Art story in hindi

Author:

Art story in hindi

एक कलाकार की कहानी, Art story in hindi, यह कहानी हमे मेहनत करना सिखाती है जिससे हम जीवन में आगे बढ़ पाए, समय जरूर लगता है मगर कामयाबी एक दिन जरूर मिलती है, उसकी कलाकारी को देखकर बहुत अच्छा लगता था, वह बहुत ही अच्छी कलाकारी करता था, वह कलाकार बहुत ही अच्छा था उसकी चित्रकारी बहुत अच्छी थी, 

एक कलाकार की कहानी :- Art story in hindi

वह अपने मन से चित्रकारी करता था, जब वह अपनी चित्रकारी करता था तब उसे कुछ और भी नज़र नहीं आता था, अगर उस समय उसके पास कोई आकर भी बैठ जाता तो उसे पता नहीं चलता था, उसकी चित्रकारी बहुत फेमस हो गयी थी, सभी लोग उसे देखने आते थे, मगर इससे उसका घर नहीं चलता था, क्योकि उसे कोई भी इनके बदले अच्छे दाम नहीं देता था

hindi story.jpg
art story in hindi

एक मजदूर की हिंदी कहानी

एक दिन कलाकार की शादी हो जाती है, वह अपनी पत्नी से कहता है की तुम्हे शायद पता नहीं होगा की मेरी आमदनी इतनी नहीं है की हम अपना घर चला पाए तुम्हे बहुत ही मुश्किल में यह जीवन बिताना होगा, जब तक हमे कोई अच्छा रास्ता नहीं मिल जाता है में बहुत कोशिश करता हु की मेरी आमदनी बढ़ जाए मगर मुझे चित्रकारी के अलावा कुछ भी नहीं आता है इसलिए में कोई दूसरा काम भी नहीं कर सकता हु, अगर तुम इस बात से सहमत हो तो तुम मुझे बता सकती हो, अगर नहीं हो तो तुम मुझे यह भी कह सकती हो,

 

में कोई भी बात तुमसे छुपापन नहीं चाहता हु, तुम इस बात को समझ सकती हो, पत्नी कहती है की आपने जो कहा में समझ चुकी हो, और जो आप चाहते है वैसा ही इस घर में होगा, अगर आपकी आमदनी कम है तो हम उसमे ही गुजारा कर लेंगे, अपनी पत्नी की बात सुनकर वह कलाकार खुश तो गया था मगर समस्या वही थी जिसके बारे में बात की थी, उसे दूर करना बहुत जरुरी होगा, इसलिए लिए मेहनत करना भी जरुरी होता है, मगर समझ में नहीं आता है की क्या किया जाए,

भगवान् की भक्ति

कलाकार बहुत नह्नित से चित्रकारी करता था, मगर अच्छे दाम नहीं मिलते थे, वह इसमें कुछ नहीं कर सकता था, एक दिन कलाकार सो रहा था तभी रात में उसने आवाज सुनी थी वह आवाज सुनकर उठ गया था वह उठकर देखने लगा की यह आवाज कहा से आ रही है, उसे कुछ समझ नहीं आया था आवाज एक बार आयी थी फिर बंद हो गयी थी ऐसा कैसे हो सकता था वह यही सोच रहा था तभी उसकी नज़र अपने उस कमरे पर गयी थी जिसमे वह काम करता था रात के समय में वहा कौन हो सकता है,

मेरा फैसला कहानी

कलाकार उस जगह पर गया था तभी वहा से निकलकर कोई भाग रहा था, वह कौन हो सकता था उसका चेहरा साफ़ दिखाई नहीं दिया था क्योकि वहा पर बहुत अँधेरा था, जब वह कलाकार उस कमरे में गया तो देखा की सब सामान तो रखा हुआ है मगर एक तस्वीर वहा से चोरी हो गयी थी, कलाकार अपने मन में हसने लगा की पता नहीं चोर ने यह तस्वीर क्यों चुराई थी इसके दाम भी हमे नहीं मिलते है उसे क्या मिलेगा वह कलाकार वहा से चला गया था और सो गया था जब सुबह हुई तो अपनी पत्नी से कहा की रात के समय में चोर आया था

पुरानी बातों की कहानी

पत्नी ने कहा की अगर घर में चोरी हुई है तो हमे इस बात की खबर राजा को देनी चाहिए जिससे वह अपने सेनापति को बता देंगे और चोर को पकड़ा जा सकेगा, कलाकार ने कहा की जरूरत नहीं है सिर्फ एक तस्वीर की वजह से हम राजा को परेशान नहीं कर सकते है बात वही पर समाप्त हो गयी थी, पत्नी ने कहा की अगर वह चोर फिर से आ गया तो क्या होगा कलाकार ने कहा की एक तस्वीर और ले जाएगा, कुछ नहीं होगा, पत्नी ने कहा की आपको तो चिंता नहीं होती है मगर हमे तो सोचना ही होगा,

