जीवन में बदलाव के लिए जरुरी है ये बातें, good habits in hindi

Author:

Good habits in hindi

good habits in hindi, जब दो या उससे अधिक लोगो के बीच बातचीत हो रही है तो क्या इम्पोर्टेन्ट है, ये आप पर निर्भर करता है मान लीजिये आप किसी का भाषण सुनने जा रहे पर आप वहाँ है तो सही, लकिन आपका माइंड वह नहीं मानो वो तो किसी और दुनिया में है, घर की बातों, ऑफिस की समस्या आदि को लेकर, बस यही समझये की आप उस वक्ता की तरफ आपका ध्यान ही नहीं है,

जीवन में बदलाव के लिए जरुरी है ये बातें :- Good habits in hindi

good habits in hindi
good habits in hindi

किसी की बात समझने में सबसे पहले ये जरुरी है की आप वह है या नहीं, जब आप सही ढंग में वहाँ होंगे तो आप उस बात को समझ पाएंगे, बात को समझने के लिए आपको वो साड़ी बाते पीछे छोड़नी होगी जो आप सोच रहे है. हम किसी की बात तभी समझ सकते है जब हम उसकी पूरी बात को ध्यान से सुने, हम लोग किसी बेहतर नतीजे पर जब तक नहीं पहुंचते जब हम किसी की बात को पूरा नहीं सुनते यही कारण है की हमे सब की बात को पूरा सुनना चाहिए.

बात को समझना :-

कोई भी निर्णय लेने के लिए आपको उस बात की गहराई में जाना होगा, बात को समझना होगा तभी निर्णय लेने में सफलता हासिल होगी. जरा सोचिये की आप कोई भी फसल जल्दी में कर लेते वो भी बिना विचारे, की इसका परिणाम क्या होगा , कहा तक ये सही है, और इससे सभी पर क्या प्रभाव पड़ेगा,

 

जीवन में बहुत सी ऐसी बाते सामने आती है जब हम परेशानी में पड़ जाते है, या कोई ऐसी समस्या आती है जिसका पर निर्णय लेना पड़ता है, तो आप क्या करते है और कैसे करते है ये आप पर निर्भर करता है,

सोच विचार :-

जीवन में लिए गए सारे फैसले सही हो सकते है अगर उन फेसलो को आपने सोच विचार कर लिया है, जल्दबाज़ी में लिए फैसले ज्यादातर गलत होते है तो कोई भी फैसला ऐसे ही नहीं लेना चाहिए जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़े और जीवन भर उस बात को लेकर आप सोचते ही रहे

 

मान लीजिये आपसे कोई गलती हो गयी है और उस गलती को लेकर आपको कुछ बाते सुनाई जा रही है और आपको कुछ बुरा फील हो रहा है तो आप जरा सोचिये की आपको बुरा क्यों लग रहा है, अगर वो काम अपने नहीं किया होता तो ऐसा होता, नहीं न, तो आप बुरा क्यों मानते हो अगर आपसे कोई भी गलती हुई है तो सबसे पहले उसे मन्ना सीखो, अगर आप अपनी गलती मानते हो तो आप उस गलती को कभी नहीं दौराहोगे, आप का मन भी शांत हो जायेगा,

जरूर सोचिये :-

हम सब सही और गलत में पहचान कर सकते है तब भी हमसे गलती क्यों होती है, कभी आपने ये सोचा, अगर नहीं सोचा है तो जरूर सोचिये, हम अगर अपनी कार से बाहर जा रहे है और अचानक ही कोई बीच में आ जाता है तब आप क्या करेंगे, जाहिर है आप उस पर गुस्सा होंगे उसे दस बात सुना देंगे और ये भी हो सकता है की इस बात पर झगड़ा भी हो जाये तो क्या ऐसा करना सही था,

 

क्या आपने ये सोचा है कभी की हम मामूली सी बात को एक गंभीर बात बदल देते है और इसका परिणाम कुछ और ही होता है, हम ऐसा बिलकुल भी नहीं कह रहे है की आप ही गलत हो , हो सकता है उस आदमी की ही गलती हो, चाहे जो हो हमे छोटी-छोटी बातों को गंभीर बातें में कभी भी नहीं बदल चाहिए. जहाँ तक हो सही ढंग से या बातचीत से मामले को सुलझाना चाहिए, ऐसी में हमारी समझ काम आती है.

 

good habits in hindi, अगर हम ऐसी बात को झगडे से निपटाना चाहंगे तो बात और भी ज्यादा बढ़ सकती है, और आप जिस काम के लिए जा रहे है वो काम भी नहीं होगा और आपका माइंड भी परेशानी में पड़ जाएगा तो हर समय अपनी सूझ बुझ का ड़याँ जरूर रखे. और जीवन में सही फैसले ले तभी आप आगे बढ़ सकते है.  अगर ये बात आपको अच्छी लगी है तो आप इसे आगे शेयर जरूर करें.

Read More chankya niti :-

चाणक्य नीति

विद्यार्थी जीवन के विचारb

चाणक्य वचन

चाणक्य सुविचार

ज्ञान के विचार

चाणक्य के विचार

प्रेणादायक विचार

चाणक्य की नीति

नये अनमोल वचन

प्रेणादायक विचार-2

सफल परिवार के विचार

मेहनत के विचार

सफल जीवन के विचार

कामयाब ज़िन्दगी के विचार

जीवन की अनमोल बातें

एक सुन्दर विचार

जीवन की ख़ुशी

विचारों से सीखे

अनमोल वचन का सार

एक बार जरूर पढ़े

अनमोल वचन-2

विचारों का महत्व

अनमोल वचन हिंदी में

हिंदी सुविचार

अनमोल वचन

आज ही सोचिये

सत्य अनमोल वचन

सही राह अपनाये

आज का सुविचार

जीवन के सुविचार

छोटा मगर अच्छा विचार

नए विचार जो बदले ज़िन्दगी

जीवन में सफल बने

हमेशा खुश रहे