दिल की अच्छी बातें, dil ki baatein

Author:

dil ki baatein | Good baatein

दिल की अच्छी बातें, (dil ki baatein in hindi) अगर आपको लगता है की आप कुछ अच्छा कर सकते है, तो यह बातें आपको पसंद आएगी, वह अपने दिल की बात किसी को भी बताना नहीं चाह रहा था आज बहुत परेशान दिखाई दे रहा था जब से मैं घर आया था चुपचाप बैठा हुआ था

दिल की अच्छी बातें : dil ki baatein in hindi

hindi kahani.jpg
dil ki baatein

उसे चुपचाप बैठे हुए देख उसके पिताजी कहने लगे कि तुम बहुत परेशान दिखाई दे रहे हो आज जब से तुम आए हो शांत ही बैठे हो ऐसा क्यों है तुम्हारे साथ ऐसा किया हुआ है जिसके बारे में तुम बात करना नहीं चाहते वह कहने लगा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है बस मेरा मन थोड़ा सा उदास है

 

उसके पिताजी ने पूछा कि तुम्हारा मन उदास क्यों है तभी वह कहने लगा कि जब मैं रास्ते से घर वापस आ रहा था तभी मैंने देखा कि एक छोटा लड़का जो की भीख मांग रहा था वह किसी आदमी के सामने खड़ा हुआ था उस आदमी ने उसे धक्का दे दिया और वह नीचे गिर गया और उसके बाद बाद में चला गया जब तक मैं उस लड़के के पास पहुंचता है आदमी निकल चुका था Because मैं काफी दूर था और दूर से ही ऐसा देख रहा था उसके पास पहुंचने मुझे काफी समय लग गया मैंने उस लड़के को कुछ पैसे दिए और वह चला गया तब से मेरा मन थोड़ा सा उदास है कि आज कोई-कोई इंसान ऐसा हो गया है

जीवन की बातें

जो कि यह भी नहीं सोचता कि वह छोटा बच्चा है हमें उसका ध्यान रखना चाहिए ना कि उसे परेशान करना चाहिए मैं जानता हूं कि सभी लोग ऐसा करना पसंद नहीं करते लेकिन जो कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसा करते हैं उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए अगर वह उन्हें कुछ नहीं दे सकते तो उन्हें कुछ भी नहीं कहना चाहिए यह देख कर आया हूं तब से मेरा मन थोड़ा सा उदास दिखाई देता है तब उसके पिताजी कहने लगे कि तुम बहुत ही अच्छे इंसान हो जो कि दूसरों के दर्द को देखकर परेशान होते हैं तुम्हारे अंदर काबिलियत है but तुम जल्दी ही परेशान हो जाते हो उस बात को लेकर पूरे दिन परेशान रहते हो

 

जबकि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए तभी वह कहने लगा कि मैं अगर वहां पर हो तो जरूर पूछता कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था but मैं काफी दूर खड़ा था इसलिए उसके पास पहुंच नहीं पाया उसके पिताजी कहने लगे कि जो समय बीत गया उसके बारे में सोचकर हमें परेशान नहीं होना चाहिए अगर तुम सभी बातों को लेकर परेशान हो जाओगे तो जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाओगे मैं यह भी जानता हूं कि उसके साथ गलत हुआ but हम इसमें कुछ भी नहीं कर सकते अगर कर सकते तो हम जरूर कर देते हैं

जीवन क्या है

अपने पिताजी की बात सुनकर लड़का थोड़ा सा शांत हो गया और उसका मन थोड़ा सा बदल रहा था अगली सुबह जब उठा तो अपने ऑफिस जाने के लिए तैयार होने लगा और ऑफिस में जाकर भी थोड़ा सी शांति फील कर रहा था उस दिन उसका मन काम में कम लग रहा था Because उसके साथ ऐसा हुआ था जिसे देखकर मैं थोड़ा सा परेशान था हो सकता है कि कुछ समय बाद उसकी यह परेशानी दूर हो जाए, शाम को जब है ऑफिस से घर आ रहा था तब उसने देखा कि वह लड़का दोबारा वहीं पर खड़ा है अब उससे रहा नहीं जा रहा था और वह लड़के के पास पहुंचा और कहने लगा कि तुम्हें कल ज्यादा चोट तो नहीं लगी थी

 

वह लड़का कहने लगा कि नहीं मुझे ज्यादा चोट नहीं थी उस आदमी ने लड़के से पूछा कि तुम यहां पर हर रोज आते हो वह लड़का कहने लगा कि मैं यहां पर कभी-कभी आता हूं लेकिन आज मैं यहां पर आ गया हूं Because घर में पिताजी बहुत बीमार है और वह काम पर नहीं गए हैं इसलिए मैं कुछ पैसे ले जाकर खाने के लिए लेकर जाता हूं उस लड़के की बात सुनकर वह आदमी कहने लगा कि मुझे अपने घर पर ले चलोगे तो वह लड़का उस आदमी को अपने घर पर ले गया जब लड़का घर पर पहुंचा तो आदमी ने देखा कि यह एक टूटी हुई झोपडी थी जो दिखाई देती है और अंदर एक आदमी बीमार पड़ा हुआ है शायद वही उसके पिताजी हैं तभी वह आदमी अंदर गया और कहने लगा कि तुम बीमार दिखाई दे रहे हो वह बीमार आदमी कहने लगा कि मैं कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है

जीवन की सच्चाई क्या है

इसलिए मैं काम पर नहीं जा पा रहा हूं आप कौन हैं और यहां पर क्यों आए हैं तभी वह आदमी कहने लगा कि मैंने तुम्हारे लड़के को सड़क पर भीख मांगते हुए देखा और उसके बाद में उसके साथ यहां पर आ गया हूं बीमार आदमी कहने लगा कि कोई भी ऐसा नहीं करता आप थोड़े अलग तरह के इंसान हो यहां पर मेरी बीमारी के बारे में सुनकर मुझसे पूछने आए जबकि आप मुझे जानते भी नहीं हो, कहने लगा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कौन हो but तुम्हारी तबीयत खराब है इसलिए मेरा मन तुम से मिलने के लिए कर रहा था और कल मैंने तुम्हारे लड़के को पहले भी देखा था और आज भी वहीं पर देखा इसलिए मैं यहां पर आ गया हूं

 

उसके बाद उस आदमी ने गरीब आदमी को कुछ पैसे दिया और कहा कि अपना इलाज करवा लेना और जब ठीक हो जाओ तो मुझे जरूर बता देना मैं इस ऑफिस में काम करता हूं तुम मुझसे शाम को इस समय मिल सकते हो उसके बाद वह आदमी वहां से चला गया जीवन में ऐसे बहुत से कम लोग मिलते हैं जो कि दूसरों की मदद करने के लिए दुखी हो जाते हैं और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं अगर आप भी उन्हीं में से एक  हो तो आप इस कहानी को जरूर शेयर करें जिससे कि सभी को इस बात का पता चल सके और जीवन में सभी की समस्या धीरे धीरे खत्म हो सके.

परेशानियों से सीखे

दिल की अच्छी बातें, (dil ki baatein), (Good baatein) अगर आपको यह बातें अच्छी लगी है तो आप शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

Read More :-

प्रेम विवाह से जुडी जानकारी

कुछ अलग सोचे

जीवन में सफल बने

हमेशा खुश रहे

एक बार जरूर पढ़े

आज ही सोचिये

लाइफ से जुडी बातें

Best Tips happy married life