Sab kuch mila nahi tha hindi story
Sab kuch mila nahi tha hindi story, सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी, उसका कहना था कि उसे सब कुछ नहीं मिला था वह जीवन में अनेक परेशानियों से होकर गुजर रहा था वह बात को सोचता था कि भगवान ने उसे कुछ भी नहीं दिया जबकि सभी के पास सब कुछ है.
सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी :- sab kuch mila nahi tha hindi story
लेकिन मेरे पास कुछ भी नहीं है अगर ऐसा ही जीवन चलता रहा तो मुझे कभी भी कोई फायदा नहीं होगा मेरा जीवन ऐसा ही बना रहेगा भगवान के मंदिर में जाता है और कहता है कि मुझे कुछ भी नहीं दिया वह इतना सोचता था कि मुझे सब कुछ मिल सकता था लेकिन मेरे सोचने से कुछ नहीं हुआ और आपने भी मेरी मदद नहीं की आज मेरे पास कुछ भी नहीं है यह बात आप जानते हैं लेकिन फिर भी मुझे कुछ नहीं दे रहे हैं
समस्याएं भी बहुत ज्यादा बढ़ गई :-
आपकी सोच बदल रही है हम यहां पर आपकी हर रोज पूजा करते हैं लेकिन आप हमें उसका फल कभी नहीं देते हैं मुझे तो ऐसा लगता है कि आप हमें बनाकर भूल गए हैं हमारे जीवन की परेशानियां कभी दूर नहीं होती हैं वह लगातार बढ़ती जा रही हमारी समस्याएं भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है उन्हें दूर करने के लिए हमने बहुत कोशिश की लेकिन कोई भी समस्या दूर नहीं हो रही है
इन सभी समस्याओं का एक ही कारण है कि आपने हमें सब कुछ नहीं दिया अगर आप हमें सब कुछ दे देते तो हमारे जीवन में परेशानियां ही नहीं आते भगवान के मंदिर में खड़ा होकर यह बातें भगवान से कर रहा था वहीं पर ही पंडित जी भी इस बारे में सुन रहे थे और कुछ सोच रहे थे कुछ देर बातें करने के बाद वह आदमी वहीं पर बैठ गया और पूजा करने लगा उसकी थोड़ी देर बाद ही वह घर की ओर जाने लगा
अपनी सुविधाओं को खरीद सकें :-
तभी पंडित जी ने उसे अपने पास बुलाया वह आदमी कहने लगा कि आपने मुझे क्यों बुलाया है पंडित जी ने पूछा कि तुम मुझे परेशान दिखाई देते हो भगवान से कुछ मांग रहे थे मुझे ऐसा लगता है कि भगवान तुम्हारी मदद नहीं कर रहे हैं, इसी वजह से तुम परेशान नजर आते हो वह आदमी कहता है कि आप ठीक समझ रहे हैं मैं बहुत परेशान हूं मेरे घर में इतनी सारी समस्याएं हैं कि
मैं उनका समाधान नहीं कर सकता सबसे बड़ी परेशानी मेरी यह है कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है जिससे कि हम अपनी सुविधाओं को खरीद सकें हमारी समस्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है घर में बहुत सारी परेशानियां इसी वजह से आती हैं क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं है
जितना भी मैं पैसा कमाता हूं उतना खाने में ही चला जाता है हमारे पास कुछ भी नहीं बचता है इसलिए मैं भगवान से हमेशा यही कहता रहता हूं कि वह हमें सब कुछ क्यों नहीं देते जिससे कि हमारा घर चल सके हमें बहुत परेशान नजर आते देख इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते उसके बाद वह मंदिर से घर की ओर चला जाता है
भगवान उसकी बात सुनते नहीं :-
आज बहुत परेशान नजर आ रहा था शायद आज बहुत गुस्सा भी आ रहा था लेकिन क्या कर सकते हैं वह जानता है कि समस्या लगातार बढ़ रही है अभी कम नहीं हो रही है मैं भगवान से हर रोज इसी बारे में बात करता है लेकिन भगवान उसकी बात सुनते नहीं वह आदमी अपने मन में बहुत सारी बातों को कहता हुआ जा रहा था उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें तभी उसे एक आदमी मिलता है
वह कहता है कि अगर आपके पास कुछ खाने के लिए है तो मुझे दे दीजिए मुझे बहुत भूख लगी है वह आदमी कहता है कि तुम्हें भी भूख लगी है इस बारे में तुम भगवान से कह सकते हो भगवान से ही तुम्हें सब कुछ मांगना चाहिए, शायद तुम्हारा जीवन सुधार सकते हैं मेरा जीवन तो वह नहीं सुधार सके शायद तुम्हारी वह मदद कर सकते हैं इसलिए भगवान से मांगो वह सब कुछ तुम्हें ही दे सकते हैं क्योंकि मुझे तो ऐसा लगता है कि उन्होंने कुछ ऐसे आदमी अपने प्रिये बनाये हुए है
तुम्हारी मदद कर सके :-
जिनकी वह पूरी तरह से मदद करने के लिए तैयार रहते हैं और कुछ लोगों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं शायद तुम उन्हें पसंद आ जाओ और मैं तुम्हारी मदद कर सके मैं इसमें तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता वह आदमी कहता है कि मुझे ऐसा लगता है कि आप तो मुझसे भी ज्यादा दुखी हैं इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं वह आदमी कहता है कि तुम ठीक समझ रहे हो मैं तुमसे भी ज्यादा परेशान हूं
मेरे घर में बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका मैं समाधान नहीं कर पा रहा हूं और तुम मुझे परेशान कर रहे हो अगर तुम्हें खाना ही चाहिए तो तुम भगवान से मांगो है तुम्हें जरूर खाना देंगे इस तरह की बातें कहता हुआ है आदमी अपने घर की ओर चल दिया और उसे कुछ भी नहीं दे पाया शायद बहुत परेशान नजर आ रहा था वह घर पहुंचा और उसे अब नींद आने लगी थी क्योंकि बहुत परेशान हो गया था
मुझे सपना आया :-
जैसे ही सोया तो उसे एक सपना आया सपने में वह आदमी उससे खाना मांग रहा था वह सपने मुझसे यही बात कह रहा था कि तुम्हें भगवान से मांगना चाहिए मेरे पास कुछ नहीं है वह आदमी सपने से जाग जाता है वह सोचता है कि मुझे यह सपना क्यों आया है कि उस आदमी से मिला था शायद इसी वजह से मुझे सपना आया होगा, वह आदमी अपनी पत्नी से कहता है कि मुझे जो सपना आया था वह बहुत ही अजीब था वह अपनी पत्नी को सब कुछ बता देता है उसकी पत्नी कहती है कि तुम कुछ देर रुको मैं तुम्हें खाना बना कर देती हूं
उसकी पत्नी ने खाना तैयार किया और कहा कि उस आदमी को ढूंढ कर खाना खिलाओ यह तुम्हारे लिए बहुत जरूरी है उस आदमी की तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था लेकिन जैसे पत्नी ने कहा वैसा ही कर रहा था वह उसे ढूंढता हुआ जा रहा था तभी वह आदमी उसी जगह पर मिला जहां पर उसे पहले मिला था और कहने लगा कि मुझे भूख लगी है तो मेरे लिए खाना लेकर आये हो
परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी
पत्नी ने कहा :-
मैं जानता था तुम जरूर आओगे वह आदमी कहने लगा मैं तो लेकर आ गया हूं लेकिन मुझे कुछ भी समझ में नहीं आया शायद मेरी पत्नी कुछ समझ गई है उसने भी मुझे बताना जरूरी नहीं समझा उसके बाद उसने खाना खिलाया और वह आदमी खाना खा कर चला गया वह आदमी घर पर आया और अपनी पत्नी से पूछा कि क्या बात है तभी उसकी पत्नी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि
शायद भगवान तुमसे मिलने आए थे तुम्हारी परेशानियां दूर करने आए थे ऐसी बात सुनकर वह आदमी घबरा जाता है और कहने लगता है कि मैंने तो पता नहीं भगवान से क्या कह दिया और इस बारे में कुछ भी नहीं कर सकता, उसके बाद जब उस आदमी को जिस थैले में भरकर खाना ले गया था जब वापस आया तो अब वह थैला सोने और चांदी से भरा हुआ था भगवान ने अपना आशीर्वाद दे दिया था कि तुम जीवन में इसी वजह से परेशान हो यही चीज मैंने तुम्हें दे दी
कहानी का मोरल :-
जीवन में भगवान को बहुत कुछ कहते हैं मगर कभी सोचते नहीं है इसलिए जो जिसके पास है उसी में खुश रहने की हमें आदत होनी चाहिए, sab kuch mila nahi tha hindi story, सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी