Best motivational stories in hindi
Best motivational stories in hindi, एक गाव में एक परिवार रहता था परिवार में चार लोग रहते थे, किसान उसकी पत्नी और दो लडकिया, किसान का काम काज ठीक ठाक ही था, उसने अपनी दो बेटियो को पढ़ाया और अच्छी शिक्षा दी जिससे जीवन में उन्हें कभी कोई भी परेशानी न हो,
समस्या का निवारण हिंदी मोरल कहानी :- Best motivational stories in hindi
किसान हमेशा सोचता था की उसकी बेतिया अच्छे घर में जाए और सुखी रहे, उनकी शादी के लिए किसान कुछ गाव में घूमा और अपनी बेटी के लिए वर ढूढ रहा था, तो उसने एक परिवार में खूब काम काजी परिवार देखा और किसान ने तय किया की में अपनी बेटी की शादी इससे करूँगा तो अच्छा होगा परिवार भी खूब धनवान है और मेरी बेटी भी यह पर खुस रहेगी,
बहुत दिन बीतने पर :-
किसान घर आया और अपनी पत्नी को बताया की मेने एक सज्जन परिवार ढूंढ लिया है अपनी बड़ी बेटी की शादी इससे करूँगा, और वह जीवन भर खुस रहेगी, अब छोटी बेटी के लिए किसान दूसरे गाव में चला गया पर उसे कोई भी अच्छा परिवार नहीं मिला बहुत दिन बीतने पर वह एक किसान के यह गया और सभी लोग उसकी तारीफ करते थे, कहते थे की इससे अच्छा परिवार यह कोई नहीं है, बहुत ही अच्छा परिवार गाव वाले मानते थे,
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
जब किसान ने देखा की वाकई ये तो बहुत अच्छा परिवार है पर एक बेटी धनवान के यहाँ और दूसरी किसान के यहाँ कुछ अच्छा नहीं लग रहा था किसान को इसी उलझन में किसान अपने यहाँ लोट आया और साडी बात अपनी पत्नी को बता दी, पत्नी ने खा की परिवार अच्छा होना चाहिए चोट या बड़ा इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता, आखिरकार पत्नी की बात मान कर किसान ने एक ही दिन दोनों बेटी की शादी कर दी,
बारिश हो गयी :-
किसान अपनी दोनों बेटियो को बहुत प्यार करता था, शादी केबाद किसान ने सोचा की अपनी बेटी के हालचाल पूछने के लिए अपनी बेटी के घर गया, जब वह पहली बेटी से मिला तो उसने कहा की यहाँ सब ठीक ठाक है न, बेटी के यहाँ की इनका कारोबार तो ठीक चल रहा है पर बाबा अगर बारिश हो गयी तो कारोबार ठप हो जाएगा, और इस साल बहुत नुक्सान भी होगा, बाबा आप भगवान् से प्राथना करो की बारिश न हो,
बाबा कहा की ठीक है किसान ने कहा की बारिश नहीं होगी, अब किसान अपनी दूसरी बेटी के यहाँ पर गया और पूछा की काम केसा चल रहा है, उसकी बेटी ने कहा की फसल बस तैयार हो चुकी है अगर बारिश नहीं हुई तो सब नुक्सान हो जायेगा, बाबा आप भगवान् से पराथना करो की बारिश हो जाए, अब किसान बड़ी उलझन में फंस गया की किस बेटी की बात माने, उसने एक सुझाव निकाला, और अपनी दोनों बेटी को कहा की अगर बारिश हो गयी तो
कमाई का आधा हिस्सा :-
Best motivational stories in hindi, तुम अपनी बहन को आधा हिस्सा अपनी कमाई का दे देना और दूसरी बेटी को कहा की बारिश न हुई तो तुम अपनी बहन को अपनी कमाई का आधा हिस्सा दे देना दोनों बेटी मान गयी इस प्रकार किसान ने अपनी इस उलझन से निकले के लिए ये तरकीब निकली. दोस्तों हर समस्या से निकले के लिए आपको अपनी सूझभूज से ही काम लेना चाहिए, तभी आप समस्या से बाहर निकल सकते है,
जीवन में आयी समस्या पर विचार कहानी
वह आदमी बहुत ही परेशान हो जाता है क्योंकि उनके घर में बहुत अधिक समस्या हो गई थी
हम समस्याओं को लेकर हमेशा ही चिंता में डूबा रहता था और सोचता था कि
