Choti kahani

Author:

Choti kahani | kahani story | 5 सबसे अच्छी छोटी हिंदी कहानी

5 सबसे अच्छी छोटी हिंदी कहानी, choti kahani, अगर हमे लगता है, की किसी की मदद करने से उसका जीवन अच्छा हो सकता है, तो हमे उसकी मदद जरूर करनी चाहिए, क्योकि हो सकता है की आपकी एक मदद से किसी का जीवन ही सुधार जाए, 

5 सबसे अच्छी छोटी हिंदी कहानी :- choti kahani

choti kahani.jpg
choti kahani

अगर हम किसी के जीवन में बदलाव ला सकते है, तो इससे अच्छी बात कोई भी नहीं हो सकती है, यह कहानी एक छोटी बच्ची की है, जो अपने पिताजी के साथ फल बेचा करती है, यह सब वह इसलिए करती है, जिससे उन्हें खाने के लिए मिलता रहे, यह Choti kahani आपको पसंद आएगी, 

परिवार में सिर्फ दो ही लोग :-

वह छोटी  बच्ची अपने पिता के साथ में फल बेचा करती है, उसके परिवार में सिर्फ दो ही लोग है, उसके पिताजी और वह छोटी  बच्ची, दोनों साथ में रहते है, बड़ी मुश्किल से इनका परिवार चल रहा है, Because इतनी आमदनी भी नहीं है, जिससे उस बच्ची को पढ़ा सके, वह दोनों खाना खा लेते है वही बहुत है, इससे ज्यादा कुछ भी नहीं होता है, उसके पिताजी बहुत कुछ करना चाहते है but वह कुछ भी नहीं कर सकते है, 

सच्चाई कितनी है एक कहानी

एक बच्ची है, उसके लिए भी वह कुछ भी नहीं कर पा रहे है, इसकी चिंता उन्हें हमेशा लगी रहती है, ऐसा सोचकर वह बहुत जयादा परेशान हो जाते है, एक दिन उसके पिताजी की तबियत खराब हो जाती है, वह अपनी छोटी बच्ची को कहते है, की आज में जा नहीं सकता हु इसलिए तुम फलो को बेचकर आ जाना वह छोटी बच्ची चली जाती है, जब वह फल बेचती है तो उसी जगह पर रहने वाला एक आदमी आता है और कहता है की तुम स्कूल नहीं जाती हो, वह मना कर देती है, उसके बाद वह उसके पिताजी के बारे में पूछता है, वह कहती है, की उनकी तबियत खराब है, इसलिए वह नहीं आ पाए है, 

अपनी बेटी के साथ फल बेचने :-

कुछ दिन बाद वह अपनी बेटी के साथ फल बेचने आता है, वह आदमी वही पर आता है, और कहता है की अपनी बेटी को पढ़ाना चाहिए तुम उससे यहां पर फल बेचने को कहते हो, यह नहीं करना चाहिए वह कहता है की हम उसे स्कूल नहीं भेज सकते है Because हमारी आमदनी इतनी नहीं है इसलिए हम दोनों साथ में काम कर लेते है, वह आदमी कहता है की मेरा एक स्कूल है में उसे पढ़ा सकता हु, अगर तुम इसके लिए हां कहते हो तो कल से भेज सकते हो

अधूरी कल्पना की कहानी

choti kahani, वह खुश हो जाता है और उसकी छोटी बच्ची पढ़ने लगती है, कुछ समय बाद वह बड़ी हो जाती है और एक अच्छी नौकरी कर लेती है अगर वह आदमी मदद नहीं करता तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होता उसकी मदद से उस बच्ची का जीवन ही बदल जाता है, 

 

मेरे पास सोने का सिक्का है छोटी कहानी

choti kahani, यह कहानी एक आदमी की है जिसके पास एक सोने का सिक्का था, वह आदमी सभी लोगो के बीच बहुत प्रसिद्ध था सभी लोग उसका इंताजर कर रहे थे जब वह आया तो सभी लोगो को बहुत ख़ुशी थी इसका एक ही कारन था, वह आदमी हमेशा कुछ नया सीखा जाता था, सभी को लगता था की उसे बहुत ज्ञान है तभी तो वह हमे हमेशा ज्ञान की बातें बताता हैं, 

यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

जब वह आया तो सभी लोगो ने बहुत शोर किया क्योकि वह सभी यह बताना चाहते थे की आप हमारे लिए बहुत अनमोल है Because आपका इंतज़ार तो हम बहुत समय से कर रहे है वह आदमी सभी से कहता है की आज में आपके लिए एक नयी बात लेकर आया हु मुझे लगता है की सभी मेरी बात ध्यान से सुनेगे उसके बाद विचार करंगे सभी लोग आराम से बैठ जाते है उसे पता है की सभी मेरी बात ध्यान से सुनते है, वह अपने पास से एक सोने का सिक्का निकालता है

एक सोने का सिक्का :-

वह सभी लोगो से कहता है की मेरे पास एक सोने का सिक्का है सभी को दिखा भी देता है उसके बाद वह कहता है की में यह सिक्का किसी एक आदमी को देना चाहता हु उसके बाद वह आदमी कहता है की यह सोने का सिक्का किसे चाहिए, सभी ने हाथ उठाया Because सभी को सोने का सिक्का चाहिए था उसके बाद वह आदमी उस सोने के सिक्के पर काली पालिश कर देता है वह कहता है की अब यह किसे चाहिए,

जीवन में बदलाव लाये कहानी

सभी फिर वही कहते है की हमे चाहिए, वह आदमी उस सोने के सिक्के को बहुत गंदा कर देता है जिसके कारण वह सोने का सिक्का लग भी नहीं रहा था वह फिर से कहता है की अब यह किसे चाहिए सभी वही बात फिर से कहते है हमे चाहिए वह आदमी कहता है की आपको यह सिक्का चाहिए भले ही यह गंदा हो चुका है, Because यह भले ही अभी अच्छा नज़र नहीं आ रहा है but इसकी कीमत वही है जो पहले थी यानी यह अनमोल है

जीवन भी अनमोल है :-

choti kahani, वह आदमी कहता है की जिस तरह यह अनमोल है उसी तरह आप सभी भी अनमोल है आपका जीवन भी अनमोल है थोड़ी परेशानी आने से तुम सभी अंदर से टूट जाते हो तुम्हे लगता है की तुम अब कुछ भी नहीं करने वाले हो, Because अब तुम्हारे पास वह हिम्मत नहीं है but ऐसा नहीं होता है जिस तरह यह सोना अनमोल है उसी तरह तुम सभी भी अनमोल हो तुम्हे कभी डरना नहीं है कभी भी घबराना नहीं है भले ही तुम्हारे सामने कितनी भी मुश्किल क्यों न आ जाये, उस आदमी की बातो से सभी बहुत प्रभावित थे

 

लड़के और बुढ़िया की छोटी हिंदी कहानी 

यह छोटी कहानी एक लड़के की है, जिसने यह बात समझायी है, की जो सही है वही करना चाहिए, वह लड़का सामान लेने के लिए एक दूकान पर गया था, उस दूकान पर बहुत भीड़ थी वह देख रहा था, बहुत से लोग सामान लेने के लिए आये है, इसलिए वह लड़का दूर ही खड़ा था क्योकि बहुत देर बाद सामान मिलने वाला था, सभी लोग सामान ले रहे थे लेकिन वह लड़का देखता है की एक बुढ़िया को कोई भी सामान लेने नहीं दे रहा था, वह जब भी सामान ले आगे जाती है,

बड़े लोगो की कहानी

उसे पीछे कर दिया जाता है, यह बात उस लड़के को पसंद नहीं आ रही थी, क्योकि वह बुढ़िया बहुत परेशान होगी, वह चलने में भी परेशानी का सामना करती होगी, उससे अधिक देर खड़ा होने में भी समस्या आ रही थी, वह लड़का उस बुढ़िया के पास जाता है उससे कहता है की आप आराम से बैठ जाए यहां पर बहुत भीड़ है, वह बुढ़िया कहती है, में यहां पर बहुत समय से आयी हुई हु, लेकिन मुझसे सामान लेने में दिक्क्त आ रही है, सभी लोग आगे बढ़ रहे है, मुझे सामान नहीं लेने दे रहे है,

वह दुकानवाले से बात करता :-

वह लड़का कहता है आप यहां पर बैठ जाए में बात करता हु वह दुकानवाले से बात करता है की यह बूढी अम्मा बहुत देर पहली आयी थी, मगर उसे सामान नहीं मिल रहा है उसके बाद आये सभी लोग सामान लेकर चले भी गए है, यह कोई अच्छी बात नहीं है, आपको भी ध्यान देना चाहिए मगर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है यह ठीक नहीं है, उस लड़के की बात सुनकर सभी लोग उसकी और देखते है सभी लोग उस बुढ़िया से कहते है की आप सामान ले सकते है जब तक आप सामान नहीं लेती है तब तक कोई भी आगे नहीं जाएगा

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

यह सुनकर बुढ़िया कहती है की यह लड़का छोटा है मगर इसकी बात सच है क्योकि सभी ने उसकी बात मान ली है, जबकि उसे नहीं लगता था की बुढ़िया की बात कोई भी सुनने वाला है, लेकिन आज तुम्हारी वजह से सभी ने मेरी भी बात सुनी है, तुम बहुत अच्छे लड़के हो जिसने सभी को समझा दिया है, जो सही है, वही होना चाहिए उसके बाद वह लड़का अपना सामान और बुढ़िया का सामान दोनों लेकर बुढ़िया के घर गया था, उसके बाद अपने घर चला गया था, जीवन में एक अच्छा काम किसी की मदद कर सकता है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे

 

दूसरी छोटी हिंदी कहानी 

हमे उम्मीद है आपको यह छोटी कहानी पसंद आएगी, यह कहानी एक लड़के की है जो सबकी मदद करने को तैयार रहता है, वह इस बात को नहीं सोचता है की उस पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, बस मदद करने को तैयार हो जाता है,

गली नंबर तीन की कहानी

रोहित अभी छोटा था, उसकी उम्र अभी दस साल की थी, वह रस्ते से घर जा रहा था, तभी उसकी मुलाकात एक आदमी से होती है, वह बहुत ही बूढ़ा आदमी था, उससे बहुत मुश्किल से चला जा रहा था, रोहित उसके पास आता है और कहता है की आपकी में मदद कर सकता हु, जिस जगह आप रहते है में उस जगह पर आपको पहुंचा सकता हु, बूढ़े आदमी ने उसकी और देखा और कहा की तुम बहुत छोटे हो और अच्छे भी हो जो मदद करने के लिए आ गए हो, वह बूढ़ा आदमी रोहित के साथ चल दिया था, 

वह बूढ़ा आदमी :-

जब उस बूढ़े आदमी का घर आया तो उसने कहा की में यहां पर रहता हु, रोहित ने पूछा की आप यहां पर अकेले रहते है, वह बूढ़ा आदमी कहने लगा की में तो यहां पर अकेला ही रहता हु, जब वह लड़का अंदर गया तो उसने देखा की उनके पास ज्यादा सामान भी नहीं था वह किस तरह अपना ध्यान रखते होंगे, रोहित अभी छोटा था but सभी बातो का ध्यान रख सकता था, इसलिए उसने कहा की आप हमारे साथ रह सकते है, वह बूढ़े आदमी को अपने घर पर ले आया था, उसने कहा की यह अकेले ही रहते है, मेने सोचा की अगर हम इनकी मदद कर दे तो अच्छा होगा,

बोझ की कहानी

रोहित के पिताजी ने कहा की ठीक है यह हमारे साथ रह सकते है, उसके बाद वह बूढ़ा आदमी भी रोहित की वजह से साथ में रहने लगा था उसके एक नेक काम की वजह से उस बूढ़े की जिंदगी आराम से चल पायी थी, अगर रोहित जैसे बहुत से बच्चे अच्छे काम करे तो जिंदगी में बहुत से लोगो को मदद मिल सकती है, जीवन में हमे सभी की मदद करनी चाहिए

मदद करे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता :-

यह बात कोई नहीं जानता है की आपकी एक छोटी सी मदद किसी के कितने काम आ सकती है हमे लगता है की आप कोई भी मदद करे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है but आपकी मदद मन से होनी चाहिए तभी उसका फल मिलता है रोहित के पिताजी भी बहुत अच्छे है जोकि सब कुछ समझते है हमे उनके जैसे सोचना चाहिए. एक अच्छी छोटी कहानी, choti kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर जरूर करे.

 

छोटे लड़के की परेशानी छोटी कहानी 

choti kahani, तुम बहुत छोटे हो और यहां पर क्या कर रहे हो वह छोटा बच्चा है

अचानक खो गया था वह अपने माता-पिता को ढूंढ रहा था but उसे कोई भी नहीं मिल रहा

वह बहुत ही उदास बैठा हुआ था और किसी से भी बात नहीं कर रहा था

Because वह खो गया था तभी उसके पास वह लड़का आता है और

इस बारे में पूछता है कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो वह छोटा लड़का बताता है कि मैं खो गया हूं, 

क्षमादान की नयी कहानी

मैं अपने माता-पिता के साथ गया था और मैं उनसे बिछड़ गया हूं

अब मैं उनसे मिलना चाहता हूं but मुझे नहीं पता है मेरे माता-पिता कहां चले गए हैं

लड़का कहता है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है तुम मेरे साथ चलो

मैं तुम्हारे माता-पिता को ढूंढ कर लाता हूं जिससे कि तुम उनसे मिल सको

यह बात सुनकर वह छोटा लड़का खुश हो जाता है और कहता है कि

आप मेरे बड़े भैया जैसे लग रहे हैं आप मेरे माता-पिता को मेरे से मिला सकते हैं

मुझे यकीन है कि आप ऐसा कर कर सकते हैं

मैं बिछड़ गया हूं :-

इसलिए मैं आपके साथ चलने के लिए तैयार हूं वह लड़का पूछता है कि

तुम कैसे बिछड़ गए थे तुम मुझे बताओ तभी तो मैं उन्हें ढूंढ पाऊंगा

वह छोटा लड़का कहता है कि मैं मेले में गया था और वहां पर बहुत सारे लोग थे

जिसकी वजह से मैं बिछड़ गया हूं और यहां पर आकर बैठ गया मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि

मैं अब किस जगह पर जाऊं इसलिए मैं यहां पर बैठा था तभी

वह छोटे लड़के को लेकर जाता है और उस मेले में सभी लोगों को देखता है

जिससे कि वह उसके माता-पिता को ढूंढ सके

किस्मत की हिंदी कहानी

but कोई भी इस बात को बताने के लिए तैयार नहीं था कि यह लड़का किसके साथ था

Because वहां पर बहुत अधिक भीड़ हो रही थी और कोई किसी को नहीं जानता था

उस लड़के ने बहुत खोजने की कोशिश की but उसके माता-पिता नहीं मिले थे इसलिए लड़का कहता है कि

अब तुम मेरे साथ चलो और तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है हम उन्हें जल्दी ही ढूंढ लेंगे

but अभी रात होने वाली है और इस समय उन्हें ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाएगा

छोटे लड़के को लेकर अपने घर की ओर जाता है

लड़के की तलाश :-

Because उसे पता है कि अब बहुत अंधेरा हो जाने वाला है और

अब उन्हें ढूंढना मुश्किल हो सकता है but तभी देखता है कि

एक आदमी भागा हुआ उन्हीं की ओर आ रहा है लड़के से पूछता है कि

क्या आपने मेरे लड़के को देखा है तभी समझ जाता है कि

वह अपने लड़के की तलाश कर रहे हैं तभी कहता है कि आपका लड़का मेरे पास है

तभी वह छोटे लड़के को दिखाता है और वह खुश हो जाते हैं

चिट्ठी एक नयी कहानी

Because उनका लड़का मिल गया था वह कहता है कि तुम बहुत अच्छे हो जो कि इसे लाने के लिए यहां पर लाए हो वह लड़का कहता है कि जीवन में परेशानी सभी के सामने हाथ आती है, इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है मैंने वही काम किया है जो मुझे करना था मुझे लग रहा था कि यह लड़का परेशान हो चुका है और अपने माता-पिता को ढूंढ रहा है Because इसने मुझे सब कुछ बता दिया था इसी वजह से मैं इसे मिलाने के लिए यहां पर आया हूं छोटा लड़का सब कुछ बता देता है

 

इस तरह वह लड़का अपने माता पिता के साथ आ जाता है उसके बाद में लड़का अपने घर चला जाता है जीवन में हमेशा अच्छे काम करते हुए चलना चाहिए जिससे कि सभी जीवन में खुशियों को प्राप्त कर पाए अगर आपको यह छोटी कहानी (Choti kahani) पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताये.

 

आदमी की परेशानी की छोटी कहानी 

choti kahani, वह सेठ भी हमारी मदद करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है मैंने उनसे बहुत बार पूछा कि हमारी मदद कर दीजिए हमारी बहुत बड़ी परेशानी में है but वह सुनने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है उसका पड़ोसी कहता है कि सेठ तुम्हारी बात क्यों सुनेगा तुम्हें सोचना चाहिए कि सेठ वही काम करता है जिसमें उसे फायदा नजर आता है अगर उसका कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है सेठ तुम्हारी मदद नहीं करने वाला, 

एक गांव का पेड़ कहानी

वह आदमी निराश हो जाता है Because वह जानता है कि अगर उसे मदद नहीं मिली तो है बहुत बड़ी परेशानी में आ जाएगा उसका खेत भी अभी गिरवी रखा हुआ है जिसे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो सकता है इसलिए मदद मांग रहा था but सेठ तो मदद करने के लिए तैयार ही नहीं है एक लड़का उनके पास आता है और कहता है कि मुझे काम चाहिए अगर आप मुझे काम दे दे तो इससे मेरे जीवन में आगे बढ़ने की उम्मीद बहुत अधिक बढ़ जायेगी वह आदमी कहता है मेरे पास कोई काम नहीं है

अच्छी फसल तैयार कर सकता हूं :-

मैं तो पहले से ही परेशानी में हूं यह खेत जो कि गिरवी रखा हुआ है

अगर मैंने इससे फसल बेचकर उसे पैसे नहीं दिए तो यह खेत भी चला जाएगा

वह लड़का कहता है कि अगर तुम मुझे इस खेत में काम दे दो तो

मैं अच्छी फसल तैयार कर सकता हूं तुम्हारे खेत भी बच सकता है

यह बात सुनकर वह आदमी सोचने लगता है कि यह लड़का कौन है जो ऐसी बातें कर रहा है

वह लड़का कहता है कि मैं अपने काम को करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं

but मेरे को अभी किसी ने काम नहीं दिया है जिसकी वजह से मैं परेशान हूं, 

जीवन में ख़ुशी का उपयोग कहानी

अगर तुम मुझे काम दे देते हो तो शायद तुम्हारा खेत बच सकता है और

मैं फसल को भी अच्छी तरह से उगा सकता हूं उस आदमी का पड़ोसी कहता है कि हो सकता है

यह लड़का तुम्हारे काम आ जाए तुम्हे काम दे देना चाहिए हो सकता है

तुम्हारा नसीब बदल जाए और मुसीबत दूर हो जाए यह सोचकर वह उस लड़के को काम दे देता

आदमी लड़के को देखता है लड़का बहुत मेहनत करता है

खेत में इतनी मेहनत कोई भी करने के लिए तैयार नहीं था

but वह लड़का तो ऐसी मेहनत कर रहा है जैसा कि खेत उसी का का है

कुछ समय बाद वह खेत में अच्छी फसल तैयार कर लेता है

जीवन परेशानियों से बच गया :-

Choti kahani | kahani story, hindi kahani, जैसा कि उसका उसने कहा था वह आदमी उसकी मेहनत को देखकर खुश हो जाता है और कुछ समय बाद उसकी फसल तैयार होती है जिसे बेचकर अपने खेत को बचा लेता है और उस लड़के का शुक्रिया करता है जिसकी वजह से उसका जीवन परेशानियों से बच गया था कभी कभी जीवन में ऐसा मौका भी आता है कि जिसे आप समझ नहीं पाते और जब तक समझते हैं तब आपको पता चलता है कि उसकी होने से आपका जीवन कितना अच्छा हो गया 

Read More Hindi Story :-

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

 

2 thoughts on “Choti kahani”

  1. Shivam kumar says:

    Ye kahani mujhe bhut achha laga . Nyc story.

    1. thanks

Comments are closed.