2 Best Hindi Ki Kahani
2 Best Hindi Ki Kahani, जिंदगी का सार हिंदी कहानी, कैंची और सुई की हिंदी कहानी, वह लड़का हर रोज स्कूल जाया करता था उसके पिताजी एक दर्जी का काम करते थे जब भी वह स्कूल से आया करता था उसे रंगीन रील बहुत अच्छे लगते थे इसलिए वह अपने पापा की दूकान पर चला जाया करता था क्योकि उसे रील से खेलना बहुत अच्छा लगता है उस दिन की बात है जब वह लड़का पाने पिताजी के पास आया तो उसे देखा की उसके पिताजी काम कर रहे है, वह उनसे कहता है की मुझे रील चाहिए
दो सबसे अच्छी हिंदी कहानी, 2 Best Hindi Ki Kahani
2 Best Hindi Ki Kahani, मगर पिताजी कहते है आज सभी रील समाप्त हो गए है मुझे याद नहीं था इसलिए शाम को लेकर जरूर आऊंगा जब लड़के को कोई भी रील नहीं मिला था, वह आराम से बैठ गया था Because उसके पास खेलने के लिए कुछ भी नहीं था मगर वह अपने पिताजी को ध्यान से देखता है वह एक कपडे की सिलाई कर रहे थे Because उन्हें वह कपड़ा जल्दी तैयार करना था उसके बाद वह लड़का देखता है जब भी उसके पिताजी कपड़े को काट देते तो कैंची को पैर के नीचे रख देते, (2 Best Hindi Ki Kahani)
but अपनी सुई को वह टोपी में लगा देते थे यह बात लड़के को समझ नहीं आयी थी, Because वह ऐसा क्यों कर रहे है वह लड़का बहुत परेशान हो गया था उसे कुछ भी समझ नहीं आता है, वह जानना चाहता है की वह ऐसा क्यों कर रहे है, जब बहुत देर तक ऐसा ही चलता रहा तो वह लड़का अपने पिताजी से पूछता है की आप यह क्यों कर रहे हैं, पिताजी कहते है की तुम किस बारे में बात कर रहे हो वह लड़का कहता है की में आपको देख रहा हु की आप कैंची से कपड़ा काट देते है वह कैंची आप पैर के नीचे रख देते है, उसके बाद सुई को टोपी में लगा देते है
यह बात मुझे समझ नहीं आयी है, आज यह प्रश्न सुनकर पिताजी को लग रहा था की उनका बेटा बड़ा हो गया है वह सब कुछ समझ रहा है अब उसे ज्ञान की बातें जरूर पता होनी चाहिए, इसलिए पिताजी कहते है की यह बहुत आसान है तुम आसानी से समझ सकते हो, देखने में यह बात छोटी लगती है but इसका बात का सार बहुत बड़ा है, यह कैंची काटने का काम करती है इसलिए यह पेरो में है जबकि सुई जोड़ने का काम करती है यह मेरी टोपी में है जो जोड़ता है उसकी जगह हमेशा ऊपर रहती है
2 Best Hindi Ki Kahani, hindi story, अब लड़के को यह बात समझ आ गयी थी जो काटने का काम करती है उसकी जगह हमेशा नीचे ही रहनी चाहिए, मगर जो जोड़ता है वह हमेशा ऊपर ही रहता है अगर आपको यह कहानी यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
जिंदगी का सार हिंदी कहानी, 2 Best Hindi Ki Kahani
2 Best Hindi Ki Kahani, साधु महाराज सभी शिष्यों को अपने पास बुलाया जिनका आज यहां पर आखिरी दिन था उन्हें शिक्षा ग्रहण कर ली थी अब वह अपने घर वापस जा सकते थे इसलिए साधु महाराज जी ने सभी शिष्यों को अपने पास बुलाया और कहा कि मैं आपको जीवन का वह ज्ञान देना चाहता हूं जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए, (2 Best Hindi Ki Kahani)
अगर आप वह ज्ञान प्राप्त करते हैं तो इससे आप पर आने वाले जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी साधु महाराज जी की यह बात सुनकर इस बात को जानने के लिए तैयार थे कि साधु महाराज जी ने क्या बताने वाले हैं इसलिए साधु महाराज जी ने कहा कि कुछ समय बाद हम एक सभा का आयोजन करेंगे उस सभा में उन सभी शिष्यों को बुलाया जाएगा जो कि आज से यहां अपने जाने से पहले शिक्षा को ग्रहण कर पाएंगे जिसके बाद वह अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं
साधु महाराज जी ने देखा कि सभी शिष्या आ चुके हैं और अब वह उन्हें ज्ञान देना चाहते हैं साधु महाराज जी ने पूछा कि मैं अपने जीवन में सभी समस्याओं को कैसे सुलझाना होगा और उन्हें हमें भी जानकारी देनी है जिससे कि आने वाले समय में वह सभी के लिए महत्वपूर्ण फैसले देने के लिए हमेशा तैयार रहें महाराज जी ने उन्हें समझाया कि आपको यह करना है जो लोग आपकी बात नहीं सुनते हैं उन्हें कभी भी ऐसी बातें नहीं बतानी चाहिए जिससे कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है
अगर आप ऐसे आदमी के सामने बातें कहते हैं जो कि सुनकर हमेशा दूसरी और देखने लगते हैं वह आपकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे इसलिए उन्हें इस बारे में नहीं बताना चाहिए दूसरी बात साधु महाराज जी ने कही कि आप को उनके सामने कभी भी वह बातें नहीं करनी चाहिए जो कि आपकी बात को सुनकर दूसरों को बताने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं आपको अपनी सभी बातें उन लोगों को बताने चाहिए जो बाते हमेशा अपने पास रखते हैं और उनका समाधान करते हैं
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
2 Best Hindi Ki Kahani, hindi story, यह साधु महाराज जी ने सभी को ज्ञान दिया जिससे कि वह अपने जीवन में सही निर्णय ले पाए हैं और अपने जीवन को अच्छा बना पाए महाराज जी की बाते सुन चुके थे उन्हें अब जीवन में क्या करना है इसलिए हमेशा इस बारे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जीवन में हमेशा उन्हीं से वह बातें कहनी चाहिए जो भरोसे लायक हो आपका भरोसा बनाए रखेंगे भरोसा को बनाए रखेंगे सभी शिष्यों ने साधु महाराज जी की यह बात सुनी उसके बाद वह अपने घर वापस चले गए हमें भी उन्हीं की तरह इन बातों पर हमेशा ही चलना चाहिए हमारा जीवन भी अच्छा बन पाए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More story in hindi :-