बाते जीवन में याद आती है, कुछ समय रहते ही बदल जाती है कुछ से जीवन बदल सकता है कुछ बाते हमारे जीवन को प्रभावित करती है ऐसा अक्सर होता है इसलिए जीवन में आपको कुछ भी बदलाव करना है तो वह आसानी से नहीं हो सकता है आपको लगता है की आप कुछ बदल रहे है मगर उसका असर भी बहुत कम नज़र आता है यह बात आसान लगती है मगर होती नहीं है, जब तक हम सभी साथ में होते है तब तक कुछ भी ध्यान नहीं दिया जाता है शायद हमारा ध्यान भी नहीं होता है
मगर जब अलग हो जाते है या कोई चला जाता है तब हमे पता चलता है की किसकी कितनी कीमत है जब तक बहुत देर हो जाती है हम बदलना भी चाहते है मगर बदल नहीं सकते है क्योकि जब समय था हमने कभी भी ध्यान नहीं दिया था मगर अब हमारे ध्यान देने का समय नहीं रहा है इसलिए जीवन में कोई भी ख़ुशी चाहते है तो जीवन को सरल बनाना चाहिए तभी आप जीवन का सही मूल्य समझ पायंगे. अगर आपको (Hindi stories) यह बाते (story hindi short), अच्छी लगती है तो इन्हे आगे भी शेयर कर सकते है
दूसरी कहानी जीवन अनमोल है
जीवन बहुत छोटा है हमे लगता है की यह बहुत छोटा है जब हम किसी काम को सीखते है तो उसे सिखने में ही काफी वक़्त लग जाता है जब हम उसे प्रयोग में लाते है तो समय और भी ज्यादा लग जाता है हमे जीवन के साथ बहुत सी बाते याद रखनी चाहिए क्योकि यह जीवन बहुत छोटा है यह बहुत अनमोल है अगर हम अपने जीवन में सभी चीजों का समय पर प्रयोग करते है तो हम बहुत कुछ प्राप्त कर पाते है
जीवन में कुछ बाते :-
मगर जब हम जीवन अपने जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं कर पाते है
तो इससे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है जिससे जीवन में कुछ बाते सही नहीं होती है,
उसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है यह बात उस समय की है
जब वह लड़का अपनी पढ़ाई पूरी करके घर आया था घरवालों को यही लगता था की
वह बाहर रहकर पढ़ रहा है इससे वह कुछ बन सकता है
मगर उस लड़के ने ध्यान नहीं दिया था उसे यह भी नहीं पता था की
उसके माता पिता किस तरह उसे पढ़ा रहे है
शायद वह इन सभी बातो से अनजान था
अब वह घर आ गया था मगर अभी भी उसे यही लगता था की उसने बहुत अच्छा किया है
मगर उसने अच्छे से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया था अगर वह ध्यान देता
तो शायद कुछ अच्छा भी कर सकता था उसने नौकरी की बहुत तलाश भी की थी
मगर उसे नहीं मिल पायी थी अपना व्यवपार वह नहीं कर सकता था
क्योकि उनके पास ज्यादा धन नहीं था अगर होता तो शायद वह शहर में पढ़ाई न करता
मगर वह इन सभी बातो पर ध्याना देता तो ऐसा नहीं होता अब किया किया जा सकता था
क्योकि वह वापिस आ गया था
मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी
एक कारखाने :-
वह गांव के जमींदार के पास गया था उनसे काम की उम्मीद थी जमींदार ने कहा की तुम शहर से पढ़ाई करके आये हो में समझ सकता हु की तुम्हे काम की उम्मीद है और में तुम्हे कमा भी दे सकता हु मगर इतना धन में तुम्हे नहीं दे सकता हु जितना तुम शहर में नौकरी करने से प्राप्त करते लड़का यह बात जनता था की अब वह जमींदार ही कुछ कर सकता है उसके बाद वह काम करने लग जाता है जमींदार उसे अपने एक कारखाने में काम देता है जिससे सभी मजदूरों का हिसाब रखा जा सके समय बीत गया था
जीवन में सफल :-
अब वह लड़का समझ गया था की जीवन में अगर आप अच्छा सोचते है तो आपको अच्छा भी करना चाहिए जिससे हमारा जीवन अच्छा बन सके अगर आप ऐसा करते है तो जीवन में बहुत कुछ मिल सकता है इसलिए जो भी काम करे उसे पुरे मन से करना चाहिए जिससे वह काम सफल हो सके और आपकी मेहनत भी रंग लाये इसलिए जीवन में बड़ा सोचे और उसे करने के लिए मेहनत करे तभी आप जीवन में सफल हो सकते है अगर (Story in hindi) आपको यह (Hindi stories) कहानी (story hindi short) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-