समय-समय की हिंदी कहानी

कलाकार कुछ सामान लेने के लिए बाजार की और जाता है वह बाजार में जाता है तो उसी बाजार में एक राजा भी होते है शायद वह बाजार का निरक्षण कर रहे होंगे, कलाकार अपने सामान को खरीदता है और आगे की और बढ़ जाता है वह कुछ और भी सामान लेता है, वह राजा उस बाजार में देखते है की एक दूकान में एक चित्रकारी को देखते है, राजा को वह पसंद आती है राजा पूछते है की इसके दाम क्या है वह दुकानदार उन्हें दाम बताता है, राजा कहते है की ठीक है वह उन्हें दाम देते है,

एक कहानी ऐसी भी

वह चित्रकारी बहुत महंगी होती है, फिर भी राजा उसे लेते है, क्योकि वह उसके दाम जानते है की यह चित्रकारी बहुत ही मेहनत से बनाई है, वह उसकी मेहनत से बहुत खुश थे राजा उस चित्रकारी को लेकर चले जाते है, उधर वह कलाकार अपना सामान लेकर आता है तभी उस राजा को देखता है की वह एक चित्रकारी को लेकर जाते है, वह कलाकार पूछता है की वह चित्रकारी कितने की उन्हें मिली है, एक आदमी बताता है की वह बहुत अच्छे दाम में गयी है कलाकार कहता है की शायद उसकी चित्रकारी भी अच्छे दाम में जाती तो कितना अच्छा होता, मगर ऐसा नहीं होता है वह यह सोचकर चला जाता है,

एक अनोखी कहानी

राजा उस चित्रकारी को देखकर बहुत पसंद करता है राजा उसे देखता है और सभी को दिखाता है, सभी उस चित्रकारी को देखकर खुश होते है, कहते है की यह जिसने भी बनाई है उसने अपनी मेहनत को इसमें दिखाया है, राजा यही सोचता है की यह किसने बनाई होगी, राजा उससे मिलना चाहता है, उसके बाद राजा ने उससे मिलने को कहा था, राजा ने सेनापति को बुलाया और कहा की उस दूकान पर जाओ, जिसने यह तस्वीर बनाई है उसे हमारे सामने लाया जाये,

एक गांव का पेड़ कहानी

सेनापति ने कहा की ठीक है में आपके सामने उसे लाता हु, जब सेनापति दूकान पर गया तो देखा की वह वहा पर काम नहीं करता है बल्कि तस्वीर को लेकर बेचता है दूकान वाले ने कहा की जब वह आदमी आएगा तो में बता दूंगा सेनापति ने कहा की उसे इनाम दिया जाएगा, दूकान वाला बहुत खुश हो गया था, जब वह आदमी उस दूकान पर आया तो दूकान वाले ने बताया की आपको राजा ने बुलाया है वह आदमी सोचने लगा की इनाम भी मिल जाएगा, वह राजा के पास मिलने चला गया था,

हार की जीत की कहानी

जब वह राजा के पास पंहुचा तो राजा ने कहा की तुम्हारी बनाई तस्वीर हमे बहुत अच्छी लगी है, लेकिन जो दाम इस तस्वीर के तुम्हे मिले है वह बहुत कम है, में यही चाहता हु की तुम मेरे राज्य में रहकर ही काम करो और यहां पर तस्वीर बनाओ, यह जानकार वह बहुत ही डर चूका था क्योकि यह वही चोर था, जिसने तस्वीर को चुराया था वह तस्वीर नहीं बना सकता था, वह राजमहल से भाग गया था तभी राज ाको वह आदमी नहीं मिल रहा था राजा को शक हो रहा था तभी राजा ने वह तस्वीर ध्यान से देखी थी, उस पर एक पता पड़ा हुआ था,   

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

राजा ने सेनापति को बुलाया और कहा की इस पते पर जाओ, और देखो की क्या बात है, सेनापति उस पते पर गया तो वहा पर कलाकार बैठा हुआ था वह तसवीर बना रहा था सेनापति ने कहा की तुम कौन हो वह कहने लगा की में कलाकार हु, यही पर तस्वीर बनाता हु, सेनापति ने पूछा की कोई दूसरा आदमी भी काम करता है यहां पर, कलाकार ने कहा की में तो यहां पर अकेला काम करता हु, सेनापति ने कहा की ठीक है आपको राजा ने बुलाया है वह कलाकार राजा के पास चला गया था राजा ने उसे देखा और पूछा की आप बता सकते है की यह तस्वीर किसने बनाई है,

