पांच मजेदार हिंदी कहानियां, Hindi Story

Hindi Story | Hindi stories

Hindi Story, पांच मजेदार हिंदी कहानियां, यह सभी कहानी आपको बहुत पसंद आएगी, इन कहानी से हमे जीवन में नयी शिक्षा भी प्राप्त होगी, जिससे आपके जीवन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ सकता है,

राजा की बीमारी हिंदी कहानी : Hindi Story

Hindi Story.jpg
Hindi Story

राजा की बिमारी :-

एक दिन राजा अचानक बीमार पड़ गए और उनकी तबीयत बहुत खराब होने लगी महामंत्री ने वैध जी को दिखाया तो वह वैध जी कहने लगे कि राजा को अगर मैं सीधे यह बात कहूंगा तो राजा परेशान हो जाएंगे हो सकता है कि मुझे वह सजा भी सुना दें. मंत्री ने कहा कि क्या बात है तब वह वैध जी ने कहा कि इनकी कोई भी परेशानी है नहीं है but यह बिल्कुल भी काम नहीं करते जिस कारण इनके शरीर में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं Because जब हमारे शरीर से काम नहीं लिया जाता है, तो वह धीरे-धीरे बीमार पड़ने लगता है but यह बात आप राजा को बताएंगे कि उन्हें काम करना चाहिए तो राजा इस बात के लिए नहीं मानेंगे तो भी आपको ही कुछ ऐसी योजना सोच नहीं पड़ेगी जिससे कि राजा की बीमारी ठीक हो सके,  

 

बीमारी का इलाज :-

तब मंत्री को एक उपाय सोचा मंत्री जी राजा के पास गए और कहने लगे महाराज जी आप की बीमारी का इलाज जब हो सकता है, जब आप किसी मेहनती आदमी के कपड़े को पहनेंगे, तब राजा ने कहा कि क्या कपड़े पहनने से मैं ठीक हो जाऊंगा, तब मंत्री ने कहा हां जी बिल्कुल but ऐसा आप करते हैं, तो बिल्कुल ठीक हो जाएंगे, तभी राजा ने आदेश दिया कि सबसे मेहनती आदमी के कपड़े मुझे लाए जाएं काफी ढूंढने पर भी कपड़े नहीं मिल पा रहे थे, तो राजा खुद ही कपड़े ढूंढने के लिए निकल पड़े जब वह निकले थे तो, Read More- जिंदगी का सबक कहानी

 

सुबह से शाम तक खेती :-
एक खेत में काम करता हुआ किसान दिखाई दिया किसान को देखकर समझ गए कि यह सबसे मेहनती आदमी है तो वह किसान के पास गया और कहा कि क्या तुम सबसे मेहनती आदमी हो तभी किसान ने कहा कि हां हुजूर मैं तो सुबह से शाम तक खेती करता हूं और शाम को ही घर जाकर सोता हूं और बड़ी अच्छी नींद मुझे आती है और मैं बहुत खुश रहता हूं, तो महाराज ने पूछा की क्या तुम बीमार पड़ते हो, तो उसने कहा कि हां कभी-कभी पड़ता हूं but हमेशा बीमार नहीं रहता हूं तब राजा ने देखा कि यह तो पसीने में पूरा भीगा हुआ है और इसके ऊपर भी कपड़े नहीं है और इसने तो सिर्फ नीचे एक पैजामा ही पहना हुआ है, Read More- एक मजाक की लघु कहानी

 

कहानी का मोरल :-

Hindi Story, hindi stories, तब राजा को बात समझ में आ गई कि but हम मेहनत करते हैं तो बीमारी हमारे पास भी नहीं आती है but हमारे शरीर चलता रहता है तो हम हमेशा ठीक रहते हैं तब से राजा ने अपने काम से हटकर भी अपने शरीर से बहुत से काम लेने शुरू कर दिया राजा धीरे-धीरे ठीक होने लगा इसलिए दोस्तों हमेशा हमें अपने शरीर से काम लेना चाहिए जितना हम काम लेंगे यह है उतना ही अच्छा और बेहतर चलेगा.

 

राजा और मंत्री की कहानी

एक राज्य में राजा राज करता था राजा बहुत ही अच्छा था और सब की मदद करता था और उसके साथ उसका मंत्री भी था जो कि दोनों आपस में बहुत अच्छे मित्र भी थे राजा और मंत्री दोनों ही अपनी पत्नी से प्रेम करते थे और दोनों ही उनकी बातें मानते थे. एक दिन मंत्री की पत्नी को किसी बात पर बहुत गुस्सा आ गया और वह मंत्री से जिद करने लगी कि अब मैं तुमसे कभी भी बात नहीं करूंगी इस पर मंत्री कहने लगा कि ऐसा मत करो अगर तुम्हारी कोई इच्छा हो तो मुझे बताओ. तो पत्नी ने कहा कि नहीं मेरी सिर्फ एक ही इच्छा है अगर तुम अपने सारे बाल कटवा दो और गंजे हो जाओ और उसके बाद तुम मेरे पैरों में गिरोगे तभी मैं तुम्हें माफ करूंगी नहीं तो नहीं करूंगी मंत्री भी अपनी पत्नी से प्रेम करता था, 

 

राजा की पत्नी :-

तो उसने अपने बाल कटवा लिए और गंजा हो गया और अपनी पत्नी के पैरों में गिर गया इस प्रकार उनकी पत्नी ने उसे क्षमा कर दिया और बातें फिर से शुरू होने लगी कुछ दिनों के बाद राजा की पत्नी भी किसी बात पर बिगड़ गई है और राजा से कहने लगे कि मैं तुमसे कभी नहीं बोलूंगी अगर तुम मेरा यह काम नहीं करोगे तो राजा ने पूछा कि क्या करना होगा मुझे तभी राजा की पत्नी ने कहा कि तुम्हें गधा बनना होगा और अपने गले में रस्सी बांधनी होगी और गधे की तरह ही तुम्हें बोलना होगा और मैं तुम पर सवारी करूंगी, Read More-भविष्य की चिंता की कहानी

 

मंत्री ने जवाब दिया :-

Hindi Story, hindi stories, राजा भी अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था और कहने लगा कि ठीक है मैं तुम्हारे लिए गधा बन जाता हूं उसने अपने गले में रस्सी बांध ली और अपनी पत्नी को पीठ पर बैठाया और घुमाया और फिर अगले दिन मंत्री भी राज दरबार में उपस्थित हुए तो राजा ने पूछा कि तुमने अपने सर के बाल क्यों कटवा दिए हैं तभी मंत्री ने जवाब दिया महाराज मैंने तो सिर्फ बाल कटवाए हैं but कुछ लोग तो अपनी पत्नी के कहने पर गधे भी बन जाते हैं तो जैसे ही बात राजा ने सुनी तो वह चुपचाप बैठ गया और समझ गया कि मंत्री को सारी बात पता है.

 

विश्वास की कहानी

Hindi Story, एक घर में एक बूढ़ा परिवार रहता था दोनों ही अपना जीवन बुढ़ापे से काट रहे थे घर में और कोई भी व्यक्ति नहीं था जो उनके घर के कामों को संभाल सके तो उन्होंने सोचा कि हमें एक नौकर रख लेना चाहिए, जिससे उनके घर के काम आराम से हो सके बूढ़ा व्यक्ति थोड़ा-सा शक्की था अब उसे विश्वास नहीं हो रहा था कि हम ऐसे कैसे व्यक्ति को रख सकते हैं जो हमारा नुकसान ना करें बहुत ढूंढने पर भी उन्हें ऐसा आदमी नहीं मिला.

 

20 का नोट :-
फिर उन्हें एक लड़का मिला जिस को उन्होंने नौकरी पर रख लिया लड़का हर रोज सुबह से लेकर शाम तक काम करता और चला जाता है लेकिन उस बूढ़े आदमी को उस पर थोड़ा सा शक हो रहा था कि कहीं हमें नुकसान न पहुंचाए तो उसे पता करने के लिए उसने 2 का सिक्का फर्श पर गिरा दिया और जैसे सिक्का गिरा तो सिक्के की आवाज सुनकर लड़के ने देखाकि बूढ़े व्यक्ति की जेब से सिक्का गिर गया है, Read More- एक दिन की मेहनत कहानी

 

फिर वह लड़का सिक्का उठाकर अपने बूढ़े आदमी को दिया कहा कि बाबा जी लो आप का सिक्का गिर गया था, बाबा सोचने लगा कि यह तो शायद इमानदार है, but उसे तब भी यकीन नहीं हो रहा था तो एक दिन उसने अपनी जेब से 20 का नोट निकाला और फर्श पर गिरा दिया और जैसे ही वह फर्श पर गिरा तो उस लड़के ने देखा कि इस बार बूढ़े आदमी ने जानबूझकर फर्श पर 20 का नोट गिराया है अब लड़के को बहुत गुस्सा आ रहा था

 

ईमानदार लड़का :-
उसने कहा कि अब मैं आपके यहां पर नौकरी नहीं कर सकता हूं आप बार बार ऐसा कर रहे हैं और मुझे देख रहे हैं कि मैं यह पैसे अपने पास रखूंगा या नहीं और मैं इस घर में काम बिल्कुल नहीं कर सकता जहां पर विश्वास नाम की चीज रखी हुई है फिर वह लड़का वहां से नौकरी छोड़ कर अपने घर चला गया और इस प्रकार वह बूढा आदमी देखता ही रह गया कि मैंने उस पर शक किया जबकि वह एक ईमानदार लड़का था.

 

विश्वास करने योग्य :-

हम सभी जानते है की विश्वास पर सब कुछ रखा हुआ है, अगर हम किसी पर विश्वास नहीं करते है, तो हमारे अंदर हमेशा यही डर लगा रहता है की कही वह हमे देखा न दे जाए Because ऐसा करने पर हम किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते है, हमे उसे एक बार मौका देना चाहिए जिससे पता चल पाए की वह विश्वास करने योग्य है, भी या नहीं अगर हम बार बारे ऐसा करते है तो यह गलत नतीजे की और ले जाता है, इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए मजेदार कहानियां, (Hindi story), (Hindi stories), (story in hindi) अगर आपको यह तीनो कहानी पसंद आयी है तो आप इन्हे शेयर कर सकते और कमेंट करके हमे भी बता सकते है, 

 

मीठी यादें हिंदी कहानी

मुझे आज भी उसकी याद आती है हम कितनी भी यद् को दूर कर दे but वह फिर से वही पर ही आ जाती है आज भी याद है की जब वह बहुत छोटा था तब भी वह बोलने की कोशिश करता था अभी बहुत छोटा था बोल नहीं पाता था but हमे लगता था की यह बहुत समय बाद ही बोल पायेगा but एक दिन वह बोलने लगा था उसकी बोलने की इच्छा हो रही थी वह बोल रहा था उसकी यह बातें मुझे पसंद थी,

 

वह धीरे धीरे बढ़ रहा था अब वह बड़ा अहोने लगा था सभी की बाते सुनता था उन्ही बातो को वह फिर से कहता था हमे बहुत अच्छा लगता था हमे यही लगता था की वह हमेशा ही सभी की बातो की नकल करता रहेगा उसकी बाते याद करके बहुत अच्छा लगता है हमे तो यही लगता था की हमारा बेटा जा बड़ा होगा तो हमे बहुत अच्छा लगेगा Because वह बहुत अच्छा है, Read More- मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

 

जीवन में सिर्फ याद :-

उसकी बाते भी अच्छी है but जब वह बड़ा हो गया तो बहुत सी बातें बदल गयी थी विचार बदल गया था, अब ऐसा ही लगता है की जब वह छोटा था तभी बहुत अच्छा था Because अब उसकी यादें ही हमारे पास है उन यादो से लगता है की जीवन में सिर्फयाद ही है जिनके सहारे हम जीवन जी सकते है जो हम सोचते है वैसा नहीं होता है हमारी सोच से सब कुछ अलग होता है अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो हमे जरूर बताये.

 

फल का लालच हिंदी कहानी

वह आदमी फल बेचने आया करता था but वह इस बात को जानता था की अगर वह फल में लालच नहीं करेगा तो उसे अधिक धन नहीं मिलेगा, इसलिए वह फल में धन का लालच करने लगता है, एक आदमी उससे फल लेने आता है, वह उस आदमी को देखता है और बहुत कम फल को तोलता है, वह आदमी ध्यान नहीं देता है. इस तरह उसका लालच कामयाब हो जाता है, वह आगे बढ़ता है, उसे ऐसा लगता है की आगे उसे बहुत अधिक धन मिल सकता है,

 

मुझे फल चाहिए :-
वह दूसरे आदमी के पास फल बेचने जाता है वह देखता है की आदमी कब दूसरी और देखे और वह अपना काम कर दे, जैसे ही आदमी ने दूसरी और देखा उसने फल को कम तोल दिया था दूर बैठा हुआ लड़का यह सब कुछ देख लेता है वह उसके पास आता है और कहता है की मुझे फल चाहिए, वह आदमी कहता है की कितने फल चाहिए वह लड़का कहता है की बहुत अधिक चाहिए फल बेचने वाले को लगता है की आज इससे अधिक धन लिया जा सकता है but वह नहीं जानता था की आज कुछ भी ऐसा नहीं होगा, Read More- दो छोटी मगर अच्छी कहानी

 

फल वाला :-

वह फल वाला देखता है की कब इसका ध्यान दूसरी और जायेगा लड़का अपना ध्यान फल की और रखता है वह कहता है की तुम तो बहुत ही सुस्त लगते हो, कुछ फल तोतले में इतनी देरी कर रहे हो, वह फल वाला सोचता है की यह तो मुझे कुछ भी करने नहीं दे रहा है, तभी एक आदमी भी आ जाता है वह भी उससे फल लेता है फल वाला कहता है की आपको क्या क्या चाहिए वह आदमी कहता है की मुझे कुछ फल चाहिए, वह दूसरी और देखता है फल वाला कम फल तोल देता है, Read More- जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

 

फल वाले का लालच :-

Hindi Story, Hindi stories, Story in hindi, वह लड़का कहता है की आपके फल बहुत कम तोले गए है वह आदमी फिर से तोलता है तो देखा की यह तो फल वाला लालच कर रहा है वह लड़का कहता है की यह पीछे भी कुछ लोगो के साथ ऐसा ही कर रहा था अब वह आदमी कहता है की तुम्हे यह सब करने की जरूरत नहीं है but तुम्हर लालच ही तुम्हे गलत रस्ते पर ले जा रहा है वह उससे फल नहीं लेते है but फल वाला समझ जाता है की उसे ऐसा नहीं करना चाहिए, जीवन में ऐसा कोई भी काम न करे जिससे दुसरो को परेशानी हो,

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

Read More-गली नंबर तीन की कहानी

सुनना जरुरी है कहानी