एक छोटी सी मदद की कहानी, story in hindi

Author:

Story in hindi | Hindi Stories

एक छोटी सी मदद की कहानी, story in hindi, बेटे ने कहा की में भी आज से काम पर जायूँगा, आप अकेले ही सारा काम करते है, ऐसा कब तक चलेगा, कभी तो मुझे काम करना ही होगा, जब यह बात अपने बटे की सुनी तो उसके पिताजी की आँखों में आंसू आ गए थे,

एक छोटी सी मदद की कहानी : story in hindi

hindi story.jpg
story in hindi

वो भी यह सोच रहे थे, की अब तक मेने अपने बेटे को दिया ही क्या है, और जब उसे सब कुछ चाहिए था,तब भी उसे कुछ नहीं मिला था, और आज जब वह काम की बात कर रहा है, तो मुझे इसकी चिंता हो रही है, अब में क्या करू, गोपाल के पिताजी को गोपाल की हमेशा चिंता होती है, गोपाल आज दस वर्ष का है, गोपाल अपने पिताजी के पास रहता है, घर में सिर्फ दो ही लोग है, गोपाल के पिता एक कपडे बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते है, आज गोपाल भी अपने पिताजी को यह कहता है की वो भी काम करेगा,लेकिन गोपाल के पिताजी को यह अच्छा नहीं लग रहा है, क्योकि आज उसके दिन काम करने के नहीं है, पढ़ने के है,

एक लघु कथा मेरा भाई

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

काम तो उसके पिताजी करेंगे, आज तुम्हारी उम्र भी क्या है, इस पर गोपाल कहता है, की जब आपकी तबियत ठीक नहीं रहती है, तो भी आप काम पर जाते है, जब आपको मेरी ज़रूरत होती है तो भी में कुछ भी नहीं कर सकता हू, मुझे भी आपका ध्यान रखना चाहिए, अगर में भी काम करुगा तो आपको ज्यादा काम करना नहीं होगा, आपकी तबियत भी ठीक रहेगी, आप अच्छा महसूस करेंगे, घर में में अकेला ही रहता हू, और पढ़ाई के लिए हमारे पास पैसे भी नहीं है, गोपाल की बात उसके पिताजी सुन रहे थे, आज गोपाल ऐसे बात कर रहा था, की जैसे वो बड़ा हो गया हो, आज उसकी बाते बड़ो की तरह थी, इसका मतलब गोपाल बहुत होशियार है, पर क्या फायदा में गोपाल को पढ़ा भी नहीं सकता हू, हमारे पास इतना भी धन नहीं है की में इसकी पढ़ाई पर खर्च कर सकू,

एक मजाक की लघु कहानी

बड़े लोगो की कहानी

गोपाल की बात सुनकर उसके पिता ने कहा की अभी तुम छोटे हो, जब बड़े हो जाओगे तो तुम काम कर लेना. इतना कहकर गोपाल अपने काम पर चला गया था, आज गोपाल उदास था, आज उसकी बात नहीं मानी थी, गोपाल का मन किसी भी काम में नहीं लग रहा था, वो बच्चो को खेलता देख रहा था, कुछ बच्चो ने बहुत अच्छे कपडे पहने हुए थे, उनके पास बहुत अच्छे खिलोने भी थे, पर गोपाल को इन सब की कोई चाह नहीं थी,

जिंदगी का सबक कहानी

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

आपको क्या लगता है, की हमे गरीब मदद करनी चाहिए, आज अगर हम थोड़ी सी मदद करे तो गोपाल जैसे बच्चे अपने जीवन में बहुत अच्छा कर पाएंगे, हमे कुछ मदद तो जरूर करनी चाहिए, जितनी मदद हो सके आपको करनी चाहिए, हमारी एक छोटी सी मदद किसी का जीवन सुधार सकती है, एक छोटी सी मदद की कहानी, story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे शेयर जरूर करें.

Read More Hindi Story :-

Read More-उलझती दुनिया की कहानी

Read More-जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

Read More-पत्नी की चिंता नयी कहानी

Read More-सच्चाई कितनी है एक कहानी

Read More-गली नंबर तीन की कहानी

Read More-चिट्ठी एक नयी कहानी

Read More-दुःखो का अंत नहीं कहानी

Read More-क्षमादान की नयी कहानी

Read More – जीवन में बदलाव नयी कहानी

Read More – गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

Read More-सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

Read More-सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

Read More- अचानक ही चला गया कहानी

Read More-मेहनत ही जीवन का धन है कहानी