मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

Author:

Good New hindi story book

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी, Good new hindi story book, दरवाजे पर दस्तक होती है वह दरवाजा खोलने के लिए जाती है जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो उसके सामने उसकी पुरानी सहेली सामने नजर आती है.

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी :- Good new hindi story book

hindi story books.jpg
Good new hindi story book

यह देखकर वह अपने पुराने अतीत के बारे में सब कुछ याद करने लगी एक पल को ऐसा लगा कि वह पिछले दिनों में पहुंच गई है जब वह अपने कॉलेज में पढ़ा करती थी अपनी सहेली को अंदर बुलाया और कहा कि तुम तो बहुत साल बाद यहां पर आई हो यहां पर कैसे आना हुआ मुझे तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि तुमने तो यहां का रास्ता भी नहीं देखा था,उसने बताया कि मेरे पति यही पर काम करने लगे हैं

सच्चाई कितनी है एक कहानी

अब हम यहीं रहेंगे और तुम्हारा पता मुझे किसी दूसरी सहेली से मिला है जो कि यहां पर रह कर गई है यह बात सुनकर वह कहने लगी कि अच्छा तुम उसकी बात कर रही हो वह तो अभी अभी यहां से गए हैं वह हमारे पास बहुत आती थी अपनी सहेली को बैठाती है और कहती है कि और सुनाओ बहुत साल बाद यहां पर आना हुआ मैंने तो तुम्हें शादी के पहले देखा था उसके बाद तो बीच में कहीं भी मुलाकात नहीं हुई उसने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा है मुझे लगा कि तुम यहां पर अकेली रहती है इसलिए मिलने आ गयी क्योंकि मुझे लग रहा था कि शायद समय को काटना बहुत भारी पड़ रहा होगा

गली नंबर तीन की कहानी

अपनी सहेली की बात सुनकर वह कहती है कि पिछले दिन भी मुझे अच्छी तरह से याद है वह कॉलेज के दिन बहुत अच्छे हुआ करते थे हम सभी लोग मिला करते थे और पढ़ाई करते थे साथ साथ में अच्छा वक्त भी बीत जाया करता था लेकिन आजकल तो समय का कुछ भी अच्छा होना तय नहीं है क्योंकि पूरा दिन तो काम में ही निकल जाता है और यह दिन भी बिना सोचे समझे ही चले जाते हैं

अधूरी कल्पना की कहानी

जबकि वह अतीत जो हमारा बीत चुका है बहुत ही अच्छा था अब उसे लौट आया नहीं जा सकता लेकिन उनकी यादें हमें अभी भी आती हैं तभी उसकी सहेली कहने लगी कि मुझे नहीं पता कि तुम्हारी शादी किसके साथ हुई है तुम्हारा शादी का कार्ड बहुत समय बाद मिला इसलिए मुझे पता नहीं चल पाया और जब मैं घर पर पहुंची तब तक वह तारीख जा चुकी थी इसलिए हम तुम्हारी शादी में नहीं आ पाए थे

में कमजोर नहीं हू कहानी

यह सुनकर वह सुनकर थोड़ी सी चुप हो जाती है शायद उसका जीवन अच्छा नहीं चल रहा था लेकिन उसकी सहेली कहती है कि मुझे पता नहीं लग रहा है कि तुम्हारे जीवन में ऐसा क्या चल रहा है जिससे तुम्हारे चेहरे पर उदासी सी नजर आ रही है वह कहती है कि इन बातों को छोड़ो मैं तुम्हारे लिए चाय बना कर लाती हूं तुम बहुत साल बाद यहां पर आए हो हम फिर उसके बाद अच्छी तरह से बातें करेंगे तुम थोड़ी देर बैठो मैं तुम्हारे लिए चाय जाती हूं

