विचित्र हिंदी कहानियां, vichitra hindi kahaniya

Author:

Vichitra hindi kahaniya | Hindi story

विचित्र हिंदी कहानियां, vichitra hindi kahaniya आपको पसंद आएगी यह अद्भुत कहानी यह कहानी का पहला भाग है इसे अपधकर आपको कुछ अद्भुत होने वाली घटना के बारे में पता चलता है.

विचित्र हिंदी कहानियां : vichitra hindi kahaniya

hindi kahaniya.jpg
vichitra hindi kahaniya

vichitra hindi kahaniya, बहुत पुरानी बात है रेगिस्तान की चलती हवाओं के बीच कुछ आदमी चले जा रहे थे उसी रास्ते से थोड़ी दूरी पर दो आदमी भी चले हुए जा रहे थे लेकिन उन्हें प्यास लगने के कारण आगे बढ़ने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत महसूस हो रही थी तभी उन दोनों आदमियों की नजर उन लोगों पर गई जो कि बहुत सारे एक ही दिशा में चले हुए जा रहे थे

 

उन्हें लगा कि यह हमारी मदद कर सकते हैं इसलिए वह दोनों आदमी उनके पास पहुंच गए जब वह दोनों आदमी उनके पास पहुंचे तो उनसे कहने लगे कि क्या आपके पास थोड़ा पानी है बहुत प्यास लग रही है उन लोगों ने उन्हें पानी पिलाया और पूछा कि आप दोनों यहां पर कैसे और कहां जा रहे हो तभी उन दोनों आदमी ने बताया कि यह बहुत ही लंबी कहानी है हम अपने घर से कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में निकले थे हम दोनों को यह मालूम था कि यह सफर बहुत ही लंबा होगा इसलिए हम दोनों साथ में ही घर से निकल गए थे

सुखमय जीवन की कहानी

हमें काम की तलाश थी कोई भी काम हमें आसानी से नहीं मिल रहा था इसलिए हम दूसरे नगर की ओर जा रहे थे जब हम दूसरे नगर की ओर पहुंचे तो हमें कुछ आदमी वहां पर मिले और हमें वह अच्छे आदमी नजर आ रहे थे लेकिन उनकी बातों से हमें कुछ देर बाद ही मालूम पड़ गया कि यह हमें लूटने वाले हैं और उन्होंने हम पर हमला कर दिया और हमारा सारा सामान लूटकर अपने पास रख लिया उन के काम से हमें बहुत ही परेशानी हुई थी और किसी तरह हम वहां से भाग निकले

 

अब हमारे पास कुछ भी नहीं है और हम बिना ही कुछ खाए चले जा रहे थे तभी आप लोग हमें यहां पर दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि हम आपकी मदद जरूर करेंगे क्योंकि आप को काफी परेशानियां हुई है अगर आप चाहते हैं तो हम आपके स्थान पर सुरक्षित पहुंचा देंगे इस तरह बातें करते हुए रहे हैं दोनों आदमी आराम से चले वह जा रहे थे रात का समय था और रात को ठंड लगने के कारण वह सभी लोग एक स्थान पर पहुंचे जहां पर वह रात रुकने के लिए सोच रहे थे तभी उनकी नजर एक सामने वाली गुफा पर पड़ी जहां पर रोशनी दिखाई दे रही थी वह सभी लोग सोचने लगे कि वहां पर कुछ हो सकता है लेकिन वहां पर जाना ठीक नहीं था क्योंकि कोई भी नहीं जानता कि वहां क्या हो सकता है

जादू का भ्रम कहानी

वे दोनों आदमी बोले कि आपने हमारी बहुत मदद की है इसलिए हम भी आपकी मदद करना चाहते हैं अगर आप चाहते हैं कि वहां पर पता करे कि कौन लोग हैं तो हम दोनों जा कर यह है पता कर सकते हैं उनमें से कुछ लोग यह कहने लगे कि वहां पर जाना ठीक नहीं है हो सकता है वहां पर अच्छे लोग ना हो और वह हमसे कुछ सामान चोरी करके ले जाए इसलिए हमें यहीं पर ही रहना चाहिए लेकिन एक आदमी उनमें से बोला कि अगर उन्हें इस बात की खबर हो गई तो यहां पर आ सकते हैं यहां पर रुकना भी ठीक नहीं है

 

लेकिन वह दोनों आदमी बोले कि यह भी हो सकता है कि वहां पर अच्छे लोग हैं इसलिए हमें पहले ही कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए बल्कि सोच समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए अगर उस जगह पर रोशनी है तो हमें वहां पर जाकर देखना चाहिए कि वहां पर कौन लोग ठहरे हुए हैं फिर वह दोनों आदमी उस गुफा की ओर आगे बढ़ने लगे और धीरे-धीरे वहां पर जाकर देखा की वहां पर तो कोई भी नहीं है पर रोशनी कहां से आ रही है यह देखने के लिए वह दोनों आदमी को अंदर चले गए यह दोनों आदमी अंदर गुफा में पहुंचे तो रोशनी कहां से आ रही थी यह जानने के लिए गुफा के और अंदर चले जा रहे थे

अद्भुत पेड़ की हिंदी कहानी

लेकिन उन्हें कोई भी नजर नहीं आ रहा था तभी उन्हें दिखाई दिया कि गुफा में से कुछ सीढ़ियां नीचे की ओर जाते हुए नजर आ रही हैं इसका मतलब यह हो सकता है कि यह सीढ़ियां नीचे जा रही है और नीचे ही कुछ लोग हैं जिनकी वजह से यह रोशनी बन रही है वह दोनों आदमी सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरने लगे  नीचे जाकर देखा तो वहां पर भी कोई नहीं था और चारों और मशाले जल रही थी यह मशाले किसने जलाई है इस बात का भी नहीं पता नहीं था क्योंकि कोई भी नजर नहीं आ रहा था

 

उस गुफा में से एक छोटा सा रास्ता और नीचे जाता हुआ नजर आ रहा था उनमें से एक आदमी ने मशाल उठाई हो नीचे की ओर जाने की तैयारी की जब वह दोनों नीचे की ओर गए तो एक रास्ता बाहर की और जाता हुआ नजर आया इसका मतलब यह गुफा वहां रेगिस्तान से शुरू होकर जंगल में खुलती है और वह जंगल में पहुंच गए उनमें से एक आदमी बोल रहा है कि हमें उन लोगों को भी बताना चाहिए मैं ऊपर जाकर उन्हें बताता हूं कि यह रास्ता यहां पर खुलता है अगर वह यहां पर आना चाहते हैं तो आ सकते हैं.

एक राजा की हिंदी कहानी

वह उन्हें बताने के लिए ऊपर गया था मगर वह ऊपर जाकर देखता है की फिर से वह जंगल में ही पहुंच जाता है और उसका दोस्त पूछता है की उन लोगो को तुम बता आये मगर उसकी कुछ भी समझ नहीं आता है की यह क्या हो रहा है, वह कहता है की में ऊपर गया था मगर फिर से यही पहुंच गया हु, ऐसा कैसे हो सकता है, दोनों अब सोच में पड़ गए थे और वह यही सोच रहे थे की हम यहां पर क्यों आये, और वह सभी लोग कहा है,  कहानी के अगले भाग में हम पढ़ेंगे की क्या हुआ था, अगर आपको यह (vichitra hindi kahaniya) विचित्र हिंदी कहानियां, पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-पुराने दोस्त की कहानी

Read More-राजा की समस्या हिंदी कहानी

Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी

Read More-राजकुमार की कहानी

Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

4 thoughts on “विचित्र हिंदी कहानियां, vichitra hindi kahaniya”

  1. arjun kapoor says:

    part 2 kaha par hai g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.