Hindi Story | Story in hindi
Hindi story, story in hindi, गरीब आदमी की हिंदी कहानी, शाम का वक़्त हो रहा था और ऑफिस से घर जाने के लिए निकले ही थे ये सफर भी लगभग 20 किलोमीटर का था पहले बस और फिर टेम्पो के बाद ही घर पहुंचा जा सकता था यही रोज का काम था सफर भी इंसान को बहुत थका देता है
गरीब आदमी की कहानी : Hindi Story
hindi story, बस से जब नीचे उतरे तो टेम्पो का इंतज़ार कर रहे थे काफी देर हो गयी थी पर उस तरफ जाने को कोई तैयार नहीं था तभी कुछ देर और सोचा की इंतज़ार कर लिया जाए उसी तरफ का कोई और टेम्पो आ जाएगा टेम्पो का इंतज़ार चल रहा था की एक छोटा लड़का कुछ खाने को मांग रहा था पर कोई कुछ भी देने को त्यार नहीं था हम सभी को ऐसा ही लगता है की ये ऐसे ही मांगते रहते है पर हर बार ऐसा नहीं होता है दूर से सब कुछ दिखाई दे रहा था की लड़का बारी-बारी से सभी के पास जा रहा था पर कोई भी कुछ नहीं दे रहा था
तभी एक कार वह पर आकर रुकी उस लड़के ने कार वाले से कुछ माँगा पर अंदर से उसने एक खली लिफाफा फेका उसमे कुछ लग नहीं रहा था कुछ होगा, लड़के ने वह उठाया और वह से चला गया और कुछ दुरी पर जाकर उसने देखा की उसमे कुछ नहीं था, उसके पास बैठा एक गरीब आदमी यह सब देख रहा था की लड़का बहुत ही भूखा है और उसने अपने खाने में से लड़के को कुछ दिया और वह लड़का खाने लगा आपको क्या लगता है की इसमें ऐसा क्या है जो आपको समझ में आया, साफ़ दिखाई देता है की अगर इंसान अमीर है तो उसके पास कुछ नहीं है और अगर इंसान गरीब है है तो उसके पास सब कुछ है
कहने का मतलब है की एक गरीब आदमी सबकी तकलीफ समझ सकता है Because उसके अंदर किसी बात की चाह नहीं है वो अपने दिल से सोचता है और सबको अपने जैसा ही समझता है और मदद करता है, हम यहां पर ऐसा कहना नहीं चाहते है की सब अच्छे या बुरे होते है पर इंसान अगर मदद करे तो कुछ जाता नहीं है हो सकता है की उसे हमसे ज्यादा ज़रूरत है आखिर हम सब एक ही तो है इसलिए ज़रूरत पड़ने पर सबकी मदद जरूर करे
hindi story, story in hindi, अगर आपके पास भी ऐसी की कोई बात है जो आप हमे बताना चाहते है तो आप हमे भेज सकते है भेजने के लिए आप हमारी मेल या कमेंट बॉक्स का भी प्रयोग कर सकते है अगर आपको यह बात अच्छी लगी है तो आप हमे जरूर बताये
गरीब और अमीर आदमी की कहानी : Hindi story, story in hindi
गरीब आदमी के पास कुछ नहीं होता है but ध्यान से देखा जाये तो उसके पास बहुत कुछ होता है, जो हमे नज़र नहीं आता है, यह बात उस समय की है जब एक अमीर आदमी उस छोटे से गांव में आया था वह उस गांव को देखता है तो उसे लगता है की मुझे गांव में तरक्की के रस्ते लाने चाहिए यह गांव बहुत गरीब लगता है यहां के लोग भी बहुत गरीब है वह अमीर आदमी उस गांव में काम शुरू करता है सभी को स्वच्छ पानी मिले कोई भी बीमार न हो, वह सभी साधन को उस जगह पर लाना चाहता है
वह अमीर आदमी कार से गांव में आता है but जब वह कार से एक जगह पर रुकता है तो उसका बैग निचे गिर जाता है जिसमे बहुत सारा धन होता है जोकि वह गांव में प्रयोग करना चाहता है वह अमीर आदमी चला जाता है उसे पता नहीं था की उसका बैग गिर गया है वह गरीब आदमी उस बैग को देखता है उसमे बहुत सारा धन होता है वह उस अमीर आदमी को आवाज भी लगाता है but कुछ नहीं होता है Because वह जा चूका था उस गरीब आदमी के पास बहुत सारा धन था जोकि उसके काम आ सकता था,
but वह ऐसा नहीं सोचता है, वह उस बैग को लेकर गांव की और जाता है वह अमीर आदमी देखता है की उसका बैग किसी ने चोरी कर लिया है वह उस गांव की और देखता है उसे लगता था की यहां के लोग बहुत अच्छे है but अब वह सोचता है की मुझे नहीं लगता है की यहां के लोग अच्छे है Because मेरा बैग चोरी हो गया है यहां के लोगो ने ही ऐसा किया है, वह सभी लोगो को बुलाता है वह कहता है की में इस गांव में तरक्की लाना चाहता था मगर ऐसा नहीं हो सकता है
Because मेरा धन चोरी हो गया है वह चोर तुममे से कोई भी हो सकता है जिसने मेरा बैग चोरी किया है वह सभी मना कर देते है Because उन्हें लगता है की हमारे गांव में ऐसा कोई भी नहीं कर सकता है कुछ समय बाद ही वह गरीब आदमी आता है वह कहता है की आपका बैग गिर गया था जिस जगह पर आप रुके थे मेने आपको आवाज भी लगाई थी but आपने सूना नहीं था यह सुनकर वह अमीर आदमी सोचता है की मेने इन सभी को बुरा कहा है
Hindi story, Story in hindi, यहां के लोग बहुत अच्छे है वह इतना धन देखकर भी लालच में नहीं आये है यह गांव बहुत अच्छा है मुझे यहां पर बहुत सरे काम करने है but वह अमीर आदमी इस बात से भी दुखी था की उसने सभी को चोर कहा था जबकि यह गरीब जरूर है मगर इन्हे धन का लालच नहीं है इसलिए जीवन में हमे सोचकर ही बातो को कहना चाहिए, अगर आपको यह गरीब और अमीर आदमी की कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Story :-
सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
U r ryt sir 🙏🙏🙏🙏
Kai bar Jo hm dekhte hi vo Shi Ni hota blki bat kux or hoti hi
Right garib ki help karna chahie