सच्चे अनमोल वचन, Amrit vachan in hindi

Author:

Amrit vachan in hindi | Hindi vachan

Amrit vachan in hindi, सच्चे अनमोल वचन इन हिंदी, हम सभी लोग अपने बीते हुए समस्य के बारे में सोचते रहते है, अगर हम सभी लोग ऐसा ही करते रहे तो हम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते है, कुछ लोग आने वाले समय की चिंता करते है जबकि वो समय अभी तक नहीं आया है जो आया ही नहीं है उसके बारे में क्या सोचे, अगर सोचना ही चाहते है तो वर्तमान के बारे में सोचे क्योकि वह आपके सामने है,

सच्चे अनमोल वचन इन हिंदी, Amrit vachan in hindi

Amrit vachan.jpg
Amrit vachan in hindi

हम सफल होना कहते है मगर हो नहीं पाते है, हम क्यों सफल नहीं हो पाए है, क्या आपने कभी सोचा है, हो सकता है की हमने पूरी मेहनत नहीं की है, या ये भी हो सकता है की आपने सही दिशा में कोशिश नहीं की है, या हमने अपना अंहकार अभी नहीं छोड़ा है जब तक यह हमारे पास रहेगा तब तक कुछ नहीं होगा इसे हमे छोड़ना चाहिए, तभी हम सफल हो पाएंगे,

Motivational thoughts for students

इंसान एक चलती हुई दूकान है और इंसान की जुबान उसका ताला है, जब भी इंसान कुछ बोलता है तभी पता चलता है की इंसान की दूकान में समान कोन सा है इसलिए बोलते वक़्त हमेशा ध्यान रखना होगा, हमारे शब्द ही सब कुछ बता देते है किसी से कुछ पूछने की कोई जरुरत नहीं है जब भी बोले सोचकर ही बोले

सफलता की भावना

अगर हमारे कर्म अच्छे है, तो सब कुछ अच्छा होगा, यह बात आपको छोड़ देनी चाहिए की अगर हम अच्छे कर्म करते है तो हमारा बुरा होगा, ऐसा कभी नहीं हो सकता है, हमे अपने कर्मो पर ध्यान देना होगा, अगर हम सब कुछ अच्छा करते है तो सब अच्छा ही होगा, आपको कुछ भी सोचना नहीं चाहिए, अपने कर्मो पर ध्यान दे,

समय का महत्व हिंदी विचार

अगर आप सब्र करते है तो यह आपको कही भी नहीं गिरने देंगे, जो इंसान सब्र कर सकता है वह कभी गिरता नहीं है वह आपको ऊंचा उठाता है, वह आपको एक अच्छा इंसान बनाता है वह आपकी हर जरूरत को पूरा करता है इसलिए अपने जीवन में सब्र करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए, यह तो आप भी जानते है सब्र का फल मीठा होता है, 

Amrit vachan in hindi | Hindi vachan

अगर आप सेवा करते है तो आपको उसके बदले में कुछ भी पाना नहीं चाहिए, सेवा हमेशा बिना किसी की चाह से करनी चाहिए, क्योकि सेवा का सही मूल्य इंसान कभी नहीं दे सकता है बल्कि इसका सही मूल्य तो भगवान् ही जनता है इंसान नहीं, इसलिए अपने दवारा की गयी सेवा को करके भूल जाना चाहिए, अगर आपको यह हिंदी विचार पसंद आये है, तो शेयर करे 

Read more hindi quotes :-

विश्वास के हिंदी विचार

दिल को छूने वाले हिंदी विचार

स्टूडेंट के अनमोल विचार

जीवन क्या है अच्छे विचार 

जीवन के नये विचार

जीवन के अच्छे हिंदी विचार

जीवन में सफलता कैसे लाये

जीवन के लिए महान विचार

Sad status in hindi

Sad status in hindi for life

10 thoughts in hindi

Thought of the day in hindi

Quotation in hindi and quotation

Positive thoughts in hindi about life

आज का विचार

सुनहरे विचार

जीवन में प्रयास करे

वक़्त की हिंदी बातें

प्रेरणादायक सुविचार

हमें क्या करना चाहिए

जीवन की कामयाबी के विचार

मंजिल पाने के लिए रुकना नहीं

जीवन का नज़रिया बदले

जीवन की सच्ची राह

ख़ुशी के हिंदी विचार

जीवन के अनमोल विचार

हिंदी विचार का महत्व

सफल होने के विचार

जीवन को समझिये

आप क्या सोचते है