Short stories in hindi
Short stories in hindi, ये बात भी काफी पुरानी है अगर देखा जाए तो दौर भी अस्सी के दसक का था एक काम सुन्दर का था वो था जासूसी, सुन्दर को जासूसी करने में बड़ा मजा आता था और उसे जासूसी नावेल भी पढ़ना अच्छा लगता था
हौसले की तीन नयी हिंदी कहानी :- Short stories in hindi
देर रात तक सुन्दर जासूसी नावेल पढता रहता था, और आगे चल कर वो एक बहुत बड़ा जासूस बनना भी चाहता था, सूंदर के परिवार में में कोई नहीं था बस वो अकेला ही रहता था, रहने का स्थान शेर से कुछ दूरी पर बसा एक गाव था, जहाँ पर सुन्दर रहता था गाव ज्यादा बड़ा नहीं था मान लीजिये लगभग कुछ सो लोगो से भरा गाव था वह,
उसी रस्ते पर जाने का फैसला किया :-
एक दिन सूंदर किसी काम से बाज़ार में कुछ समान खरीदने के लिए गया था और समान खरीदने में सूंदर को काफी देर हो गयी थी सो सूंदर को कोई भी सवारी नहीं मिली, तो उसने सोचा की गाव में जाने के लिए जो कच्चा रास्ता जाता है उसी रस्ते पर ही वो चले तो गाव जल्दी ही पहुच जायेगा, और फिर कोई सावरी भी नहीं दिखाई दे रही तो सूंदर ने उसी रस्ते पर जाने का फैसला किया, हाथ में एक थैला था जिसमे कुछ घर का समान था,
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
रास्ता बड़ा ही सुनसान था चारो तरफ अँधेरा ही अंधेरा था कुछ साफ़ दिखाई नहीं दे रहा था, रास्ता भी ऊबड़खाबड़ था चले में भी परेशानी हो रही थी. जिस रस्ते पर सुंदर चल रहा था वो रस्ते एक जंगल से होकर गुज़रता था, अँधेरा होने पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था पर कुछ हलकी रोशनी उस जंगल में से आ रही थी, गोर से देखने पर वह कुछ लोग बैठे थे और बाते कर रहे थे उनकी बातो से तो ऐसा लग रहा था की वो सब चोर थे और वह पर छिपे हुए थे, सुंदर को बड़ा दर लग रहा था की कही वो उसे पकड़ न ले, और सब समान चीन ले,
दोनों चोरो ने ढूढ़ना शुरू किया :-
थोड़ा आगे चलने पर सुंदर ने देखा की कुछ चोर उसी की और आ रहे है
उसे लगा की कही उन्होंने ने उसे देख तो नहीं लिया है, सुंदर वही कही झाडी में छिप गया,
उनमे से एक चोर बोला की मुझे कुछ ऐसा लग रहा है की यह पर कोई तो है
जो हमे देख रहा था दूसरा बोला नहीं यार मुझे तो ऐसा नहीं लगा
तो पहले चोर ने कहा की मने उसकी एक झलक देखि तो न जाने कहा गया वो,
आओ यही कही होगा ढूंढते है मिल जाएगा, दोनों चोरो ने ढूढ़ना शुरू किया और
अब सुंदर काफी डर चुका था,
चोर कही पकड़ न ले इसलिए सुंदर झड़ी में से निकल कर भागा, और चोरो ने सुंदर को देखा और
वो भी उसी के पीछे भागे, सुंदर अपने जीवन में शायद आज फली बार इतना तेजी से भागा था,
इतना था की अब वो रास्ता भी भूल गया था और चोर अब काफी पीछे रह गए थे,
सुंदर अब सोच रहा था की कही छिप कर ये रात गुज़र जाए तो घर की और चला जाए, और
फिर सुंदर एक पेड़ पर चक्र बेथ गया और सारी रात वही पर बैठा रहा और
फिर सुबह हो गयी, अब रोशनी भी काफी थी अब घर की और चला जा सकता है,
ज़िन्दगी में कभी भी शॉर्टकट का प्रयोग न करे :-
short stories in hindi, आखिर अब सुंदर घर आ चुक था और राहत की सांस ली अब सुंदर ने सोचा की अपनी ज़िन्दगी में कभी भी शॉर्टकट का इस्तमाल नहीं करेगा, और सारी बात अपने एक दोस्त को बताई और फिर सुंदर को बहादुर सुंदर कहा गया क्योकि वह उन चोरो से बचकर आया था, तो दोस्तों अगर आप भी किसी मुसीबत से निकलना चाहते हो तो अपनी ज़िन्दगी में कभी भी शॉर्टकट का प्रयोग न करे और हमेशा हौसला बनाये रखना , जल्दी में कोई भी फैसला न ले.
