Anmol vachan and stories in hindi of monk, अनमोल वचन की हिंदी कहानी

Author:

Anmol vachan and stories in hindi of monk

Anmol vachan and stories in hindi of monk, अनमोल वचन की हिंदी कहानी, जब तुम यह अनमोल वचन सुन सकते हो तो तुम्हारे अंदर बदलाव क्यों नहीं आ रहा है, तुम्हे तो बदल जाना चाहिए, but तुम बदल नहीं रहे हो, तुम क्या सोच रहे हो, तुम्हे कुछ नहीं सोचना है, तुम्हे अपने अंदर बदलाव लाना होगा, जोकि तुम्हारे जीवन को बदल सकता है, वह आदमी कहता है, की आप एक साधू हो, आप को कोई फर्क नहीं पड़ता है, आप कोई बात मन में नहीं रखते हो, but मेरे अंदर तो अगर कोई बात भी आती है तो वह मुझे परेशान करती है,

Anmol vachan and stories in hindi of monk : अनमोल वचन की हिंदी कहानी 

Anmol vachan
Anmol vachan

Monk उसकी बातें सुनते है, वह जानते है की यह आदमी बहुत परेशान है, इसे मुझे एक सही राह दिखानी चाहिए शायद इसके बाद यह बदल जाये, साधू कहते है की अपने मन को anmol कर दो, जिसका कोई मोल न हो, सभी को अच्छे मन से देखो, जब तक तुम अच्छे विचार मन में नहीं लाते हो तब तक यह मन हमेशा ही दूर भागता रहता है सबसे पहले मन को नियंत्रित करो, मन ही सब कुछ है, इसके अंदर anmol vachan को ग्रहण करने दो,

ख़ुशी के हिंदी विचार

वह आदमी कहता है की मुझे क्या करना चाहिए, आप मुझे बता सकते है, Monk बाबा कहते है की सबसे पहले तो तुम्हे कोई भी परेशानी अगर होती है तो तुम्हे उस विचार करना चाहिए जब तक तुम विचार नहीं करते हो तब तक नतीजे पर नहीं जा सकते हो, किसी भी परेशानी का हल मिल सकता है but यह तब होता है जब आप उस पर चिंतन करते हो, उसे समझते हो, अगर आप परेशानी का सामना करते है उसे समझते है तो वह कुछ समय बाद ही दूर हो जाती है, वह आदमी बात को समझ गया था

जीवन के अनमोल विचार

साधू बाबा कहते है की जब तुम्हारा मन विचलित हो रहा होता है तो उसे शांत करिये शांत करने के लिए भगवान का ध्यान किया जा सकता है यह तुम्हे एक नया रास्ता दिखाता है भगवान का ध्यान करना बहुत जरुरी होता है मन को शान्ति मिलती है वह सुकून जो तुम्हे कभी नहीं मिला है वह मिल जाता है, यह संसार दुखो से भरा हुआ है यह पर दुःख बहुत अधिक है शान्ति बहुत कम है, इसलिए दूसरा काम यह करना है

मंजिल पाने के लिए रुकना नहीं

जब तुम्हे लगे की मेरी इच्छा कम नहीं हो रही है तो उस इच्छा को समझो उसके बारे में पता करो because यह इच्छा क्यों हुई है क्या तुम्हे उसकी बहुत जरूरत हो क्या तुम इसके बिना नहीं रह सकते हो सभी बातो पर विचार करो, because यह तुम्हारी इच्छा को कम कर सकती है यह बातें तुम्हे समझनी होगी, हम सभी लोग अपनी इच्छा होने पर बहुत कुछ मांगते है but क्या आपने सोचा है की यह हमारे लिए कितनी जरुरी है वह आदमी कहता है की आपके anmol vachan मेरी समझ में आ गए है,     

प्रेरणादायक सुविचार

वह साधू बाबा से कहता है की आपके यह अनमोल वचन मेरे बहुत काम आ सकते है यह मेरे लिए बहुत जरुरी है अगर आप मेरे घर पर ना आते तो मुझे यह ज्ञान की बातें कौन समझा सकता था आप मेरे पास ए मुझे यह बातें कही मुझे लगता है की मेरी समस्या अब जल्द ही दूर हो जायेगी, उसके बाद बाबा चले जाते है, जीवन में भी हमे कुछ anmol vachan अपनाने चाहिए, शायद हमारा जीवन ही बदल जाये, 

 

अनमोल वचन की धारा हिंदी कहानी : anmol vachan story in hindi

anmol vachan story in hindi
anmol vachan story in hindi

तुम मुझे यह बताओ की हमारे जीवन में क्या जरुरी है हम सभी लोग काम करते है उसके बाद थक जाते है हमे नींद आती है अगले दिन फिर से काम पर लग जाते है क्या यही जीवन है उसकी बातें सुनकर वह सोचने लगता है because यह जीवन नहीं है बल्कि जीवन की प्रक्रिया है, अगर हम कुछ नहीं करते है तो भी जीवन चलता है, फिर इससे क्या फायदा हो सकता है, मुझे कुछ समझ नहीं आता है

जीवन में प्रयास करे

वह बात सही कर रहा था but इसमें कुछ बातें हमारे लिए जरुरी है, हमे जीवन में वह सभी anmol बाते सीखनी चाहिए, जिनसे हमे लगता है की हम जीवन में कुछ करते है तो उसका प्रभाव भी पड़ता है अगर हम कोई काम नहीं करेंगे तो हमे कुछ समय बाद कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा हमारा मन विचलित होगा यह काम हमारे मन को विचलित होने से रोकता है हमे सही दिशा प्रदान करता है हमे जीवन में हमेशा अच्छे काम करने चाहिए वही जीवन को दिशा दे सकते है  

Anmol vachan and stories in hindi 

जीवन में मुश्किल हमेशा रहती है इनके साथ ही जीवन चलता है but कुछ लोग परेशानी को देखकर घबरा जाते है वह सोचते है की अब पता नहीं क्या होगा मगर जो भी होगा अच्छा ही होगा यह सोचकर जो लोग आगे बढ़ते है वह जीवन में कामयाब होते है इसलिए अपने मन को हमेशा नियंत्रित करे यही सभी के लिए अच्छा होता है अगर आपको यह anmol vachan पसंद आये है तो हमे जरूर बताये

Anmol vachan in hindi : –

दिल को छूने वाले हिंदी विचार

स्टूडेंट के अनमोल विचार

जीवन क्या है अच्छे विचार 

जीवन के नये विचार

जीवन के अच्छे हिंदी विचार

जीवन में सफलता कैसे लाये

जीवन के लिए महान विचार