टाइफाइड के लक्षण और इलाज, typhoid in hindi

Author:

Typhoid in hindi

typhoid in hindi, typhoid fever in hindi, आज हम जानेंगे कि टाइफाइड का इलाज कैसे किया जाए और टाइफाइड के कौन से लक्षण हैं जिनको पहचान कर आप जान सकते हैं कि आपको टाइफाइड हुआ है या नहीं.

टाइफाइड के लक्षण और इलाज : Typhoid in hindi

typhoid.jpg
typhoid in hindi

टाइफाइड जब होता है जब लीवर में कोई परेशानी आने लगती है और इससे टाइफाइड होने की वजह से शरीर में बुखार बनने लगता है और सारे शरीर में काफी दर्द भी होता है. जबकि यह  बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है यह हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है टाइफाइड की बीमारी में रोगी को लगातार बुखार बना रहता है और इससे बहुत ज्यादा परेशानी भी होती है

हम यहां पर कुछ ऐसे टाइफाइड के लक्षण “typhoid ke lakshan” बताने जा रहे हैं जिनको आप पहचान सकते हैं टाइफाइड के लक्षण में निम्न प्रकार से हम जान सकते हैं

1-बुखार का अचानक आ जाना,

2-तनाव होना

3-उल्टी होना है

4-शरीर में कमजोरी आना

5-कब्ज होना

6-पसीना आना ठंड लगना

7-पेचिश हो जाना

8-शरीर में सुस्ती आ जाना

9-सर दर्द होना

10-पेट में दर्द होना

आदि अगर यह कारण होते हैं तो इससे आपके शरीर में टाइफाइड होने के काफी चांसेस बने रहते हैं तो इसका सही तरीका यही है कि आप जांच करवाएं और जाने कि वाकई में ही टाइफाइड हुआ है या नहीं टाइफाइड बुखार का पता ऊपर बताएंगे लक्षणों से आपको मिल जाता है

फटी एड़िया

टाइफाइड बुखार “typhoid fever in hindi” किस कारण होता है यह जब होता है जब लीवर को नुकसान पहुंचता है तो टाइफाइड बुखार होने लगता है इसके बहुत से कारण हो सकते हैं गंदे पानी को पीना या गंदे पानी से नहाना या गंदे फल और सब्जियों का सेवन करना या ऐसे व्यक्ति के पास ज्यादा वक्त बिताना जिस व्यक्ति को टाइफाइड पहले से ही हुआ है

 

टाइफाइड का इलाज या टाइफाइड ट्रीटमेंट में हम जानेंगे कि आप इसका इलाज कैसे कर सकते हैं

तुलसी को लेने से भी टाइफाइड के बुखार में काफी लाभ होता है थोड़ी सी तुलसी के पत्ते और काली मिर्च मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और इस पेस्ट को हल्के गुनगुने पानी के साथ लें इससे आपको टाइफाइड बुखार में काफी आराम मिलेगा

चेहरे से तिल कैसे हटाये

जिस व्यक्ति को टाइफाइड होता है वह व्यक्ति गाजर का रस या गाजर को कच्चा भी खा सकता है दोनों ही प्रकार से उस मरीज के लिए लाभदायक होता है

 

जिस व्यक्ति को टाइफाइड होता है वह व्यक्ति लहसुन को थोड़ा सा भून कर उसका सेवन करने से भी काफी आराम मिलता है

बालतोड़ का इलाज

जिस व्यक्ति को टाइफाइड होता है वह अदरक का रस निकालकर सेब के रस में मिलाकर सेवन करने से काफी आराम मिलता है

 

जिस व्यक्ति को टाइफाइड हुआ है उसे थोड़ा सा शहद हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर देना चाहिए इससे भी उसको काफी आराम लगता है

कलाई में दर्द होना

 टाइफाइड वाले व्यक्ति को पुदीना देना भी बहुत ही अच्छा होता है थोड़ा सा पुदीना का रस और अदरक का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसे गुनगुने पानी से लें इससे भी काफी फायदा होता है

 

जिस व्यक्ति को टाइफाइड होता है उसे हमेशा पानी हमेशा उबाल कर देना चाहिए क्योंकि इससे काफी कीटाणु पेट के मर जाते हैं और शरीर को बहुत सारे अच्छे पोषक पदार्थ भी मिलते हैं और टाइफाइड वाले व्यक्ति को काफी आराम भी करना चाहिए वह जितना आराम करेगा उतना उसके लिए बहुत अच्छा होगा

पैर की मोच का इलाज

टाइफाइड वाले व्यक्ति को अगर प्याज का रस थोड़ी थोड़ी देर बाद दिया जाता है तो इससे भी बुखार में काफी आराम मिलता है जिस व्यक्ति को टाइफाइड होता है उसे हल्का खाना ही दिया जाना चाहिए और उसे कुछ फलों में जैसे पपीता फल और दाल खिचड़ी आदि देना बहुत ही लाभदायक होता है

 

टाइफाइड वाले व्यक्ति को कुछ घरेलू सावधानियां बरतनी चाहिए

टाइफाइड वाले व्यक्ति को पानी हमेशा उबाल कर पीना चाहिए और अपने हाथों को साबुन से हमेशा धोने चाहिए और जितना हो सके यहां पौष्टिक ही खाना खाइए और ताजा खाना खाना चाहिए बासी खाना बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए

 

typhoid in hindi, typhoid fever in hindi, typhoid treatment in hindi, typhoid ka ilaj in hindi, typhoid ke lakshan, टाइफाइड के मरीज वाले व्यक्ति को समय समय पर अपने खून की जांच करानी चाहिए और टाइफाइड के बुखार में जो बैक्टीरिया होते हैं उनकी भी जांच समय-समय पर कराने चाहिए और अपने मल की भी जांच करानी चाहिए.

इन्हे भी जानें:-

Read More-दमा का इलाज करे

Read More-शरीर की कमजोरी

Read More-दमा का इलाज करे

Read More-स्वाइन फ्लू का इलाज

Read More-बवासीर के घरेलु उपाय

Read More-हाइट कैसे बढ़ाये

Read More-डेंगू के लक्षण

Read More-सर दर्द का इलाज

Read More-खांसी का इलाज

One thought on “टाइफाइड के लक्षण और इलाज, typhoid in hindi”

  1. Sir mujhe 2 hFte pehle report me typhaid aaya tha medicine v le RHA hu par typhaid kam hone ki bjay aur jyada bukhar aur sirdard mehsoos hota h har waqt me kya karu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.