जीवन में हौसले की बहुत जरूरत है हिंदी कहानी :- famous hindi short stories
हम जीवन में कितने भी परेशान क्यों न हो जाए अगर हमे लगने लगता है की हम हौसला खो रहे है तो भी हमे यह बात याद रखनी होगी की अगर हमारे पास हौसला है तो हम बहुत कुछ कर सकते है यह जीवन मुश्किल से भरा हुआ है यहां पर हर कदम के आगे परेशानी है, इसलिए हमे आगे बढ़ता रहना होगा.
यह कहानी एक लड़के की है जिससे हमे पता चलता है की वह लड़का अपना हौसला बनाये रखा था तभी वह मुश्किल से बाहर आ गया था रेत का तूफ़ान आ गया था, उस तूफ़ान की खबर नहीं थी वह क्यों आ गया था अचानक ही रेत में तूफ़ान आने की वजह से वह उस तूफ़ान के साथ बढ़ने लगता है, उसके पास कुछ भी ऐसा नहीं था जिसके सहारे वह रुक सकता था, जब वह अचानक बहुत बड़े गहरे गड्ढे में गिर गया था
लड़का अपना हौसला नहीं खो रहा था :-
जब वह रेत का तूफ़ान रुक गया था वह देखता है की एक रेत के बने गड्ढे में वह गुर गया है
कोई भी पास में नहीं था वह सोच रहा था की यहां पर में फंस गया हु
मुझे यह लगता है की यहां कोई आता भी नहीं है वह वह उस गड्ढे से बाहर निकलना चाहता है
मगर वह नहीं कर पा रहा था रेत के सहारे वह फिसल रहा था
वह लड़का अपना हौसला नहीं खो रहा था वह बार बार कोशिश कर रहा था
क्योकि वह जानता था अगर उसे बाहर जाना है तो उसे अपनी कोशिश करते रहना होगा,
जब बहुत घंटे बीत गए थे वह उस रेत के गड्ढे से बाहर आ गया था वह समझ चुका था की अगर वह अपना हौसला हार जाता तो वह बाहर नहीं जा सकता था जीवन भी ऐसी तरह का होता है हम एक या दो बार की कोशिश के बाद अगर हौसला छोड़ देते है तो हम अपनी परेशानी को दूर नहीं कर सकते है इसलिए कोशिश करते रहे समस्या अपने आप ही दूर हो सकती है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है शेयर करे,
कक्षा 5 की नयी हिंदी कहानी :- moral stories in hindi for class 5
वह लड़का कक्षा 5 में पढ़ता था मगर वह पढ़ने में बहुत कमजोर था बहुत कम वह याद कर पाता था ऐसा नहीं था की वह पढता नहीं था लेकिन वह पढ़ने में अधिक समय देने के बाद भी कुछ नहीं कर पा रहा था जब भी उसे कक्ष में सुनाने के लिए कहा जाता था वह डरने लगता था जो उसने याद किया था वह भी भूलने लगता था.
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
एक दिन की बात है वह स्कूल से घर आ रहा था वह रास्ते में बैठ जाता है वह कुछ सोचने लगता है वह जीवन में क्या आकर सकता है जबकि उसे तो कुछ भी याद नहीं रहता है वह जो भी याद करता है वह भूल जाता है उसके बाद सभी बच्चे उसका मजाक बनाया करते थे वह घर पहुंच जाता है आज वह बहुत उदास लग रहा था वह घर में किसी से भी बात नहीं करता है क्योकि वह उन बातो को सोच रहा था
सभी बच्चे मेरा मजाक बनाते है :-
उसके पिताजी जब आते है उससे बात करते है कहते है की तुम उदास क्यों हो वह कहता है की मुझे कुछ भी यदा नहीं रहता है यह अच्छी बात नहीं है सभी बच्चे मेरा मजाक बनाते है मुझे यह लगता है की मुझे कभी कुछ भी याद नहीं रहने वाला है, में हर रोज याद करता हु फिर भी ऐसा क्यों है उसके पिताजी समझ जाते है वह घबराता है अगर वह अपने घबराने को दूर करता है तो वह याद कर सकता है
पिताजी उसे समझाते है तुम्हे याद सब कुछ है मगर तुम डर जाते हो जबकि तुम्हे यह डर कुछ नहीं करने देगा इसलिए तुम्हे डरना नहीं है बल्कि उसका सामना करना है क्योकि हमारे अंदर का डर हमे कुछ करने नहीं देगा यही तुम्हारी कमजोरी है तुम्हे डरने की जरूरत नहीं है अगर तुम्हे किसी सवाल का जवाब गलत भी आता है तो क्या हुआ. तुम डर को बाहर कर सकते हो उस दिन से वह लड़का अपनी कक्षा में सब कुछ बताने लगता है
कहानी का मोरल :-
भले ही उसे यह लगता है की यह गलत हो सकता है मगर उससे से तो बहुत बेहतर है अगर तुम कुछ भी ना बताओ, इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए डर को दूर रखकर आगे बढ़ना चाहिए शायद आपकी समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है. अगर आपको यह short stories in hindi पसंद आयी है, शेयर जरूर करे
Read More short stories in hindi :-
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी