attitude status in hindi
जीवन का नज़रिया बदले, (attitude status in hindi), अगर आप भी अपने जीवन का नजरिया बदलना चाहते है तो आपके लिए यह विचार बहुत अच्छे साबित हो सकते है, जिनसे हम अपने जीवन को बदल सकते है,
जीवन का नज़रिया बदले : attitude status in hindi
अगर हम ऐटिटूड की बात करे तो इसको अपने अंदर लाना ही बहुत बड़ी बात है, ऐटिटूड शब्द जितना आसान दीखता है उतना आसान है नहीं, सबके अपने विचार होते है, बहुत से लोग ऐटिटूड को दिखा नहीं पाते है, क्योकि उनके अंदर विश्वास नहीं होता है, अब हम अगर विश्वास की बात करे तो यह सब कुछ कर सकता है, आप कोई भी काम कर लीजिये अगर आपको उसमे विश्वास है तो आप उसे पूरा कर सकते है अगर नहीं है तो आप कितनी भी कोशिश कर ले वह काम नहीं होगा, यह हमे जीवन में आगे बढ़ने देता है,
तभी हम जीवन में आगे बढ़ पाते है, अगर हम किस्मत की बात करे जोकि सभी लोग सोचते है की उसकी किस्मत बहुत अच्छी है, क्योकि उसे आज अच्छी नौकरी मिल गयी है, या अगर हम बात करे की उसकी किस्मत बहुत अच्छी है उसने बहुत कम समस्य में सब कुछ पा लिया है, आपको ऐसा लगता होगा, मगर आपने कभी सोचा की यह मुमकिन है की थोड़े समय में सब कुछ हो सकता है, आप सोचिये आपको खुद पता चल जाएगा, ऐसा नहीं हो सकता है, तभी आपका दिमाग यही सोचता है की यह सब किस्मत का ही खेल है
Read More-मंजिल पाने के लिए रुकना नहीं
जो यह सब हो पाया, किस्मत की अगर बात करे तो यह सबको मौका देती है मगर कुछ लोग समझ नहीं पाते है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि जब आपको मौका दिया जाता है तब आप उस मोके की और ध्यान नहीं देते है, क्योकि आप मेहनत नहीं करना चाहते है, मेहनत से सब कुछ पाया जा सकता है, मेहनत हमे इस काबिल बना देती है की किस्मत बदल जाती है, अगर आप अपनी किस्मत को बदलना चाहते है तो मेहनत करनी होगी, यह हमे आगे बढ़ने में मदद करती है, आप सोच भी नहीं सकते है यह आपके बहुत आगे तक ले जा सकती है,
Read More-हमें क्या करना चाहिए
अगर आप जीवन में फैसले लेते है और आपको पता चलता है की यह फैसला गलत है, आप अपनी गलती पर पछताना शरूर कर देते है क्या आपने फैसले को लेते वक़्त ध्यान नहीं दिया था, हम अक्सर यही गलती करते है की हम काम की शरुवात तो कर देते है हमे लगता भी है की यह पूरा हो जाएगा, मगर अचानक ही सब कुछ गलत होने लगता है, क्योकि आपने सोचा नहीं था ऐसा तभी होता है जब आप सोचते नहीं है, अगर आप सोचकर काम करते तो ऐसा नहीं होता है, क्योकि हमे किसी भी काम के फायदे और नुक्सान सोचने चाहिए इसका क्या प्रभाव पड़ेगा इस बात को भी सोचना चाहिए तभी आप कुछ कर सकते है,
कुछ लोग सभी को याद करते है वह सभी को याद रखना भी चाहते है, क्योकि वह सभी को साथ में लेकर चलते है मगर एक समय ऐसा भी आता है की आपको कोई याद नहीं रखना चाहता है, आप यही सोचते है की मेने तो ऐसा कुछ भी नहीं किया है मेने तो सभी को साथ में लिया सभी के साथ समय बिताया मगर अब मुझे कोई भी याद नहीं रखना चाहता है, ऐसा इस लिए हुआ है की आपने अगर कोई भी गलती की है तो उससे सभी नाराज हो सकते है, आपके किये हुए अच्छे काम सभी भूल जाते है जब आप कोई भी एक गलती करते है,
