एक कहानी महान कौन है, Great man story in hindi

Author:

Great man story in hindi

Great man story in hindi, हमे जीवन में हमारी अच्छाई ही हमे महान बनती है हम जैसा कर्म करते है उसी के अनुसार हमे फल मिलता है, इसलिए यह कहानी हमे यही सिखाती है आपको यह  कहानी महान कौन है पसंद आएगी.

एक कहानी महान कौन है : Great man story in hindi

hindi story.jpg
Great man story in hindi

Great man story in hindi, एक साधु महाराज अपने शिष्यों के साथ एक गांव में पहुंचे, गांव में बाजार लगा हुआ था साधु महाराज ने अपने शिष्य को साथ में रहने को कहा सभी शिष्य साधु महाराज जी के पीछे पीछे चल रहे थे तभी साधु महाराज जी ने एक आदमी को देखा वह आदमी एक पंडित जी जैसा लग रहा था Because वह एक घर में पूजा कर रहा था और पूजा करने के साथ साथ में यह भी देख रहा था कि किस ने कितना दान दिया है

दादा जी की याद एक कहानी

साधु महाराज जी को उसकी ओर देखकर थोड़ी सी हंसी आ गई सभी शिष्यों ने साधु महाराज जी को हंसते हुए देखा but किसी भी शिष्य ने साधु महाराज जी से कुछ भी नहीं पूछा और सभी साधु महाराज जी के पीछे पीछे चलने लगे तभी साधु महाराज जी जैसी आगे पहुंचे तो एक दूसरे साधु महाराज जी माला को जप रहे थे और माला को जपते जपते वह थोड़ी थोड़ी देर में यह भी देख रहे थे कि उन्हें कितना दान मिला है साधु महाराज जी को भी उसे देखकर हंसी आ गए और सभी शिष्य साधु महाराज जी की ओर देखने लगे

सिमित साधन में संतोष कहानी

उसके बाद साधु महाराज जी आगे चल पड़े जैसी साधु महाराज जी आगे आये तो उन्होंने देखा कि एक कबूतर के चोट लगी हुई है जिसके कारण उठ नहीं पा रहा है और उन्होंने देखा कि एक आदमी है उसकी चोट को ठीक करने के लिए औषधि लगा रहा है साधु महाराज जी ने उसे देखा और उनका मन भर आया और सभी शिष्य साधु महाराज जी की ओर देखने लगे, साधु महाराज जी अपनी कुटिया में आ गए थे वह सभी शिष्यों ने साधु महाराज जी से पूछा कि आपने तो कुछ जगह पर हंसी दिखाई दिया और आपने अंत में मन को दुखी पाया ऐसा क्यों हुआ साधु महाराज जी ने कहा की है

बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

दुनिया आडंबरों से भरी हुई है यहां पर सिर्फ ढोंगी दिखाई देता है but सच्चे मन से जो सेवा करता है वही उसका फल प्राप्त कर पाता है इसलिए मेरी नजर में सबसे महान व्यक्ति वह है जो कबूतर की चोट पर औषधि लगा रहा था ना कि दूसरे व्यक्ति जो कि सिर्फ आडंबरों के चक्कर में पड़े रहते हैं उन्हें धन का लालच कहीं भी जाने नहीं देता जिससे वह जीवन में कभी कुछ नहीं कर पाते हैं इसलिए दोस्तों हमें भी अपने मन से ही सब कुछ करना चाहिए और सच्ची सेवा करनी चाहिए तभी उसका फल हमें मिलता है. अगर आपको यह कहानी महान कौन है (Great man story in hindi) पसंद आयी है तो आप इसे पर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.

Read Morr story in hindi :-

Read More-निस्चन ऋषि की कहानी

Read More-क्रोध से दूर रहे कहानी

Read More-दो मूर्खों की कहानी

Read More-बुद्धि की परीक्षा की कहानी

Read More-एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी

Read More-गलतफहमी की कहानी

Read More-अजीब आदमी की कहानी

Read More-जीवन अनमोल है हिंदी कहानी

Read More-नदिया के पार की कहानी

Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी, hindi kahani

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी, stories in hindi

जीवन में जिम्मेदारी की कहानी, story in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.