एक मजाक की लघु कहानी

कुछ देर बाद में चाय बना कर लेकर आती है और दोनों चाय पीना शुरू कर देते हैं उसकी सहेली पूछती है कि मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हारे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है जिससे कि तुम्हारी परेशानी मुझे साफ नजर आ रही है क्योंकि हम लोग तो लगभग कॉलेज के दिन भूल ही गए थे लेकिन तुम्हें अभी भी वह कॉलेज के दिन याद है इसका मतलब तुम पुराने दिनों में जो भी समय बिताया है तुम्हे अच्छा लग रहा था मुझे ऐसा लग रहा है कि तुम्हें पुराने दिन की याद आ रही है इसका मतलब यह है कि तुम आज के दिनों में खुशियां प्राप्त नहीं कर पा रही हो वह कहने लगती है कि इन सब बातों से अब कोई मतलब नहीं है

बड़े लोगो की कहानी

वह समय बीत गया है उस समय को वापिस नहीं लौटा सकते वह हमारा अतीत था इसलिए हम उस अतीत में जाकर फिर से वही खुशियां प्राप्त नहीं कर सकते मुझे आगे बढ़ना है इसलिए मुझे इस जीवन पर ध्यान देना होगा उसके बाद दोनों चाय पीने लगते हैं वह कुछ अपने जीवन की बातें करते हैं कुछ उसमें खुशियों की बातें करते हैं जिससे कि थोड़ा वक्त बीत जाएगा

एक लघु कथा मेरा भाई

किसी को भी यह न लगे कि जीवन में परेशानियां नजर आ रही है बहुत साल बाद दोनों मिले हैं पुरानी यादों को तो वह ताजा करेंगे ही साथ में वह बातें भी करेंगे जो कि किसी से उन्होंने कभी नहीं कही गई थी उन्हें बातें करते हुए काफी समय हो गया था और तभी उसके पति घर आते हैं वह अपने पति को देखती है और थोड़ी सी ही घबरा जाती है

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

उसके पति कहते हैं कि कौन है तब वह बताती है कि यह मेरी पुरानी सहेली है जो मुझसे मिलने आई है उसके पति अंदर जाते हैं और अपनी पत्नी को बुलाते हैं और कहते हैं कि तुम्हें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि मुझे किसी का आना पसंद नहीं है और यह बात तुम्हें अच्छे से पता है फिर भी तुम हमेशा इस बात को नकार ती रहती हो उसकी सहेली सब कुछ सुन लेती है लेकिन चुप रहती है

दुःखो का अंत नहीं कहानी

तभी अपनी सहेली के पास आती है और बातें करने लगती है तभी वह कहती है कि मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हारे जीवन अच्छा नहीं चल रहा है तुम्हारे जीवन में दुख बहुत ज्यादा है और खुशियां बहुत कम इस तरह तो तुम्हारी तबीयत भी अच्छी नहीं रहेगी और तुम हमेशा परेशानी का सामना करते रहोगे तुम्हें कुछ बदलाव लाना होगा वह कहती है कि अब इस जीवन में कुछ अच्छा नहीं रहा है

चिट्ठी एक नयी कहानी

मुझे तो अब यह जीवन चलाना ही है मुझे इसके बारे में सोचना नहीं है कि यह अच्छा है या बुरा है मुझे तो बस आगे बढ़ते रहना मुझे तो अपना बीता हुआ कल ही बहुत पसंद था लेकिन अब उसे वापस नहीं लौटाया जा सकता यह बात समझते हो तुम लोगों को देखकर मुझे थोड़ी खुशी होती है क्योंकि तुम मेरे साथ पढ़ी हो इसलिए मुझे अच्छा लगता है तुम यहां पर आए इसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई उसके बाद उसकी सहेली चली जाती है

जिंदगी का सबक कहानी

वह जानती है कि उसकी परेशानियां कम नहीं हो सकती जीवन में ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हें याद करके हम खुश हो सकते हैं और कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें भुला देना ही अच्छा होता है शायद इससे हमारे जीवन ही बदल जाए, Good new hindi story book, मेरा पिछला अतीत नयी कहानी, आप इस कहानी को शेयर भी कर सकते हो.

Read More Hindi Story :-

क्षमादान की नयी कहानी

जीवन में बदलाव नयी कहानी

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी