Story in hindi | Hindi moral stories
Story in hindi, hindi moral stories, एक गांव में प्रोमद नाम का लड़का रहता था, उसे हमेशा घूमने का बहुत शोख था, घर पर तो वह बहुत ही कम रुकता था, उसका मन हमेशा बहार ही रहने में लगता था, प्रमोद के घर वाले उसे बहुत समझाते थे की इतना बहार घूमना अच्छा नहीं होता है,
सच की राह एक कहानी :- story in hindi
Story in hindi, hindi moral stories, लेकिन उसे तो सिर्फ बहार रहने की ही आदत बन गयी थी, इसलिए वह घर पर रुकना ही नहीं चाहता था, प्रमोद के यहां खेती बहुत ही अच्छी होती थी, इसलिए खाने-पीने की कोई परेशानी नहीं होती थी, प्रमोद का मन खेती में भी नहीं लगता था, जिसका मन बहार ही लगता हो वह खेती क्या करेगा, प्रमोद के पिता इस बात को लेकर बहुत ही चिंता करते थे, अगर यह काम पर ध्यान नहीं देगा, तो इसका भविष्य क्या होगा, वह उसे हमेशा कहते थे, की काम करना बहुत ही जरुरी है, इसके बिना किसी का भी गुजरा नहीं हो सकता है, प्रमोद के काम करने में मन नहीं होता था, वह कहने पर काम पर जाता लेकिन कुछ देर बाद घूमने में लग जाता था,
एक दिन की बात है, प्रमोद बहार ही घूम रहा था, तभी उसकी नज़र कुछ आदमियों पर पड़ी, वह उन्हें नहीं जनता था, प्रमोद उनकी बाते सुनने के लिए उन्ही के पास चला गया था, वह आदमी किसी के घर में चोरी करने की बात कर रहे थे, वह दोनों चोर आपस में बात कर रहे थे, की आज रात हम उस घर में चोरी करेंगे, जिस घर की वह बात कर रहे थे, वह प्रमोद के घर से कुछ दुरी पर था, प्रमोद ने सारी बात सुन ली थी, वह उनकी बात सुनकर घर आया और सारी बात घर पर बता दी थी, प्रमोद कभी झूट नहीं बोलता था, वह थोड़ा नटखट था, लेकिन वह झूट नहीं कहता था, उसकी बात सुनकर जिस घर में चोर चोरी करने वाले थे,
Hindi moral stories, Story in hindi, उन सभी लोगो को बता दिया था, उस घर के सभी लोग उन चोरो को आज पकड़ने के लिए तैयार थे, जब चोर चोरी करने आये तो चोरो को पकड़ लिया गया और उनकी बहुत पिटाई भी की गयी, यह सब प्रमोद की वजह से हुआ था, अगर प्रमोद उनकी बात नहीं सुनता तो ऐसा कभी नहीं होता, प्रमोद की सभी लोग तारीफ करने लगे थे, दोस्तों हमे सभी बातो का ध्यान रखना चाहिए हमे अपने काम भी करने चाहिए और सबका भला भी करना चाहिए,
सच बोलना हिंदी मोरल कहानी :- Hindi moral stories
Hindi moral stories, Story in hindi, हमेशा सच बोलने की आदत बनानी चाहिए मगर जब यह झूट की आदत पड़ जाती है, तो समस्या कम नहीं होती है, बल्कि बहुत अधिक बढ़ जाती है, उस लड़के ने हमेशा झूट ही बोला था, एक दिन की बात है, वह लड़का कहता है की आपके खेत में जानवर आ गए है आपकी फसल खराब हो गयी है, वह आदमी भागकर जाता है, मगर उसके खेत में कुछ नहीं था, वह लड़का झूट बोल रहा था
वह आदमी उस लड़के घर जाता है वह कहता है की तुम्हारा लड़का झूट बहुत बोलता है उसके पिताजी लड़के को आवाज लगाते है, वह आता है, वह किसान कहता है की तुमने मुझे झूट क्यों बोला था उस जगह पर कोई भी जानवर नहीं था, वह लड़का कहता है की यह मेरी आदत है आपको समझना चाहिए वह इस बात को कहकर चला जाता है वह किसान बहुत गुस्सा करता है, मगर वह कुछ नहीं कहता है धीरे धीरे यह बात सभी गांव में पहुंच गयी थी, वह लड़का झूट बोलता है यह सुनकर सभी लोगो ने उसकी तरफ ध्यान देना बंद कर दिया था,
एक दिन रात को वह लड़का जाग रहा था तभी वह देखता है की एक घर में कोई नहीं रहता था वह सभी लोग घर से बाहर गए है उस घर में चोर आ गए थे यह देखकर वह लड़का एक आदमी से कहता है की मेने अभी उस घर में चोरो को आते देखा है मगर वह आदमी हँसता हुआ चला गया था क्योकि वह समझ गया था की यह फिर से झूट बोल रहा है, वह अपने पिताजी के पास जाता है वह कहता है की सामने के घर में चोर आ गए है पिताजी कहते है की तुम्हे झूट नहीं बोलना चाहिए, आज उस लड़के को पता चल गया था की हमे जीवन में झूट नहीं बोलन चाहिए क्योकि यह झूट उसके काम नहीं आ सकता है
हिंदी कहानी का मोरल :- Hindi moral stories, Story in hindi, जीवन में कभी भी झूट नहीं बोलना चाहिए, क्योकि झूट बोलने से हमेशा समस्या आती है, हमेशा सच का साथ दे, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
हिंदी मोरल कहानी :-
महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी