Heart touching thoughts in hindi for all kinds
Heart touching thoughts in hindi, जीवन का सच कुछ इस तरह का होता है जिससे हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है कभी कभी ऐसा मौका भी आता है जिसके लिए हम सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाते हैं but यह life इतनी आसान नहीं है जितनी दिखाई देती है यहां पर हर पल पर खुशी नहीं हो सकती
Heart touching thoughts in hindi : दिल को छूने वाले हिंदी विचार
यहां अधिकतर गम पाया जाता है हमें लगता तो है कि सब अपने हैं लेकिन जब हम ध्यान से देखते हैं तो इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता कभी-कभी हमें ऐसा लगता है जो हमारे करीब हैं वह हमारे लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाते हैं but जब मौका मिलता है तो शायद वह भी साथ छोड़ जाते हैं इसलिए life में अपने आप के लिए थोड़ा समय बचा कर रखो जिसमें शायद आप खुश हो सकते हैं
because यहां पर गम बहुत ज्यादा है और खुशियां बहुत कम. यह वक्त का पहिया है जो लगातार घूमता रहता है आप इसे कभी रोक नहीं सकते आप जितना इसे पकड़ने की कोशिश करते हैं यह आपके हाथ से छूटता चला जाता है इसलिए आपको वक्त को नहीं पकड़ना है आपको वक्त के साथ चलना है जो लोग वक्त को पकड़ना चाहते हैं शायद वह कभी ऐसा नहीं कर सकते but जो साथ चलते हैं वह life में जरूर आगे बढ़ जाते हैं
अगर आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं है तो आपको सोचना चाहिए because आप उन लोगों में से हैं जो काफी मजबूत होते हैं जिनके पास खोने को कुछ नहीं होता है अक्सर वह बड़ा काम कर जाते हैं, जिन लोगों को हमेशा खोने का डर रहता है शायद वह life में बहुत सारी मुसीबतों का सामना करते हुए चलते हैं उन्हें यह भी डर होता है कि life में वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे वह कोई अपने कीमती चीज को ना खो दे
शायद यह भी एक कारण हो सकता है जिसकी वजह से उन्हें हमेशा डर लगा रहता है जीवन को बदलना चाहते हैं तो अपने thought को बदलिए विचार जो आपके मन में आते हैं विचार जो आपको कुछ सिखाना चाहते हैं thought जो आपके लिए हमेशा कुछ नया बनाते हैं जब आप विचारों को बदलेंगे अपने अंदर की कमियों को दूर करेंगे तो शायद आप life में आगे तक बढ़ जाएंगे आपको यह भी याद रखना होगा कि जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता है
वह life में कुछ नहीं कर सकता है because हमारी सोच पर ही सब कुछ निर्भर है हम जैसा सोच लेते हैं वैसा हम बन जाते हैं और उसे अपने life में अपनाते आगे बढ़ते हैं इसलिए अपनी सोच को बदलो कुछ करना चाहते हो तो हमारी सोच ही सब कुछ करवा सकती है आप थोड़ा सोच कर देखिए आप जीवन में जरूर आगे बढ़ जाएंगे
किसी की खामोशी को कम नहीं समझना चाहिए यह आपको ऐसा एहसास दिलाती है कि वह खामोशी चुप जरूर है but ऐसा कुछ कहती है जो शायद आप समझ नहीं सकते खामोशी हमारे लिए बहुत जरूरी चीज तो नहीं है but जब आप किसी को खामोश देखते हैं तो उसके बारे में आप पता लगा सकते हैं कि वह इस वक्त क्या सोच रहा है क्या उसके मन में thought चल रहे हैं कभी-कभी खामोशी वह काम कर जाती है जो एक इंसान सोच भी नहीं सकता है
Motivational thoughts for students
शायद वह बहुत कुछ बता देती है जो हम कहना नहीं चाहते खामोशी के भी बहुत सारे मतलब निकाले जा सकते हैं but सही मायने में खामोशी का यही मतलब है कि वह आपसे कुछ कहना चाहती है जो कि आप सिर्फ सुन सकते हैं और उसका एहसास कर सकते हैं एक अच्छा इंसान कब बुरा बनता है यह बात आपको सोचना चाहिए एक अच्छा इंसान तभी बुरा बनना शुरू कर देता है जब उसकी अच्छाइयों को लोग बहुत ही कम समझने लगते हैं
वह समझते हैं कि इसकी अच्छाई किसी काम की नहीं है और वह व्यक्ति धीरे-धीरे बुराई की ओर जाने लगता है यह बुराई पता नहीं है लेकिन वह इस बारे में सोचता है कि जो भी मैंने अच्छे काम किए हैं लोगों के द्वारा वह सही नहीं है मेरे अच्छे काम की कोई कीमत नहीं है जिसकी वजह से उसमें change आ जाता है और वह बुराई की ओर जाने लगता है
आपको जीतने की आदत है और आप हमेशा ही जीत जाते हैं but कभी कभी ऐसा मौका भी आता है कि आपको हारना पड़ता है उस वक्त आपकी जीत मायने नहीं रखती है इसलिए जब भी वह मौका मिले जहां पर आपको हारना पड़े और हारने के बाद आप हम रिश्तो को संभाल सकते हैं तो आपको वहां पर हारना ही स्वीकार करना चाहिए क्योंकि कभी-कभी हमें रिश्ते संभालने के लिए हारना भी पड़ता है
अगर आप इस बात को ध्यान से समझे तो आपको समझ में आ सकती है आपको यह पता चल सकता है कि आपने इस बात को ध्यान से सुना है और इसके बारे में विचार किया है अक्सर देखा गया है कि जिससे हम डरते हैं हम उससे love नहीं कर सकते आपको ऐसा लगता होगा कि ऐसा नहीं है but यह बात सत्य है जिससे हम डरते हैं उससे हम प्यार कर ही नहीं सकते क्योंकि हमारे मन में उनके प्रति हमेशा डर ही रहता है और जिससे हम डरते हैं उससे प्यार कैसे हो सकता है
Heart touching thoughts in hindi for all kinds
इस life में हार और जीत तो चलती रहती है किसी भी बात को पूरी तरह से उस पर ध्यान लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है because यह जिंदगी हार और जीत के मायने रखती है कभी-कभी हमें जीत मिल जाती और कभी-कभी हमें हार का सामना करना पड़ता है इसलिए इस बात पर कभी भी ज्यादा ध्यान नहीं करना चाहिए यह जिंदगी है जो बनती है और बिगड़ती है और हमेशा चलती रहती है, Heart touching thoughts in hindi for all kinds, दिल को छूने वाले हिंदी विचार, अगर आपको यह thought पसंद आये है तो शेयर जरूर करे
Read more hindi quotes :-
Quotation in hindi and quotation