भक्ति की विचित्र हिंदी कहानी, god story in hindi

Author:

God story in hindi | Hindi kahani

God story in hindi, ये कहानी भगवन के एक भक्त और नास्तिक की है, जिसकी पूजा करने का अंदाज अलग अलग ही है. वो दोनों कैसे भगवन की पूजा करते है और god शिव किस पर प्रशन्न होते है , वो आज हम इस कहानी मैं पढ़ेंगे. एक गांव मैं बहुत ही प्राचीन शिव का मंदिर था.

भक्ति की विचित्र हिंदी कहानी : god story in hindi

god story.jpg
god story in hindi 

God story in hindi, उस गांव मैं एक पंडित और एक ग्वाला रहा करते थे. ग्वाला बहुत ही गरीब था और god से पहले अपनी पूजा मैं विश्वास करता था, यानी की पेठ पूजा मैं. एक दिन आया जब पंडित सुबह चार बजे ही उठ गया , Because वो दिन महाशिवरात्रि का था. उसने सोचा की मैं सभी गांव से पहले जल्दी मंदिर मैं जाकर भगवन शिव की पूजा करुगा, तो भगवन शिव मेरी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.

दो हिंदी मोरल कहानी

ये सोच वो सुबह पांच बजे ही मंदिर मैं जाकर पूजा पाठ करके अपने घर आ गया. अब बारी थी ग्वाले की. ग्वाला नौ बजे सोकर उठा और सबसे पहले , ये सोचने लग गया की मैं क्या खाऊ, Because उसे भूख बहुत तेज ही लग रही थी. अपने खाने के लिए वो एक पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया और हिरन का इंतज़ार करने लग गया. की वो आएगा और मैं उसका शिकार करुगा. पेड़ पर बैठा बैठा वो ग्वाला कुछ बौर होने लग गया और पेड़ के पत्ते तोड़ तोड़ कर नीचे डालने लग गया.

धर्य का परिणाम कहानी

ग्वाले को ये बिलकुल भी नहीं पता था की वो जिस पेड़ पर बैठा है वो बेल पत्ते का पेड़ है और उसी पेड़ के नीचे शिवलिंग भी रखा हुआ है. वो शाम तक यही काम करता रहा और न तो उसने कुछ खाया और ना ही उसे कोई भी शिकार ही मिला. इस तरह से उसका पुरे दिन का व्रत वो गया और साथ ही उसने सबसे ज्यादा भगवन शिव की पूजा भी की. जिस कारण से भगवन उससे प्रशन्न हो गए और उसके सामने प्रकट होकर उसे वरदान मांगने को कहाँ.

 

तो देखा दोस्तों आपने किस तरह से भगवन उस ग्वाले से प्रशन्न हुए, जबकि वो पंडित रोजाना सुबह जाकर शिव की पूजा आराधना किया करता था. but भगवन शिव तब भी उस पर प्रशन्न नहीं हुए. Because उसके मन मैं कपट था. इसलिए हमे कभी भी पूजा भाव करते समय अपने अंदर कपट नहीं रखना चाहिए.

 

भक्ति की विचित्र दूसरी हिंदी कहानी : god story in hindi

तुम बहुत पूजा करते हो but भगवान ने हमे क्या दिया है तुम्हे पता भी है आज खाने को कुछ भी नहीं है इसलिए तुम्हे काम पर जाना है तो भूखे ही जाना होगा, तुम्हे काम से बहुत कम मिलता है but फिर भी हम सोचते है की शायद भगवान हमारी बात सुन ले मगर अब तो ऐसा ही लगता है की वह कुछ भी नहीं सुनते है, वह अपनी पत्नी की बातें सुनता है उसके बाद कहता है की तुम्हे कुछ भी नहीं कहना चाहिए भगवान सभी की मदद करते है,

एक मदद से जीवन सफल कहानी

पत्नी कहती है की तुम हमेशा यही बातें कहते हो, but वह मदद हमे कब नज़र आएगी यह भी तो बता दो, उसके बाद वह आदमी काम पर चला जाता है Because यह हर रोज की बहस से कुछ नहीं होगा, वह भूखा था आज उसके पास खाने को कुछ भी नहीं था, वह अपने काम पर जा रहा था, तभी उसे रस्ते में फल बेचने वाला मिलता है वह कहता है की तुम फल ले सकते हो, वह आदमी कहता है की मेरे पास धन नहीं है, इसलिए में फल नहीं ले सकता हु, फल वाला कहता है की कोई बात नहीं है, जब होंगे तब दे देना, but वह आदमी कहता है यह ठीक नहीं है,

सफलता कुछ ही दूरी पर थी

वह आदमी आगे चला जाता है रास्ते में मंदिर पड़ता था वह देखता है की मंदिर में प्रसाद बट रहा है वह मंदिर जाता है उसे खाने को दाल और चावल मिलते है वह सोचता है की यह मेरे लिए काफी है but घर पर पत्नी भी भूखी होगी, वह उसके लिए भी प्रसाद लेकर जाता है उसके बाद ही काम पर जाएगा जब वह घर पहुँचता है तो पत्नी से कहता है की आज भगवान ने हमे खाना दिया है पत्नी कहती है की यह प्रसाद है तुम्हे हर रोज नहीं मिल सकता है, वह पत्नी को खाना देकर काम पर चला जाता है

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

वह भगवान में बहुत विश्वाश करता है रास्ते में उसे एक साधु बाबा मिलते है वह कहते है की तुम्हे सब कुछ प्राप्त होगा यह सुनकर वह आदमी कहता है की आप साधु बाबा है आप मुझे बताये की मेरी समस्या दूर कब होगी, वह कहते है की आज ही सब कुछ दूर हो जायेगा यह सुनकर वह आदमी कहता है की अगर ऐसा हुआ तो बहुत अच्छा होगा, वह साधु बाबा चले जाते है जब वह घर आ रहा था

 

God story in hindi, Hindi kahani, तभी उसकी नज़र एक पोटली पर जाती है यह किसकी हो सकती है वह उसे उठा लेता है उसमे बहुत सारा सोना और चांदी होता है वह आदमी सोचता है की भगवान ने मेरी समस्या दूर कर दी है वह उसे लेकर घर जाता है और अपनी पत्नी को दिखाता है पत्नी खुश हो जाती है अब उनके दिन भी बदल गए थे भगवान पर विश्वाश होना बहुत जरुरी होता है वही आपकी समस्या को दूर कर सकते है

 

भगवान का इंतज़ार हिंदी कहानी :- God story in hindi

वह आदमी भगवान का इंतज़ार करता है, क्योकि उसे अपने जीवन में भगवान के दर्शन प्राप्त करने थे मगर यह सभी जानते है की भगवान इतनी आसानी से दर्शन नहीं देते है, मगर वह आदमी अपनी भक्ति में हमेशा ही ध्यान रखता था, उसे तो भगवान के दर्शन चाहिए थे, but वह अपनी पूरी कोशिश करता है, एक दिन रात के समय में वह आदमी सो रहा था, उसे सपने में भगवान नज़र आते है,

भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी

वह आदमी कहता है, आप मुझे सपने में दर्शन देते है, मगर में यही चाहता हु, आप मुझे सच में दर्शन दे, यह सुनकर भगवान कहते है की में तुमसे मिलने कल जरूर आता हु, यह सुनकर वह आदमी सोचता है कल भगवान आने वाले है, उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था, वह अगले दिन मंदिर जाता है, वह नहीं जानता था उसे भगवान किस जगह पर मिलेंगे, वह मंदिर से पूजा करके घर आता है, उसके बाद वह घर पहुंच जाता है, कुछ समय बाद ही एक साधू बाबा आते है वह कहते है की मुझे बहुत भूख लगी है,

जब भगवान देता है

वह आदमी कहता है आपको भूख लगी है, आप मेरे घर आये है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, वह साधू जी के लिए भोजन लाता है, यह भोजन उसने अपने भगवान के लिए बनवाया था क्योकि उसे लगता था की जब वह आएंगे तो उन्हें भोजन जरूर खिला सकता हु, but अब उसके पास भोजन नहीं था वह साधू बाबा कहते है यह भोजन बहुत अच्छा बना है, यह सुनकर वह आदमी कहता है, आपको अच्छा लगा है, यह मेरा सौभाग्य है, उसके बाद वह साधू जी कहते है की मुझे तुम अधिक परेशान लग रहे हो, वह आदमी कहता है,

बूढी माँ की मोरल कहानी

ऐसा कोई भी बात नहीं है, मुझे भगवान का इंतज़ार है, यह सुनकर साधू जी कहते है, भगवान कभी मिलने भी आते है, वह तो सभी के अंदर बसते है, उसके बाद वह आदमी कहता है की आप ठीक कह रहे है, साधू जी उसे आशीर्वाद देते है, उसके बाद वह चले जाते है, बहुत समय इंतज़ार करने पर भी भगवान नहीं आते है, रात हो जाती है, उसके बाद वह आदमी सो जाता है, रात में सपने में भगवान आते है वह कहते है की तुम्हारा बनाया भोजन मुझे बहुत अच्छा लगा था वह आदमी समझ जाता है, भगवान उससे मिलने आये थे, भगवान अपने सच्चे भक्त को दर्शन जरूर देते है, अगर आपको यह God story in hindi, Hindi kahani पसंद आयी है, आप शेयर करे, 

Read More story in hindi :-

जीवन की अच्छी अच्छी कहानी

एक आदमी की मोरल कहानी

जीवन में बदलाव लाये कहानी

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी

समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी

किस्मत बदल गयी मोरल कहानी

में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां