दो मेहमान की नयी कहानी, Good new hindi story

Author:

Good new hindi story | Hindi stories

दो मेहमान की नयी कहानी, Good new hindi story, हमारे मेहमान अभी तक आए नहीं थे उनका इंतजार चल रहा था शायद कुछ देर बाद ही हमारे घर पर आ जाएं सभी लोग इस बात को जानते थे पता नहीं अभी तक वह क्यों नहीं पहुंचे हैं.

 

दो मेहमान की नयी कहानी : Good new hindi story | Hindi stories

hindi story.jpg
Good new hindi story may june 2019

घर से तो वे समय से निकल गए थे but यहां पर पहुंचने में पता नहीं उन्हें काफी देर क्यों लग रही है तुम ऐसा करो कि स्टेशन जाकर पता करो कि वह स्टेशन तक पहुंच गए हैं उसके बाद उसका पति स्टेशन पर देखने जाता है कि शायद उनके मेहमान स्टेशन पर होंगे Because वह पहली बार यहां पर आ रहे हैं उन्हें रास्ता नहीं मालूम हो सकता है कि स्टेशन पर हमारा इंतजार कर रहे हो कुछ देर बाद ही वह स्टेशन पर पहुंच जाता है और देखने लगता है कि शायद यहां पर आ चुके होंगे but काफी देर इंतजार करने के बाद भी वह नजर नहीं आ रहा है इसका मतलब है अभी तक पहुंचे क्यों नहीं उन्हें तो अभी तक पहुंच जाना चाहिए शाम होने वाली है और उन्हें काफी देर पहले यहां पर आना था but क्यों नहीं आ रहे हैं

 

इस बात का पता बिल्कुल भी नहीं चल रहा है स्टेशन पर बैठे हुए हु उन्हें काफी देर हो गई थी अब तो रात होने वाली है मुझे नहीं लगता कि वह आ जाएंगे ऐसा सोचकर यह आदमी अपने घर की ओर जाता जब वह घर पहुंच जाता है तो मेहमान उनके घर पर ही होते हैं ऐसा कैसे हो सकता है कि वह लोग यहां पर पहुंच गए और मुझे पता भी नहीं सभी मेहमान आ चुके थे और वह मुझसे पूछ रहे थे कि तुम कहां पर हो हम तो काफी देर से यहां पर आए हुए हैं तभी वह कहता है कि मैं आपको देखने के लिए स्टेशन पर गया था but आप तो नजर नहीं आ रहे थे

जिंदगी का सबक कहानी

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

उन्होंने कहा कि हम जैसे स्टेशन पहुंचे तभी हमे एक रिक्शावाला मिल गया हमने उसे पूरा पता समझा दिया उसके बाद उसने कहा कि मैं आपको अच्छे से छोड़ दूंगा इसका मतलब यह था कि वह रिक्शावाला अच्छी तरह से आपको जानता है तभी मुझे समझ में आ जाता है कि यह वही रिक्शावाला होगा जो हमारे घर पर आता था उसे हमारा घर मालूम है उस आदमी को पूरी बात समझ में आ जाती है कि यह मेहमान किस तरह यहां पर पहुंचे हैं और उसके बाद सभी लोग बातचीत करना शुरू कर देते हैं आप लोग बहुत साल बाद यहां पर आए हैं

एक लघु कथा मेरा भाई

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

मुझे नहीं लगता कि आप हाल ही में आए होंगे तभी सभी ने कहा कि यह बात तो सही है हमें गांव से निकले हुए काफी समय हो गया था और आपसे मिले हुए भी हमें बहुत साल बीत गए इसलिए सोचा कि आप से मिलने आया जाए मेहमानों ने कहा कि गर्मी बहुत हो रही है इसलिए हमें छत पर सो जाना चाहिए Because घर के अंदर काफी गर्मी होगी यह शहर है शहर में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है उस आदमी ने कहा कि ठीक है मैं आपके लिए छत पर ही इंतजाम करवा देता हूं आप आराम से वहां पर सो जाइए दोनों मेहमान छत पर सोने के लिए चले गए अभी आदि रात ही बीती थी कि उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दी वह जाग गए और देखने लगी की है आवाज किसकी है

एक मजाक की लघु कहानी

बड़े लोगो की कहानी

उसके बाद छत पर कोई चढ़ा था उन्हें लग रहा था कि शायद यह भी घर में ही रहता होगा इसलिए यह यहां पर आ रहा है तभी उन्होंने कहा कि तुम कौन हो जो छत पर आ गए हो दोनों लोगों नहीं जानते थे वह कहने लगे कि हम तुम्हें नहीं जानते तुम कौन हो but छत पर आए तो इसका मतलब यही पर रहते होगे तभी उसने कहा कि हां मैं यहीं पर ही नीचे रहता हूं और छत पर घूमने के लिए आया हूं तभी तो उन्होंने कहा कि इस में घूमने की जरूरत कहां से आन पड़ी बहुत गर्मी पड़ रही है और तुम्हें सो जाना चाहिए उसने कहा कि मुझे नींद नहीं आ रही इसी वजह से मैं छत पर टहलने के लिए आया हूं

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

दोनों आदमी कहते हैं कि ठीक है तुम टहल लो और हमें सो जाने दो हमें तो नींद आ रही है Because हमें तो काफी समय हो गया है सफर को तय करते हुए उसके बाद दोनों आदमी सोने के लिए चले जाते हैं कुछ देर बाद वह आदमी सो जाते हैं और वह तीसरा आदमी वहीं पर ही घूमने लगता है जब उसे लगता है कि यह दोनों सो गए हैं तब वह धीरे से उनके पास जाता है और उनके कपड़ों में से कुछ निकालने की कोशिश करता है उनमें उसे कुछ पैसे मिल जाते हैं वह उनके पैसे निकाल लेता है और धीरे से नीचे उतरने की कोशिश करता

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

तभी दोनों खड़े हो जाते हैं और उसे पकड़ लेते हैं कहते हैं कि हमें तो पहले ही शक हो रहा था कि तुम कोई अजनबी हो इसका मतलब तुम चोर हो जो यहां पर चोरी करने आए थे वह डरने लगता है और कहता कि मुझे छोड़ दो आज के बाद मैं चोरी नहीं करूंगा उसके बाद वे दोनों कहते हैं कि अब जरूरत भी नहीं पड़ेगी लगता है तुम्हें ठीक से समझाना होगा कि चोरी करना कितना गलत होता है उसके बाद वह उसे पकड़ लेते हैं और सुबह तक वहीं पर ही बैठा कर रखते हैं जब सुबह होती है तो उस आदमी के पास ले जाते हैं जिसके यहां पर आए थे और कहने लगे कि यह चोर था जो चोरी करने आया था

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी

इसने हमारे पैसे भी चुराए थे उसके बाद वह आदमी करता है कि आप लोग तो बहुत काम के हो इस चोर को तो कोई भी नहीं पकड़ पा रहा था सभी लोग इस चोर से बहुत परेशान थे हैं चोरी करके आराम से निकल जाता था but आज आप लोगों ने उसे पकड़ लिया यह बहुत अच्छा काम किया है उसके बाद वे दोनों खुश हो जाते हैं और वही पर कुछ दिन आराम करने लगते हैं उसके बाद बाद में उन्हें शहर घुमाता है और कुछ दिन बाद वह अपने गांव वापस लौट जाते हैं

सच्चाई कितनी है एक कहानी

गली नंबर तीन की कहानी

उसके बाद वह आदमी कहता है कि यह काम तो बहुत अच्छा कर गए हैं कि एक चोर को भी पकड़ लिया उन्होंने और हमारे यहां पर हमें यह भी बता गए कि वह बहुत अच्छे आदमी हैं इस तरह वह परिवार हमेशा खुशी के साथ रहता था, दो मेहमान की नयी कहानी, Good new hindi story, अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

Read More Hindi Story :-

चिट्ठी एक नयी कहानी

दुःखो का अंत नहीं कहानी

क्षमादान की नयी कहानी

जीवन में बदलाव नयी कहानी

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी