कौआ और रानी की कहानी, child story in hindi

Author:

Child story in hindi for crow

child story.jpg
child story in hindi

कौआ और रानी की कहानी :- child story in hindi

child story in hindi, एक जंगल में एक बरगद का बहुत बड़ा पेड़ था उस पेड़ पर एक कौआ अपनी पत्नी के साथ खोखला बना कर बैठा था बरगद के पेड़ के तने में एक खोखला था जिसमें कहीं से एक काला नाग आ कर रहने लग गया था कुछ समय बाद को एक ही पत्नी ने अंडे दिए दोनों बारी-बारी से जाकर अंडों की रखवाली करते थे.

 

कुछ दिन बाद उन अंडों से बच्चे निकल आए एक दिन को कौआ भोजन की खोज में बाहर गया हुआ था वह की पत्नी बैठकर बच्चों के साथ बैठी थी मौका पाकर नाग बच्चों को खाने के लिए आया कौआ की पत्नी ने बड़ी साहस से उसका सामना किया और वह डर कर भाग गया

किताबो का रहस्य

जब कोवे  वापस आया तो कौआ की पत्नी ने उसे सारी बात बताई थी कि

आज नाग उनके बच्चों को खाने के लिए आया था

जंगल में कुछ दूर के पेड़ के नीचे एक लोमड़ी रहती थी

लोमड़ी बहुत ही होशियार और बुद्धिमान थी.

कोवे की बहुत अच्छी दोस्त थी को उसके पास गया और

बड़े उदास मन से कहने लगा कि हम अपना घोंसला छोड़ कर यहां से चले जाएंगे नहीं

तो सांप हमारे बच्चों को खा जाएगा लोमड़ी बोली इससे तो अच्छा है कि

तुम यहीं रह कर इस मुसीबत का सामना करो को वह बोला तुम ही कोई उपाय बताओ

 

लोमड़ी को एक उपाय आया वह बोली यहां से कुछ दूर नदी में रानी रोज नहाने के लिए आती है और अपने गहने उतार कर वही रख देती है तुम चुपके से उस की एक माला लाकर सांप के बिल के पास रख देना जब रानी के सैनिक तुम्हारे पीछे-पीछे आएंगे तो तुम माला रख कर अपने घोंसले में छुप जाना

राजा और रानी की अच्छी कहानी

सैनिक जब माला को सांप के बिल के पास देखेंगे तो वह सांप को मार डालेंगे

इसे तुम्हारी मुसीबत दूर हो जाएगी अगले दिन कोवे ने ऐसे ही किया

जब रानी नहाने लगी तो वो रानी की एक माला को लेकर उड़ा रानी चिल्लाने लगी

रानी के सैनिक कोवे के पीछे पीछे भाग, माला सांप के बिल के पास सैनिकों ने सोचा कि

साथ ही उस माला को लेकर आया है उन्होंने अपने भालो से सांप को मार डाला और सांप मर गया

 

child story in hindi, कौआ पहले की तरह अपना और अपने परिवार के साथ हंसी खुशी वहां रहने लग गया किसी भी मुसीबत से भागना उस मुसीबत का हल नहीं होता मुसीबत से लड़ना ही मुसीबत का हल होता है.

 

साधु और कौआ की हिंदी कहानी

वह कौआ सोच रहा था. आज मुझे बहुत भूख लगी है. इसलिए वह भोजन की तलाश कर रहा था. मगर अभी तक उसे भोजन नहीं मिल रहा था. वह बहुत परेशान था. तभी उस कौआ की नज़र एक साधु पर जाती है. वह साधु अभी पूजा कर रहा था. वह कौआ उसके पास गया था. उस साधु के पास भोजन रखा था. लेकिन वह कौआ देखता है की वह भोजन ढका हुआ रखा है.

 

उस कौआ को वह भोजन करना था. इसलिए वह सोच रहा था मुझे वह भोजन चाहिए जब साधु झोपडी के अंदर गया था. उसके बाद वह कौआ उसका भोजन लेने आता है. साधु को इस बात की कोई भी खबर नहीं थी. क्योकि वह झोपडी के अंदर चला गया था वह कौआ भोजन कर रहा था, जब साधु आता है. वह देखता है की कौआ भोजन कर रहा है उसके बाद वह गुस्सा होता है क्योकि वह भोजन अभी पूजन के लिए रखा था

पेड़ के भूत की जातक कथा

वह साधु उस कौआ को शाप देता है क्योकि उसे लगता है की इससे कौआ को सबक मिल सकता है जब कौआ साधु का शाप सुनता है वह उड़ जाता है लेकिन वह उड़ नहीं पाता है. वह सिर्फ जमीन पर चल रहा था. क्योकि यह शाप के कारण हुआ था वह कौआ दुखी होता है वह साधु से कहता है की मुझे इस समस्या से दूर कर दो. साधु कहता है की यह तुम्हारी सजा है. यह सजा कम हो सकती है. कुछ दिन बाद अपने आप ही ठीक हो सकते हो.

सबसे अच्छी जातक कथा

आज उस कौआ को समझ आ गया था हमे बिना सोचे और पूछे कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी को परेशानी का सामना करना पड़े. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

3 thoughts on “कौआ और रानी की कहानी, child story in hindi”

  1. Nice story and nice moral !!
    keep posting stories like this

    1. thanks megha ji

Comments are closed.