अकेला कौन हिंदी स्टेटस, Alone status in hindi

Author:

Alone status in hindi | Hindi status

Alone status in hindi, अकेला कौन हिंदी स्टेटस, कुछ लोग इस दुनिया में अपने आपको अकेला क्यों समझते है, ऐसा क्यों होता है की वह हमेशा सोचते रहते है की वह दुनिया में अकेले है, दोस्तों आपको यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए की अकेला कोई होता है, हमारे साथ कोई न कोई ऐसी शक्ति होती है जिसका आपको कभी अनुभव भी नहीं होता है, but वह हमेशा हमारे साथ होती है,

अकेला कौन हिंदी स्टेटस :- Alone status in hindi

alone status.jpg
Alone status in hindi

Alone status in hindi, वह शक्ति है आपकी सोच, अगर आपने सोच लिया की आप अकेले है तो आप अकेले ही है अगर आप सोचते है की में अकेला नहीं हू, तो आप अकेले नहीं है, जब भी आप यह सोचेंगे की में अकेला नहीं हू तो आपके अंदर एक ऊर्जा उतपन्न होगी, जो आपको यह शक्ति देती है की आप सब कुछ कर सकते है, 

कामयाब ज़िन्दगी के विचार

आप किसी समस्या से परेशान है आप उस समस्या का हल नहीं खोज पा रहे है, आप सोचते है की आप कुछ नहीं कर सकते है, क्या आपने कभी सोचा है की आपके सामने वह समस्या क्यों आयी है क्या आप ने वह काम करने से पहले उसके बारे में सोचा था, क्या आप जानते थे की वह काम आप बिना अनुभव के कर सकते है,

दोस्ती की पहचान

आप कोई भी काम कर लीजिये अगर आपको उसका ज्ञान नहीं है तो आप कुछ नहीं कर सकते है, एक बार आप काम की शुरुआत बिना सोचे करते है तो आपके सामने समस्या तो जरूर आएगी, वैसे भी कोई काम बिना सोचे नहीं करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते है तो आप सफल नहीं होंगे,

जीवन में सफलता कैसे लाये

आपसे एक बार गलती हो गयी है तो कोई बात नहीं है, आप आगे से कुछ भी करे उसके बारे में सोचे अगर आप सोचने पर भी किसी नतीजे पर नहीं आते है तो आप किसी की सलाह ले सकते है अगर ऐसा भी नहीं तो आप काम की शुरुआत न करे, आप यह जानते है की अगर आपने बिना सोचे वो काम फिर से किया तो वो पूरा नहीं होगा,

आज ही सोचिये

हम इंसान हमेशा जल्दबाज़ी करते है, हर वक़्त हम यही सोचते है की पहले काम को करके देखते है but यही पर हम सभी गलत होते है, हम करके क्यों देखना चाहते है जबकि हम उसके बारे में अनुभव प्राप्त कर सकते है तभी उसके बारे में सोचे अगर हम ऐसा करते है तो शायद हम कामयाब हो जाए,

दोस्त की पहचान

हमे अपनी परेशानी कम करनी है बढ़ानी नहीं है, इसलिए पहले सोचे फिर करे, ऐसा करना उचित होगा, फिर शायद हम वह गलती नहीं कर पौएँगे, और अपने आपको अकेला नहीं सोचेंगे, जब हमसे गलती होती है तो हमारे साथ कोई नहीं होता है तभी हम एकेला महसूस करते है.

पुस्तकें हमारी मित्र है

यह अकेलापन समस्या बन जाता है जब कोई साथ में नहीं होता है. इसलिए अपने आप को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए कुछ काम करते हुए रहना चाहिए, जिससे जिंदगी में कभी कोई परेशानी न आये,

एक बार जरूर पढ़े

Alone status in hindi, जिंदगी चलती रहती है, जब तक हमारे पास काम है समय का पता नहीं चलता है, यह जीवन है, यहां पर अकेला ही रहना पड़ता है हर मुश्किल में साथ चाहिए नहीं तो जीवन एक समस्या बन जाता है

Read More Hindi status :-

अच्छे अनमोल वचन

काम की बातें

चाणक्य नीति

चाणक्य वचन

चाणक्य के विचार

चाणक्य की नीति

प्रेणादायक विचार-2

विद्यार्थी जीवन के विचार

ज्ञान के विचार

प्रेणादायक विचार

नये अनमोल वचन

सफल परिवार के विचार

मेहनत के विचार

सफल जीवन के विचार