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

जब कलाकार ने देखा की यह तस्वीर तो वही है जो चोरी हो गयी थी,

कलाकार ने बताया की यह तस्वीर तो मेने बनाई है

मगर यह कुछ दिन पहले ही चोरी हो गयी थी,

मगर यह तस्वीर यहां पर कैसे आयी थी,

राजा ने बताया की यह तस्वीर एक दूकान से हमने ली थी,

अब सेनापति कहने लगे की हमे लगता है की

वह आदमी चोर था और दूकान वाले को यह तस्वीर चोरी करके बेच दी थी,

सेनापति ने कहा की वह चोर जल्दी ही पकड़ा जाएगा,

राजा ने कलाकार से कहा की आप हमारे लिए अनेक तस्वीर बना सकते है

जीवन में बदलाव लाये कहानी

हम आपको राजमहल में ही रहने को कहते है 

आपको बहुत सी तस्वीर बनांनी होगी, कलाकार मान जाता है

वह राजा की बहुत सी तस्वीर बनाता है, राजा उसके काम से खुश हो जाते है,

उसे बहुत सारा इनाम भी मिलता है कलाकार की जिंदगी बदल जाती है,

क्योकि इससे कलाकार को बहुत सारा धन भी मिलता है

जिससे उसकी परेशानी दूर हो जाती है,

कलाकार का जीवन बदला जाता है,

उसका सपना पूरा हो जाता है क्योकि उसने जीवन में बहुत अधिक परेशानी का सामना किया था,

आने वाला कल की कहानी

वह घर जाता है, अपनी पत्नी को कहता है की हमारी परेशानी अब दूर होने वाली है हमारी सभी चित्रकारी राजा को बहुत पसंद आ गयी है, अब हमे कोई भी परेशानी परेशान नहीं करेगी, पत्नी ने कहा की यह तो बहुत अच्छी बात है, इससे हमारा जीवन ही बदल जाएगा उसके बाद दोनों ही बहुत खुश हो गए थे, एक कलाकार की कहानी, Art story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

कलाकार का घर हिंदी कहानी :- Art story in hindi

वह कलाकार बहुत अच्छे घर बनाया करता था. मगर वह लकड़ी के घर बनाता था. ऐसा कहा जाता है. की वह कलाकार जो भी घर बनाता था. उसके जैसे घर कोई नहीं बन सकता था. वह बहुत अधिक सुंदर रहते थे. उसके घर देखने में बहुत अच्छे लगते थे. वह कलाकार बहुत मेहनत करता था. उस गांव में एक सेठ रहता था. वह सोच रहा था. उस कलाकार से अपना घर बनवा सकता था. मगर सेठ उसे बहुत कम धन देना चाहता था.

प्रेरक हिंदी कथा

क्योकि वह सेठ सोचता था. उस कलाकार जैसे घर कोई नहीं बना सकता है.

इसलिए वह सेठ उस कलाकार को अपने घर बुलाता है. वह कहता है.

तुम्हे मेरे लिए एक घर बनाना है. वह कलाकार कहता है. आप जैसा घर चाहते है.

वह बन जाएगा. उसके बाद वह सेठ कहता है. तुम घर बनाने के लिए बहुत अधिक धन की मांग करते हो.

इसलिए तुम्हे अधिक धन नहीं मिलने वाला है. वह कलाकार कहता है.

में अधिक धन की मांग नहीं करता हु. में अपनी मेहनत करता हु.

जिसकी जो भी इच्छा होती है. वह मुझे दे सकता है.

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

वह कलाकार समझ गया था. वह सेठ उसे बहुत कम धन देने वाला है. इसलिए वह उस काम में बहुत कम मेहनत करता है. सेठ का घर बन जाता है. सेठ उसे बहुत कम धन देता है. उसे पता है. वह कलाकार को बहुत कम धन देता है. मगर सेठ सोचता है. यह घर कुछ ठीक नहीं है. वह सेठ कलाकार के पास जाता है. उसके बाद वह कहता है. मुझे लगता है. यह घर अच्छा नहीं बन पाया है. वह कलाकार कहता है. जैसा आप चाहते है. वैसा ही बन गया है. आपके मन में मेरे लिए कोई स्थान नहीं है. में बहुत मेहनत करके घर बनाता हु.

बात की गहराई कहानी

Art story in hindi, मगर आपने यह भी नहीं सोचा है. की जब में घर को बनाता हु. उसमे बहुत समय लगता है. कभी कभी ऐसा भी होता है. मेरे पास भोजन नहीं होता है. मगर फिर भी में मेहनत करता हु. यह सुनकर आज सेठ को पता चल गया था. उसे उस कलाकार की सही कीमत देनी चाहिए. उसके बाद वह कलाकार से कहता है. मुझे माफ़ कर सकते हो. क्योकि आज तक मुझे वही लोग मिले है. जोकि हमेशा लालच करते है. मगर अजा मुझे समझ आ गया है. लालच नहीं करना चाहिए.

Read More Hindi Story :-

पुरानी यादें कहानी

पुराने दोस्त की कहानी

जीवन में जिम्मेदारी की कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

कभी घमंड न करे एक कहानी

यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

पौराणिक हिंदी कथा

जिंदगी में बदलाव कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

राजा के नगर की छोटी कहानी