राजा की बीमारी की दो हिंदी कहानी, some stories in hindi

Author:

Some stories in hindi 

some stories in hindi, राजा की बीमारी की दो हिंदी कहानी, एक दिन राजा अचानक बीमार पड़ गए और उनकी तबीयत बहुत खराब होने लगी महामंत्री ने वैध जी को दिखाया तो वह वैध जी कहने लगे कि राजा को अगर मैं सीधे यह बात कहूंगा तो “राजा” परेशान हो जाएंगे हो सकता है कि मुझे वह सजा भी सुना दें.

राजा की बीमारी की दो हिंदी कहानी :- some stories in hindi

some stories in hindi
some stories in hindi

मंत्री ने कहा कि क्या बात है तब वह वैध जी ने कहा कि इनकी कोई भी परेशानी है नहीं है लेकिन यह बिल्कुल भी काम नहीं करते जिस कारण इनके शरीर में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं क्योंकि जब हमारे शरीर से काम नहीं लिया जाता है, तो वह धीरे-धीरे बीमार पड़ने लगता है अगर यह बात आप “राजा” को बताएंगे कि उन्हें काम करना चाहिए तो “राजा” इस बात के लिए नहीं मानेंगे तो भी आपको ही कुछ ऐसी योजना सोच नहीं पड़ेगी जिससे कि “राजा” की बीमारी ठीक हो सके

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

तब मंत्री को एक उपाय सोचा मंत्री जी राजा के पास गए और कहने लगे महाराज जी आप की बीमारी का इलाज जब हो सकता है  जब आप किसी मेहनती आदमी के कपड़े को पहनेंगे तब “राजा” ने कहा कि क्या कपड़े पहनने से मैं ठीक हो जाऊंगा तब मंत्री ने कहा हां जी बिल्कुल अगर ऐसा आप करते हैं, तो बिल्कुल ठीक हो जाएंगे तभी “राजा” ने आदेश दिया कि सबसे मेहनती आदमी के कपड़े मुझे लाए जाएं काफी ढूंढने पर भी कपड़े नहीं मिल पा रहे थे तो “राजा” खुद ही कपड़े ढूंढने के लिए निकल पड़े जब वह निकले थे तो

 

एक खेत में काम करता हुआ किसान दिखाई दिया किसान को देखकर समझ गए कि यह सबसे मेहनती आदमी है तो वह किसान के पास गया और कहा कि क्या तुम सबसे मेहनती आदमी हो तभी किसान ने कहा कि हां हुजूर मैं तो सुबह से शाम तक खेती करता हूं और शाम को ही घर जाकर सोता हूं और बड़ी अच्छी नींद मुझे आती है और मैं बहुत खुश रहता हूं तो महाराज ने पूछा की क्या तुम बीमार पड़ते हो तो उसने कहा कि हां कभी-कभी पड़ता हूं  लेकिन हमेशा बीमार नहीं रहता हूं तब “राजा” ने देखा कि यह तो पसीने में पूरा भीगा हुआ है और इसके ऊपर भी कपड़े नहीं है और इसने तो सिर्फ नीचे एक पैजामा ही पहना हुआ है

दो शेर की नयी कहानी

some stories in hindi, तब “राजा” को बात समझ में आ गई कि अगर हम मेहनत करते हैं तो बीमारी हमारे पास भी नहीं आती है अगर हमारे शरीर चलता रहता है तो हम हमेशा ठीक रहते हैं तब से राजा ने अपने काम से हटकर भी अपने शरीर से बहुत से काम लेने शुरू कर दिया “राजा” धीरे-धीरे ठीक होने लगा इसलिए दोस्तों हमेशा हमें अपने शरीर से काम लेना चाहिए जितना हम काम लेंगे यह है उतना ही अच्छा और बेहतर चलेगा.

 

राजा की बेटी हिंदी कहानी :- some stories in hindi

“राजा” युद्ध से वापिस आते है मगर वह अब ठीक नहीं है, क्योकि उन्हें युद्ध में काफी चोट आयी थी, जिसके कारण अब वह अधिक काम नहीं कर सकते थे, “राजा” के पास कोई लड़का नहीं था, उनकी एक बेटी थी, वह उसे अपना राज्य देना चाहते थे मगर वह यह सब आसानी से संभाल पाएगी, इस बात को लेकर राजा हमेशा परेशान रहते थे वह एक दिन अपनी बेटी को बुलाते है, उससे कहते है की मेरी तबियत अब अच्छी नहीं रहती है,

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

इसलिए में अपना राज्य तुम्हे देना चाहता हु, मगर तुम यह काम आसानी से कर सकती हो, इस बात की परेशानी मुझे हो रही है, “राजा” की बेटी कहती है, आप चिंता न करे, में आसानी से कर सकती हु, उस रात की बात है, “राजा” के कमरे में एक चोर आता है वह “राजा” की वस्तु चुराने आया था “राजा” सो रहे थे मगर उस दिन “राजा” की बेटी ने जब से यह बात सुनी थी, उन्हें नींद नहीं आ रही थी, वह देखती है, राजा के कमरे में चोरी कर रहा है, वह चोर के पास जाती है, मगर चोर खिड़की से बाहर चला जाता है, शायद यह ठीक होगा,

बीरबल और नगर की कहानी

वह “राजा” की बेटी उसके पीछे जाती है, जब सैनिक इस बात को नहीं जानते थे की महल में चोर आया है वह सैनिक भी उनके साथ में जाते है, चोर पकड़ा जाता है, “राजा” को जब यह पता चाल तो वह बहुत खुश हो गए थे क्योकि आज उनकी बेटी ने चोर पकड़ा था वह चोर जिसे किसी ने भी देखा नहीं था, उसकी बेटी ने पकड़ लिया है, “राजा” को अब बहुत अच्छा लग रहा था अब वह अपनी बेटी को राज्य दे सकते है, अगले दिन वह अपनी बेटी को बुलाते है,

आठ सबसे अच्छी कहानी

“राजा” की बेटी आती है, “राजा” कहते है, मुझे यकीन आ गया है, तुम राज्य को संभाल सकती हो, तुम्हारे अंदर बहुत से गुण है, “राजा” की बेटी कहती है, आप चिंता न करे, में सब कुछ देख सकती हु, कभी कभी हमे लगता है, की हम कुछ नहीं कर सकते है, क्योकि हमे यकीन नहीं होता है, मगर दूसरे लोग इस बात को समझ गए थे, हमे अपने बारे में पता होना चाहिए, जब तक हम अपने बारे में नहीं जानते है, तब तक हम कुछ नहीं कर सकते है, इसलिए अपने आप को जरूर पहचाने, some stories in hindi आपको पसंद आयी है, तो शेयर करे 

Read More Hindi Story :-

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

One thought on “राजा की बीमारी की दो हिंदी कहानी, some stories in hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.