सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी, Best hindi moral stories for students

Author:

Best hindi moral stories for students

सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी, Best hindi moral stories for students वह मेरे पास आया था, उसने मुझे एक बात बताई थी, उसकी बात सुनकर पहले तो यकीन नहीं हुआ था, मगर जब उसने इस बात को बताया, तो यकीन हो गया था, कल की बात है,

सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी :- Best hindi moral stories for students

hindi story.jpg
Best hindi moral stories for students

हम दोनों रास्ते से जा रहे थे, तभी उसने देखा की एक आदमी रोड पर बैठा हुआ है, उसके पास कुछ सामान है, शायद वह उसे बेच रहा है, मुझे भी लग रहा था, की वह दुखी हो रहा है, क्योकि उसका सामान नहीं बिक रहा है, एक आदमी उसके पास आता है, वह उसका सामान देखता है, लेकिन उसका सामान वह नहीं लेता है, इसका कारण था की उसे वह बहुत महंगा लग रहा था, तभी वह आदमी कहता है की तुम तो बहुत महंगा सामान बेच रहे हो,

एक लघु कथा मेरा भाई

वह निराश हो जाता :-

यह सामान तो कोई भी नहीं लेगा, वह आदमी बताता है की आपको यह लग रहा होगा,

यह सामान बहुत महंगा है, मगर ऐसा नहीं है, इस सामान को बनाने में बहुत वक़्त लगता है,

यही कारण है की यह महंगा लगता है, वह आदमी चला जाता है,

मगर उससे वह सामान नहीं लेता है, वह निराश हो जाता है,

क्योकि आज भी कोई सामना नहीं बिक रहा था. 

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

वह दोनों उस आदमी के पास जाते है, उससे पूछते है की आपका सामान क्यों नहीं बिक रहा है,

वह बताता है की सभी को सामान की कीमत ज्यादा लग रही है,

मगर हमारी मेहनत को कोई भी नहीं देखता है,

हम इसे बनाने में अपना पूरा समय देते है, कभी कभी ऐसा भी होता है,

हम रात को भी काम करते है, तब जाकर यह सामान तैयार होता है,

लेकिन कोई भी यह बात नहीं समझता है,

हमारी मेहनत कितनी लगी है, सभी को यह सस्ते में चाहिए,

एक मजाक की लघु कहानी

बड़े लोगो की कहानी

मेहनत बेकार ही जायेगी :-

आप ही मुझे यह बताये की में क्या कर सकता हु, अगर में अपना सामान सस्ते में देता हु तो मुझे कुछ भी नहीं बेचेगा, मेरी मेहनत भी बेकार ही जायेगी, इस प्रकार तो में कुछ भी नहीं कर सकता हु, मेरा नसीब ही खराब चल रहा है, क्योकि मेरा काम नहीं बन रहा है, मुझे कुछ भी समझ नहीं आता है, में क्या कर सकता हु, कोई तो उपाए मुझे बताये, उसकी बात सुनकर हमे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, हमे तो लग रहा था, की हम उसकी मदद कैसे कर सकते है, मगर वह तो हमसे मदद मांग रहा था. 

जिंदगी का सबक कहानी

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

उसका कहना था की आप शहर में रहते है, आप जानते है की में इस काम को कैसे आगे ले जा सकता हु, मेरी मदद कर दीजिये शायद मेरा भला हो जाए, हमे तो कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, क्योकि हम कैसे उसकी मदद कर सकते है, हम इसके बारे में नहीं जानते है, मगर वह तो हमसे मदद मांग रहा था, तभी कुछ उपाय हमे लग रहा था, की उसके काम आ सकता है,

एक मजाक की लघु कहानी 

तुमने मेरी मदद की थी :-

मगर इसके लिए हमे अभी थोड़ा वक़्त वक़्त चाहिए था, इसलिए हमने उससे कल तक का समय मांग लिया था, उसने कहा की मेरी मदद जल्द ही कर देना, हम अपनी कोशिश कर सकते थे,  अगले दिन वह अपने बड़े भाई से मिले थे, उन्हें सब कुछ बता दिया था, जिससे वह कहने लगे की मुझे उनके पास जाना होगा, इस बारे में बात करनी होगी, तभी में कुछ कर सकता हु, क्योकि उसका बड़ा भाई पेंटिंग का काम करता था.

बड़े लोगो की कहानी

शायद वह किसी को जानता था, तो अच्छे चित्रों की कीमत दे सकते थे, वह अगले दिन ही उनके पास गए और कहा की आपका काम हो जाएगा, आप चिंता न करे, हमने बात कर ली है, अब आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है, वह आदमी कहता है, की तुमने मेरी मदद की थी, इसलिए मुझे अच्छा लग रहा है उसके बाद उसका भये आया था, उसने देखा की यह चित्र तो बहुत अच्छे बने है, उसने कहा की इनकी यहां पर कोई भी कीमत नहीं देगा,

 

सभी चित्र उनके सामने लाता है :-

सभी को इनकी कीमत ज्यादा लगती है, इसलिए तुम्हे यह सभी सामान हमारे पास लाने होंगे, क्योकि तभी इनकी कीमत आपको अच्छी मिलेगी, वह अपने सभी चित्र उनके सामने लाता है, कुछ दिन के बाद वह चित्र अच्छी कीमत पर जाने लगते है, उनकी कीमत जो वह आदमी लगाता था, उससे भी बहुत ज्यादा लग रही थी, क्योकि उस जगह पर कोई भी उन्हें नहीं लेता था.

अधूरी कल्पना की कहानी

मगर यहां अपर उनकी कीमत बहुत अच्छी लग गयी थी, वह आदमी उनके बड़े भये के पास काम करने लगा था, उसे भी अब अच्छा धन बच रहा था, वह अपनी कमाई बहुत ज्यादा कर रहा था, वह सपने में भी सोच नहीं सकता था, की उसके सामान की कीमत बहुत ज्यादा लग सकती है, वह हर रोज अपनी अच्छी कमाई कर रहा था, जिससे उसे बहुत अधिक धन बच गया था, वह इतना धन कभी भी नहीं बचा सकता था, यह सब कुछ उन दोनों की वजह से हुआ था,

दो मेहमान की नयी कहानी

हम मेहनत करते है :-

अगर वह घूमते हुए मेरी और ना आते तो, उसे कभी भी ऐसा मौका नहीं मिलता, जिससे वह धन की मांगा कर सकता था, अब उसकी समझ में आ गया था, की मेहनत जरुरी होती है मगर मेहनत भी सही दिशा में की जाए तो बहुत अच्छा होता है, अगर हम मेहनत करते है, तो वह सफल होती है, लेकिन सफल मेहनत के लिए सही दिशा बहुत जरुरी होती है, क्योकि सही दिशा ही हमे आगे ले जा सकती है, वह जिस जगह से काम करता था उसे कोई लाभ नहीं हो रहा था, मगर जैसे ही जगह बदली उसे अच्छा लाभ होना शुरू हो गया था.

लड़की का विवाह हिंदी कहानी

वह अपने गांव में जाता है, मगर इस बार उसके पास बहुत अधिक धन था, पहले तो वह हमेशा परेशान रहता था, मगर इस बार वह खुश लग रहा था, वह बहुत धन कमा चूका था, जो वह सोच भी नहीं सकता था, जब वह घर गया तो सभी लोग उसको देखकर बहुत खुश हो गए थे, उन्हें लग रहा था, की आज वह बहुत मेहनत करके आया है, जिससे उनकी परेशानी भी कम हो गयी है, इसलिए महनत कीजिये, सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी, Best hindi moral stories for students, (story in hindi with moral), (stories with moral in hindi), यह बहुत जरुरी है, हमे सही दिशा मिल सकती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

सोने का गहना हिंदी कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

उलझती दुनिया की कहानी

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

गली नंबर तीन की कहानी

चिट्ठी एक नयी कहानी

दुःखो का अंत नहीं कहानी