आप कोई काम कर रहे है आपको लगता है की उसमे मुझे सफलता मिलेगी, वह काम आपके लिए अच्छा है और सही है, तो आप उसे करते रहिये मगर कही आपने यह सोच लिया की यह काम में इस लिए नहीं करूँगा की लोग इस बारे में बाते करते है, आपको रोकना चाहते है आपके लिए यही सोचते है की यह काम बुरा है, तो आप गलत कर रहे है या पर आपको यही साबित करना होगा की आप जो कर रहे है यह सब ठीक है और इसके परिणाम भी ठीक होंगे तब आप कामयाब जरूर होंगे लोग क्या सोचते है सोचने दीजिये उनकी सोच से आपको कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, उनका काम सोचना है उन्हें करने दीजिये आप अपना काम कीजिये
अगर आपको लगता है की आपके झुकने से कुछ रिश्ते निभ सकते है, आप गलत नहीं है तो आपको झुक जाना चाहिए, कभी-कभी रिश्ते निभाने के लिए ऐसा करना पड़ता है क्योकि अगर आप वहा पर भी ऐसा ही सोचते रहे की में गलत नहीं हु, तो हो सकता है की आपके रिश्ते ज्यादा दिन तक न चले, हम जैसा सोचते है वैसा असल जिंदगी में होता नहीं है, यह कोई फिल्म नहीं है की बाद में सब ठीक हो जाता है, यहां पर तो अगर एक बार दूर हुए तो हमेशा दूर होते चले जाएंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा की समय बीत गया है और आपने बहुत साल से बात भी नहीं की है,
Read More-जीवन में सफलता कैसे लाये
कभी-कभी हम देखते है की हमसे बड़े हम पर बहुत ज्यादा गुस्सा करते है, मगर हम उनकी बात को ध्यान से नहीं सुनते है और यही सोचते है की वह बहुत ज्यादा गुस्सा कर रहे है, क्योकि वह हमे पसंद नहीं है इसलिए गुस्सा करते है मगर ऐसा सोचना गलत है आपको पता होना चाहिए की वह हम पर गुसा इसलिए कर रहे है क्योकि वह हमारी चिंता करते है वह नहीं चाहते है की हम किसी भी मुसीबत में फंसे, वह हमे कभी भी दुखी नहीं देखन चाहते है, इसलिए वह हम पर गुस्सा करते है, हमे अपनी गलती मान लेनी चाहिए,
आप खुश होना चाहते है मगर आपको ज्यादा ख़ुशी नहीं मिलती है, क्योकि आपने अपने आपको ऐसा बना लिया है जिससे आप ज्यादा खुश नहीं हो पाते है, क्योकि आपने वह ख़ुशी अपने दिमाग में बना ली है उससे ज्यादा ख़ुशी आपको नहीं मिलती है, अगर आप जीवन में खुश रहना चाहते है तो आपको खुल कर जीवन को बिताना होगा तभी आप बहुत खुश रह सकते है, जब आदमी खुश होता है तो अपने जीवन के मायने ही बदल जाते है इसलिए ख़ुशी के साथ जीवन को जीना चाहिए अगर आप दुखी होंगे तो आप अच्छा महसूस नहीं कर पाएंगे इसलिए हमेशा खुश रहे.
Read More-समय का महत्व हिंदी विचार
अगर आपको जीवन का नज़रिया बदले, attitude status in hindi, अच्छी लगी है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है, और अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है,
Read More Hindi Quotes :-
Read More-हिंदी विचार का महत्व
Read More-विश्वास के हिंदी विचार
Read More-जीवन क्या है अच्छे विचार
Read More-अच्छे और सच्चे विचार
Read More-विद्यार्थी जीवन के विचार
Read More-कामयाब ज़िन्दगी के विचार
Read More-छोटा मगर अच्छा विचार
Read More-नए विचार जो बदले ज़िन्दगी
Read More-जीवन की सच्चाई क्या है