यह समस्या मेरे घर में क्यों आई है समस्या का निवारण कैसे कर सकता हूं
कुछ भी मेरी समझ में नहीं आ रहा है इस तरह की सोच में
वह हमेशा डूबा रहता था और परेशान रहने लगा
धीरे-धीरे उसकी तबीयत भी खराब होने लगी क्योंकि वह अधिक चिंता करने लगा सोचने लगता है
जब इंसान अधिक सोचने लगता है तो उसकी तबीयत भी धीरे-धीरे खराब होने लगती है जब बीमार हो गया तो
1 दिन की बात है उसके घर में एक साधु भिक्षा मांगने के लिए आते हैं और
उसके घर में कोई नहीं होता है वह बीमार पड़ा होता है और सोचता है कि
साधु को कोई भी देखने नहीं जा रहा है
क्या बीमारी है :-
क्योंकि घर में कोई नहीं है वह उठ जाता है और
बड़ी मुश्किल से से भिक्षा देने के लिए बाहर आता है
साधु उसे देखता है और कहता है कि मुझे लगता है कि
तुम बहुत बीमार हो गए हो क्या बीमारी है
वह आदमी कहता है कि मुझे कोई बीमारी नहीं है मैं हमेशा ही चिंता करता रहता हूं जिसकी वजह से
मैं बहुत अधिक परेशान रहने लगा हूं जिसके कारण मैं बीमार हो गया हूं
उसके बाद साधु महाराज जी कहते हैं कि तुम्हें चिंता नहीं करनी चाहिए
क्योंकि चिंता हमेशा ही इंसान को परेशान करती है और चिंता करने से किसी भी समस्या का निवारण नहीं हो सकता बल्कि उस समस्याओं को दूर करने के लिए विचार करने चाहिए समस्या क्यों आई है कैसे आई है और उसके लिए तुमने क्या किया है जिसकी वजह से तुम बहुत अधिक परेशान हो गए हो तुम्हें अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए वह आदमी कहता है कि आप ठीक कह रहे हैं मुझे चिंता नहीं करनी चाहिए
हमेशा ही चिंता :-
लेकिन समस्या जब बहुत अधिक हो जाती है तो सोचना पड़ता है और सोचने से ही तबीयत खराब हो जाती है साधु महाराज जी उसको हाथ लगाते हैं वह धीरे-धीरे उसकी तबीयत ठीक होने लगती है वह आदमी कहता है कि आपने ऐसा क्या किया जो मेरी तबीयत ठीक हो गई साधु ने कहा कि तुम्हें कुछ नहीं हुआ है तुम हमेशा ही चिंता में डूबे रहते हो चिंता को दूर रखो तो जीवन में खुशियां आएंगी
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
खुशियां आने के बाद तुम्हारा तबीयत पर भी बहुत अच्छा असर पड़ेगा मैंने तुम्हारी तबीयत ठीक कर दी है लेकिन तुम्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए समस्याएं हर जीवन में हर एक के साथ आती है, अगर सभी व्यक्ति तुम्हारी तरह सोचने लगे और अधिक परेशान रहने लगे तो सभी लोग बीमार हो जाएंगे इसलिए समस्या का निवारण करने के लिए आपको विचार करना चाहिए
भविष्य में दोबारा :-
समस्या के बारे में सोचना चाहिए लेकिन अधिक चिंता करने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है जिसकी वजह से आपको ही परेशानी होगी इसलिए जीवन में आई परेशानियों को दूर करने के लिए हमेशा ही विचार कीजिए और वह समस्या क्यों आई है इस पर सोचना बहुत जरूरी है जिससे कि आने वाले भविष्य में दोबारा उस तरह की गलती तुम ना करो
इस तरह वह आदमी साधु की बात सुनता है और समझ जाता है कि जीवन में हमें ज्ञान की बहुत जरूरत है क्योंकि हमें बहुत सी बातों पर विचार करना चाहिए जिसके लिए हमारे पास ज्ञान होना बहुत जरूरी है जोकि साधु महाराज जी ने मुझे दिया अगर आपको यह Best motivational stories in hindi पसंद आए तो आगे भी शेयर करें.
Motivational stories in hindi :-
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी