Alif laila story in hindi
Alif laila story in hindi, अलिफ़ लैला की अनेक हिंदी कहानी, अलिफ़ लैला की एक नयी कहानी हम लेकर आये है, हमे उम्मीद है की आपको यह कहानी पसंद आएगी, यहां पर हम अलिफ़ लैला से जुडी अन्य कहानी पेश कर रहे है, सबसे पहली कहानी है जादू का जिन्न, इस कहानी में एक आदमी को जादू का जिन्न मिलता है but वह उसकी मदद नहीं करता है बल्कि उसे समस्या में डाल देता है,
Alif laila story in hindi, अलिफ़ लैला की अनेक हिंदी कहानी
Alif laila story in hindi, एक आदमी बहुत गरीब था but वह अच्छे काम करता था उसे यही लगता था की यह जीवन दूसरों की भलाई के लिए मिला है मुझे सभी का भला करना चाहिए इसलिए वह भला करता था उसका एक परिवार था जोकि बहुत गरीब था उसे खाने की समस्या हमेशा रहती थी Because वह बहुत मेहनत के बाद भी खाना नहीं जुटा पाता था वह आदमी बहुत परेशान था Because उसे लगता था की में हमेशा अच्छे काम करने की कोशिश करता हु but फिर भी मेरे सामने समस्या कम नहीं होती है, (Alif laila story in hindi)
मेरा परिवार हर रोज भूखा ही रहता है उसे भरपूर खाना भी नहीं मिल रहा है मुझे यह सब कुछ अच्छा नहीं लगता है मुझे ऐसा लगता है की मेरा जीवन परेशानी से भरा पड़ा हुआ है यह समस्या कम नहीं होगी यह सोचता हुआ घर की और जाता है तभी उसकी नज़र एक चिराग पर जाती है चिराग को देखकर वह सोचता है की यह तो किसी जिन्न का चिराग लगता है शायद मेरी परेशानी दूर होने वाली है वह आदमी बहुत सी किताबो में पढ़ चूका था, यह जिन्न का चिराग है, Alif laila story in hindi
यह मेरी मदद कर सकता है इसलिए वह उस चिराग को लेता है उससे जिन्न को निकालने की कोशिश करता है कुछ समय बाद ही एक जिन्न आता है वह कहता है की आज बहुत अधिक समय के बाद में बाहर आया हु मुझे बहुत अच्छा लग रहा है वह आदमी कहता है की यह काम मेने किया है इसलिए तुम्हे मेरी मदद करनी है यह सुनकर वह जिन्न कहता है की तुम इंसान हो, मुझे यह पसंद नहीं है की तुम मुझे कोई काम बताओ Because एक इंसान ने मुझे कैद किया था,
यह सुनकर वह आदमी कहता है की मेने तुम्हे बाहर निकाला है इसलिए तुम्हे मेरी मदद करनी होगी, यह सुनकर जिन्न कहता है की अगर तुमने मुझे परेशान किया तो तुम्हे मार दिया जायेगा यह सुनकर वह आदमी डर जाता है Because यह उसके काम आने वाला नहीं है बल्कि यह तो उसे मारने वाला है वह आदमी सोचता है की मेरी किस्मत अधिक अच्छी नहीं है मुझे जाना चाहिए उसे जाते हुए देख जिन्न कहता है की तुम यहां से नहीं जा सकते हो,
Because तुम इंसान हो मुझे यह अच्छा नहीं लगता है की तुम यहां से आराम से जाओ, Because में तुम्हे जाने नहीं दूंगा, अब तुम्हे मरना ही होगा, यह सुनकर वह आदमी कहता है की में बहुत गरीब हु मेरे पास कुछ नहीं है मेरा परिवार भूखा है उसे खाने की जरूरत पूरी करने के लिए मेने तुम्हे बाहर निकाला था but तुम तो मुझे ही मारना चाहते हो. जिन्न कहता है की मुझे हर इंसान से नफरत हो गयी है, इसलिए तुम्हे जाने नहीं दिया जायेगा,
वह आदमी डर गया था वह जिन्न के सामने अपनी समस्या को रखता है Because उसकी कोई गलती नहीं है जिन्न सभी को एक समान मान रहा है, इसलिए वह जिन्न सजा देना चाहता है आज वह आदमी बुरी तरह फंस गया था अब कुछ नहीं हो सकता था वह जिन्न उसे छोड़ने वाला नहीं है वह आदमी प्राथना करता है आज वह इस समस्या से निकल जाये तो अपने परिवार के पास आ सकता है तभी उसे याद आता है की अगर वह जिन्न को फिर से चिराग में बंद कर सकता है,
but यह कैसे होगा, Because अगर उसने यह जल्दी ही नहीं किया तो वह जिन्न उसे मार सकता है वह आदमी कहता है की तुम मुझे मार सकते हो, but मेरी एक इच्छा है अगर तुम वह पूरी कर दो तो मुझे शान्ति होगी, वह जिन्न कहता है की तुम्हे छोड़ने के सिवाय तुम कुछ भी मांग सकते हो, वह आदमी कहता है की ठीक है, वह जिन्न कहता है की तुम सिर्फ एक इच्छा मांग सकते हो, वह आदमी कहता है की मेने कभी भी आपको चिराग के अंदर जाते हुए नहीं देखा है
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
Because आप बहुत बड़े हो यह जिन्न बहुत छोटा है वह जिन्न कहता है की ठीक है में तुम्हे दिखाता हु की में अंदर कैसे जाता हु but जब तुम चिराग को फिर से रगड़ते हो तो में बाहर आ जाऊँगा जैसे ही वह जिन्न अंदर गया तो वह आदमी उस चिराग को बाँध देता है उसके बाद समुन्दर में फेंक देता है इस तरह वह आदमी उस मुसीबत से बच गया था जीवन में कोई भी मुसीबत आ जाये but तुम्हे डरना नहीं चाहिए उसका सामना करना चाहिए आज वह आदमी उस समस्या से बच गया था, (Alif laila story in hindi)
Alif laila story in hindi, वह आदमी घर जाता है उसके बाद अपनी पत्नी को सब कुछ बता देता है उसकी पत्नी कहती है की तुम्हे लालच नहीं करना चाहिए था क्योकि अगर तुम यह नहीं करते तो इस समस्या में नहीं पड़ते, अगर आपको यह पहली Alif laila story in hindi पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More story in hindi :-