Best new story in hindi
मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी, Best new story in hindi, मेरी किस्मत अब इतनी अच्छी नहीं रही है मुझे तो ऐसा लगता है कि अब मेरे जीवन में कभी खुशियां नहीं आने वाली मैं अपने जीवन की सभी खुशियों को पीछे छोड़ चुकी हूं.
मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी : Best new story in hindi
मुझे इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि मेरी किस्मत अचानक ही बदल जाएगी और जो जीवन में चल रहा था वह सब कुछ बिखर के सामने आ जाएगा, जबकि ऐसा होना कोई जरूरी नहीं था सब कुछ तो बहुत अच्छा चल रहा था परिवार में बहुत सारी खुशियां थी सभी खुशियों को लेकर मैं अपना जीवन व्यतीत कर रही थी but अब मैं कुछ भी नहीं कर पा रही हूं अपने छोटे से बच्चे के साथ अब मैं कैसे अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा लुंगी इस बारे में सोच सोच कर बहुत परेशान हो जाती हुई पति के अचानक की तबीयत खराब हो जाने की वजह से सारा काम का भार मुझ पर आ गया अब है घर से बाहर जाकर काम नहीं कर सकते हैं उनकी तबीयत अब ऐसे नहीं रही जिससे कि वह जीवन में बहुत ज्यादा काम कर पाए
अब उन्हें आराम की जरूरत है but मेरे सामने समस्या कम नहीं थे छोटे बच्चे की देखभाल करना उसके बारे में ख्याल रखना उन सभी के साथ साथ अपनी पति की सेवा करना और बाहर जाकर किसी काम की तलाश करना मेरे सामने यह चुनौती से कम नहीं था मुझे नहीं लगता था कि यह परेशानी मेरे सामने आएगी but जब परेशानी आए ही गई है तो इससे छुटकारा कैसे मिल सकता है अब तो मुझे इसका सामना करना ही होगा जब तक मैं अपनी परेशानियों का सामना नहीं करूंगी तब तक मुझे आराम नहीं मिलेगा और यह भी नहीं पता कि मुझे आराम कब मिलेगा
वह काम की तलाश में हर रोज बाहर जाया करती थी आखिरकार उसे 1 दिन काम मिल ही गया उसे वह काम एक कपड़े की दुकान पर मिला था वह वहां पर सिलाई का काम कर सकती थी उसे ज्यादा अच्छे पैसे तो नहीं मिल रहे थे but वह अपने परिवार का खर्च चला सकती थी उसके सामने अब यह परेशानी नहीं थी कि उसके पास कोई काम नहीं है जब उसे वह काम मिल गया तो उसके जीवन में खुशियां आ गई थी उसे लग रहा था कि शायद अब मैं कुछ कर सकती हूं जब तक मेरे पास कोई काम नहीं था तब तक मेरा जीवन परेशानी से गुजर रहा था शायद अब मुझे अच्छा महसूस होगा जब घर आई तो अपने पति को कहने लगी कि मुझे काम मिल गया है परेशान होने की जरूरत नहीं है
जब यह बात पति ने सुनी तो कहने लगे कि मुझे अच्छा नहीं लगता था कि तुम घर से बाहर जाकर काम करो but हमारी मजबूरी ही ऐसी जगह पर आकर खड़ी हो गई है कि अब तुम्हें बाहर जाकर काम करना पड़ रहा है और मैं भी इसमें कुछ नहीं कर सकता हमें पता नहीं था कि हमारे जीवन में अचानक बदलाव आ जाएगा और यह बदलाव हमें एक समस्या पैदा करके ही छोड़ेगा उसका पति भी दुखी हो रहा था but मैं कुछ नहीं कर सकता था वह इतना ज्यादा बीमार हो चुका था कि अब कोई काम नहीं कर सकता था वह तो सिर्फ आराम कर सकता था but वह जानता था कि अब मुसीबत मेरे परिवार की कम नहीं होंगी धीरे-धीरे बढ़ती ही रहेंगे
उसका पति यही सोच रहा था कि अगर मैं ठीक होता तो कितना अच्छा होता हम उन परेशानियों में ना पड़ते जिनकी वजह से आज हमें सोचना पड़ रहा है मेरा परिवार ही बहुत अच्छा चल जाता लेकिन अब मैं क्या करूं मैं कुछ भी नहीं कर सकता अब यह जीवन उलझता हुआ नजर आ रहा है कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि कहां से क्या किया जाए मैं कुछ कर नहीं सकता मेरा मन हमेशा इस बात को लेकर दुखी रहता है कि मैं अब कुछ नहीं कर पाऊंगा कुछ देर बाद पत्नी आती और कहती कि इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं जितना आप सोचोगे उतना ही आप बीमार हो जाओगे इसलिए तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए
but पति कहता है कि अब सोचने के अलावा मेरे पास अब कुछ नहीं रहा है मैं सोच ही सकता हूं इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकता तुम्हारी तकलीफ देखकर मैं भी परेशान हो जाता हूं मुझे भी यही लगता है कि मैं किस मुसीबत में फंस गया हूं पत्नी ने बताया कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है मुझे काम मिल गया मुझे एक दुकान पर सिलाई का काम मिला है उसे हमारा घर चल जाएगा चिंता ना करें और शायद जीवन में कुछ अच्छा भी हो जाए इस बात की भी हमें उम्मीद रखनी चाहिए अब उम्मीद के अलावा और कुछ नहीं रहा है जीवन में तो बस ऐसा ही लग रहा है कि सिर्फ उम्मीद के सहारे ही अब जिया जा सकता है Because समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं लेंगे
कुछ देर बाद उनका लड़का आता है वह दोनों लड़के से बात करना शुरू कर देते हैं और जब वह हंसता है तो शायद उनकी उम्मीदें भी उसमें नजर आने लगती है और इस तरह सोचना छोड़ देते हैं दोनों इस बात को जानते हैं कि मुसीबत काफी समय तक रुक सकते हैं but अपने बेटे के साथ बिताए पल शायद दोबारा उनके पास ना आए इसलिए अपने बेटे पर ध्यान देते हैं और उसी के साथ खेलते हैं वह यह जानते हैं जीवन मुसीबतों से भरा है
जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी
कुछ समस्या जीवन में आ जाती हैं जिनको आप भूल नहीं सकते but आप उन समस्याओं को धीरे-धीरे खत्म कर सकते हैं छोटे-छोटे उपाय करके अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं छोटी छोटी खुशियां भी आपके जीवन को भर सकती हैं जीवन में परेशानी कोई भी हो आपको सही मार्ग की तलाश करनी चाहिए उसके बाद आप जीवन की परेशानी को धीरे धीरे कम कर सकते है, इसलिए कभी भी घबराना नहीं चाहिए मुसीबत का समाना करने के लिए हमेशा तैयार रहे,मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी, Best new story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है.
Read More Hindi Story :-
सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी