Exam preparation tips in hindi
Exam preparation tips in hindi, जब भी एग्जाम आते है बच्चे एग्जाम की तैयारी में लग जाते है, आज हम यही पर एग्जाम टिप्स दे रहे है जिसे आप फॉलो करके अच्छे मार्क्स ला सकते है,
14 दिन में परीक्षा एग्जाम की तैयारी कैसे :- Exam preparation tips in hindi
एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स में सबसे पहले जरुरी है की आप जिस एग्जाम को दे रहे है उनके नोट्स पहले ही तैयार कर लिए जाए तो और भी बेहतर है, क्योकि अगर आप पहले नोट्स नहीं बनायंगे तो आपको बड़ी परेशानी होगी एग्जाम को फेस करने मैं,
नोट्स बनाएं :-
सबसे पहले आपको अपना पूरा चैप्टर पढ़ लेना चाहिए, जब आप अपने चैप्टर को पढ़ ले तो उसके बाद आप उसका ध्यान अपनी आँखों को बंद करके करे देखिये की आपको कितना याद रहता है अगर आप कुछ भूल रहे है तो आप उसमे से जरुरी बातो को अपने नोट्स में लिखकर रख ले जिससे आपको याद करने में कोई परेशानी नहीं होगी,
लिखरकर याद करे :-
कुछ बच्चो में याद रखने में परेशानी होती है उनके लिए सबसे पहले तो वो लिख करके अपना लेशन याद करे, लिखने से उनको याद रखने में काफी मदद मिलेगी और वो काफी लंबे समस्य तक अपना लेशन याद रख पाएंगे, जब कोई भी व्यक्ति है लिखरकर याद करता है तो लिखी हुई चीजे हमे हमेशा याद रहती है और ये बाते बहुत दिनों तक हम याद रख सकते है,
एकांत जगह का चुनाव करे :-
याद करने के लिए सबसे पहले तो आप उस जगह पर पढ़ाई करे जहाँ पर आपको बहार की कुछ भी बाते न सुनाई दे इसके लिए आप एकांत जगह का चुनाव करे , जब कोई भी व्यक्ति एकांत में बेथ कर याद करता है तू उसकी याद्दाश में भी प्रगति होती है और वो बेहतर याद रख सकता है,
पढ़ाई करने का समय :-
study करने का समय आप कोई भी चुन सकते है, अगर आप सुबह का समय लेंगे तो और भी अच्छा है, सुबह का याद किया हुआ हर लेशन आपको अच्छी तरह याद रहेगा, सुबह को एकांत होता है और कोई भी आवाजे आपको डिस्टर्ब भी नहीं करती है, सब कुछ एकदम शांत होता है, और पड़ही के लिए ये वातावरण भी अच्छा साबित हुआ है,
आप एग्जाम आने पर ही न नोट्स बनाये बल्कि एग्जाम से पहले इन्हें तैयार कर ले
एग्जाम आने पर सबसे अधिक तनाव होता है
इसलिए इस तनाव से बचने के लिए आपको पहले ही अपने नोट्स तैयार कर लेने चाहिए,
तैयारी में सबसे अधिक बात यह की जो भी आप याद करे,
उसे याद करने के बाद अप्प लिख जरूर ले, लिख कर जो भी
आप देखेंगे वो सबसे अधिक याद रहेगा, एसलिए लिखकर याद करना अच्छा माना गया है,
व्ययाम और घूमना :-
जब भी आपके नोट्स तैयार हो जाए फिर खुद से ही एक एग्जाम पेपर तैयार कर ले या फिर अपने परेंट्स से तयार करा ले और उसे हल करे इससे आपके अंदर छुपी कमी सामने आएगी और आप बहुत ही अच्छा कर पाएंगे, पढाई के साथ थोड़ा व्ययाम और घूमना भी शामिल करे और नींद का पूरा ध्यान रखे नींद पूरी न हो पाने के कारण आप कुछ भी अच्छा नहीं कर पाते है, इसलिए नींद भी पूरी ले मगर ज्यादा सोना भी हानिकारक होता है,
exam preparation tips in hindi, जब एग्जाम में बैठे तो सबसे पहले आप आसान प्रश्न को हल करे फिर कठिन प्रशनो पर ध्यान दे क्योकि कठिन प्रश्नों पर ज्यादा समय देना पढता है, और सभी एग्जाम को अपने पुरे मन से दे और सभी परेशानी को दूर रखे तभी आप अच्छा कर पायंगे,
इन्हे भी जरूर जानें:-