Anmol suvichar in hindi | Hindi vichar
Anmol suvichar in hindi, आपका कोई काम नहीं हो पा रहा है, आपने उस काम के लिए बहुत मेहनत की है, अगर आपने अपने सच्चे मन से कोशिश की है, तो आपको थोड़ा समय चाहिए, जब तक वह काम पूरा न हो जाए, आपको अपनी कोशिश नहीं छोड़नी है बस समय का इंतज़ार करना है, समय बदलते ही सब ठीक हो जाएगा,
अनमोल विचार इन हिंदी, anmol suvichar in hindi
आपको अगर अच्छे दोस्तों की तलाश है, तो आप उन्हें ख़बसूरती में नहीं देखना चाहिए, Because यह जरुरी नहीं है की जो लोग खूबसूरत होते है, वह सच्चे मन के हो, इसलिए आपको उनका मन ही देखना चाहिए न की खूबसूरती, अगर आप किसी को दान देते है तो आपका पैसा जाता है, but लक्ष्मी नहीं जाती है, जो लोग यह सोचते है की हमे दान नहीं देना चाहिए वो लोग हमेशा गलत होते है, Because अगर आप किसी जरूरतमंद को दान देते है तो उससे मिली दुआ भी आपके काम आती है, Because यह कोई नहीं जानता की किसकी दुआ कब काम आ जाये,
एक बार एक महात्मा से एक आदमी ने पूछा की गुस्सा क्या होता है, तब महात्मा ने कहा की गुस्सा वह होता है, जब किसी की, की गयी गलती की सजा मिलती है, जब भी इंसान पर मुसीबत आती है तो वह कमजोर नहीं होता है, अगर वह यह सोचता है की वह कमजोर है तो वह गलत होता है, Because जितना सोने को तपाया जाता है उतना ही वह उभर कर सामने आता है, इसलिए परेशानी में पड़ा हुआ इंसान सोने की तरह होकर निकलेगा,
जब भी इंसान पर मुसीबत आती है तो वह भगवान को याद करता है, but जब उस इंसान पर खुशिया थी, तब उसने क्या भगवान को धयन्वाद दिया था, की आपकी वजह से में आज खुश हो, इसलिए मुसबित पड़ने पर भगवान को याद करते है, जो व्यक्ति दुसरो की सेवा में लगा रहता है, वह उन सबसे बड़ा होता है जो सिर्फ भगवान की पूजा में लगे रहते है, Because भगवान वहा पर जरूर बस्ते है जहा पर दुसरो की सेवा की जाती है इसलिए हमे जब भी मौका मिले हमे सेवा करनी चाहिए,
Anmol suvichar in hindi | Hindi vichar
जीवन में सभी का भला करते हुए जीना ही सही मायने में जीवन होता है, अपने लिए सभी लोग जीते है, कभी दुसरो के लिए जीना भी बहुत अच्छा होता है,
Read More anmol suvichar :-
Read More-विद्यार्थी जीवन के विचार
Read More-कामयाब ज़िन्दगी के विचार
Read More-छोटा मगर अच्छा विचार
NIce collcetion thank you